Udas shayari – हमारी जिंदगी में खुश रहने के बहुत से तरीके है उसी तरह से बहुत सी वजह दुःख रहने के भी है जो हमें उदास कर देते है और हम हमेसा दुखी रहते है पर बुरे वक़्त की भी एक अच्छी बात है की वो आता है तो जाता भी है और हमारा बुरा वक़्त हमें मजबूत कर देता है बुरा वक़्त ही हमारी जिंदगी की एक परीक्षा होती है जो इंसान इस बुरे वक़्त में होशियारी से काम लेता है वही ज़िन्दगी के इस सफ़र को आसानी से जी पाता है नहीं तो अच्छे अच्छे टूट जाते है
आज मै इसलिए आपके लिए उदास शायरी in hindi लाया हु अगर आपको ये पसंद आये तो जरुर शेयर करे
हम तो बने ही Tabaha होने के लिए थे
आपका मिलना तो एक बहाना था
वो कहते है Badal गए है हम
पर उन्हें पता नहीं
उनकी सच्चाई जान गए है हम
ए खुदा
जब हमने उन्हें बेशर्त मोहब्बत दी
बदले में हमें दर्द क्यों मिला
किस्सा बना दिया उन लोगो ने भी मुझे
जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताया करते थे
वो वक़्त कही खो गया जो मेरा था
अब वो KISI और का हो गया
ए जिंदगी मुझे कोई सिकवा नहीं
क्योकि जब भी मै DARD , दर्ज करने गया
कतार में, मै अकेला नहीं था
नहीं चाहिए KISI का साथ तू हाथ तो थाम
छोड़ देंगे सब कुछ तू अपना तो मान
Read also Pyar mohabbat wali shayari
यहाँ हर मजबूत लोहा टूट जाता है
कई झूठे एक साथ हो तो सच्चा टूट जाता है
हम उन्हें चाहते रहे अपनों से भी JADA
वो खेलते रहे हमसे खिलौना समझकर
जिंदगी में फिर KOI अजनबी अपना हो जायेगा
फिर वादा करेंगे की हमेसा साथ निभाएंगे
फिर जिंदगी का एक मोड़ ऐसा भी आएगा
फिर वही APNE अजनबी हो जायेंग
Read also Pagal shayari
इस कदर कशिश है आपकी अदाओ में
मुझे हर रोज़ आपसे इश्क हो जाता है
कुछ TIME गुज़र जाने के बाद
एहसास हुआ जो हुआ अच्छा हुआ
DAFAN कर दूंगा उस हर चीज़ को जो तुझसे जुड़ा है
तेरी YAAD दिलाने का हक बेजान को देना ही नहीं है
जब तेरे ही गाल का आसू
तेरे ही गाल पर बिखरेगा
इश्क में DARD क्या चीज है
तब तुझे पता चलेगा
आज फिर एक बार जहर पिने को DIL कर रहा है
सोच रहा हु एक बार फिर उनसे बात की जाये
अब KHUDA से बस एक दुआ करता हु
मुझे मौत आ जाये पर
किसी पे DIL न जाये
खुद को कभी माफ़ नहीं कर पाओगे
जब मेरी MOHABBAT को समझ जाओगे
यु न अश्को में भीग जाओ तुम
मेरी बहो में तो आओ तुम दरिया है ये जग सारा
मेरे किनारे लग जाओ तुम
DARD छुपा कर सिने में
बड़ी तकलीफ होती है जीने में
Read also life shayari in hindi
अब जो हम रूठ जाए
तो भला हमें मनायेगा कोन
BUS इसी फ़िक्र में
खुश रह लेते है हम
आज बाजार मै उनसे मुलाकात हो गयी
जो दिल में आज भी दर्द बनकर बैठे है
ये वक्त भी कितना अजीब है
पहले मिलता नहीं था, अब गुजरता नहीं है
मैं तुम्हे ढूंढ लेता ज़माने की भीड़ में
पर अब तुम खोयी नहीं बदल गयी हो
तन्हाई में जो आता है
वो ख्याल आप हो
कुछ यू मुस्करा के गए तुम
की सबको रुला के गए तुम
जाना है सबको एक दिन
पर दिलो में समां के गए तुम