हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती
कितनी खुबसूरत सी लगने लगती हे जिंदगी जब कोई तुम्हारे पास आके घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे Will u be my Valentine
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए।
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
कुछ मत पूछो कितना चाह हैं तुम्हे
बस इतना समझ लो
इस सफ़र में एक हमसफ़र की राह हैं हमे
Pages: 1 2
Nice shayari
Awesome post! Keep up the great work! 🙂