Whatsapp Shayari: आज के डिजिटल युग में व्हाट्सएप एक लोकप्रिय माध्यम बन गया है जिसके ज़रिए हम अपने प्रियजनों और दोस्तों से जुड़े रहते हैं। व्हाट्सएप पर हम एक-दूसरे को संदेश, तस्वीरें, वीडियो और शायरियाँ भेजकर अपने दिल की बात कहते हैं।
शायरी भेजना व्हाट्सएप का एक लोकप्रिय काम है। दोस्ती, प्यार, दर्द, खुशियों या किसी ख़ास मौके जैसे जन्मदिन, नया साल आदि पर शायरियाँ भेजी जाती हैं। छोटी सी शायरी किसी का दिल जीत सकती है।
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !
अच्छी किताबें और अच्छे लोग
तुरन्त समझ नही आते उन्हें पढ़ना पड़ता है!
अपनी कलम से दिल से दिल की बात करते हो,
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते की हमसे प्यार करते हो !
अपने आप को खर्च करना पड़ता है,
पैसा कमाने के लिए !
अब टेक्नोलॉजी वाला प्यार होने लगा है,
अब महबूब का व्हाट्सऐप पर इन्तजार होने लगा है!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !
आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब
तक रुलाएगा !
आप अपने मन पर धूल पड़ने देंगे,
फिर जिंदगी तो मैली हो ही जाएगी !
आप की मंज़िल हूँ मैं मेरी मंज़िल आप हैं
क्यूँ मैं तूफ़ान से डरूँ मेरे साहिल आप हैं !
आपकी नादानियाँ बयां कर रही हैं,
की आप इश्क में हैं !
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है !
इश्क़ की गहराईयों में खूबसूरत क्या है
मै हूँ तुम हो किसी और की ज़रूरत क्या है !
इस साल खुद को एक गिफ्ट देना,
जिसे आपकी परवाह नहीं उसे छोड़ देना !
उनकी जब मर्जी होती है वो हमसे बात करते है !!
हमारा पागलपन तो देखिये,
हम पूरा दिन उनकी मर्जी का इंतेजार करते है !!
उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा फिरआप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे !
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !
एक बस थोड़ी सी बुराई है मुझमे
की सभी को बहुत जल्द ही अपना समझ लेती हूं !
ऑनलाइन होकर वो रिप्लाई नही करती है,
जालिम हसीनों की अदाएं बड़ी तड़पाती है !
किसी के पैरो में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !
खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !
गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया !
घायल तो यहाँ हर परिंदा है
मगर जो फिर से उड़ सके वही आज ज़िंदा है !
चंद खुशियाँ ही बची थी,
मेरे हाथो की लकीरो में..!! वो भी तेरे आंसु पोछते हुए, मिट गई..
चेहरे की उदासी उनकी
खामोश चाहत का इजहार करता है
लब उनके खामोश सही
मगर उनकी नजरो बेक़रार करती है !
छुपे छुपे से रहते हैं सरेआम नहीं हुआ करते
कुछ रिश्ते बस एहसास होते हैं उनके नाम नहीं हुआ करते!
जब तुम पास होती हो तब,
दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए !
जरा खुद ही सोचना क्या गुज़रेगी उस दिन तुम पर
जब तू चाहेगी मुझे मेरी तरह और मैं छोड दूँगा तुझे तेरी तरह !
जरुरी नही हर रिश्ता बेवफाई से ही खत्म हो,
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी खत्म करने पड़ते है.
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती हैं !
जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हँसता है !
जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक किसी वेश्या के होते !
जीवन में एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो आपको सुबह उठने पे मजबूर कर दे !
जो मेहनत पर भरोसा करते है,
वो किस्मत की बात नहीं किया करते है !
टूट कर चाहा था तुम्हे और तोड़
कर रख दिया तुमने मुझे.
तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता !
तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक्त ने,
कभी खुद से भी तो सवाल कर क्या तू वही है !
तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर
मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँ!
तुम्हारा मिलना इत्तेफाक नहीं है सनम
उम्र-भर के पुण्य का मुआवज़ा हो तुम !
दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !
दुनिया के लिए शायद तुम ष्एक इंसान हो
पर किसी इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो!
दोस्तों दिल अगर हमेशा बड़ा रखोगे तो,
पहचान अपने आप बढ़ जायगी !
न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा !
ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं !
पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं !
पहले लोग नाराज होते थे तो घर नहीं आते थे,
अब नाराज होते है तो ऑनलाइन नहीं आते है !
प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना
किस्मत में नहीं !
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए !
बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !
बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती है।
बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे !
बोल कर नहीं कर के दिखाओ क्यूंकि
लोग सुनना नहीं देखना पसंद करते है !
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !
मिट्टी की खुशबू
हवाओ में घुलने लगी है
तेरी मोहब्बत मेरी
सांसो में घुलने लगी है..!
मुस्कुराकर जीना भी इक कला है
खुश रहकर देखो ये गम क्या बला है!
मेरा इश्क़ मेरी जिंदगी मेरी आशिक़ी
लफ्ज़ देखूं तो हजार हैं समेंट दूँ तो सिर्फ तुम ही हो !
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी एक अदा के सामने
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने!
मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है !
मैं बेहतर हूँ,
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है !
मोबाइल से मैंने अपना व्हाट्सऐप ही हटा दिया है
ऑनलाइन न आकर तुमने बहुत सता लिया है !
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
याद है मुझे मेरी हर एक गलती
एक तो मोहब्बत कर ली
दुसरी तुमसे कर ली
तिसरी बेपनाह कर ली !
रोज अपने आप को बीते हुए कल से बेहतर बनाओ
एक दिन आप काफी बेहतर बन जाओगे !
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !
वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !
वो बेजुबान चांद आज फिर रुका रहा
आसमा पे मेरे लिए बस तकरार थी
जरा सा वक्त साथ देने की.!!
व्हाट्सएप का आज के
जमाने में बहुत बड़ा क्रेज है
इसी से युवाओ का
लव अफेयर तेज है..!
व्हाट्सएप की दुनिया
का अजीब फसाना है
आज का लवर
स्टेटस का दीवाना है..!
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब !
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !
हम भले ही थोड़ी देर से आते है मगर,
जब भी आते हैं पूरा जोर से आते हैं !
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते !!
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और,
मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से !!
हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !
हर पल , हर घड़ी , हर लम्हा आपको Miss करते है,
आपको याद करते है ख़ैर…. आपको अपना प्यारा #Busy_Schedule मुबारक हो.
हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !