Shadi shayari- शादी जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पड़ाव है। यह दो व्यक्तियों के बीच प्रेम और वचनबद्धता का प्रतीक है। शादी से पहले जरूरी है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझें और एक-दूसरे के प्रति समर्पित हों। शादी के बाद दोनों को एक साथ रहना होगा और एक-दूसरे का साथ देना होगा। शादी में परिवार व रिश्तेदारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है। अंत में, शादी में प्रेम, विश्वास और समर्पण की भावना होनी चाहिए। इसलिए आज मैं आपके लिए shadi shayari in hindi लाया हु
अपनी खुशी दे कर फिर तुझसे जुड़ जाऊँगा,
ये शादी की रश्में पूरी कर संग सात जन्म बिताऊंगा !
आज दिन खुशियों का आया है दुआ है मेरी,
खुशियों से महकता रहे आप का दामन,
सलामत रहे प्यार भरा ये रिश्ता !
Happy Married Life
आज शादी है तुम्हारी,
मिले फूलों से सजा घर आपको,
सदा सुखी रहो ये दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको..!!
आप जियो हजारों साल,
मिले आपको खुशियां हजार,
रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार…
आप दोनों के जीवन खुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ बस खुशियों का संसार रहे !
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार हो,
हर दिन खुशियों का साथ हो,
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
कलियां महक रही है,
शहनाइयां बज रही है,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
मुबारक हो आपको शादी का मंगल दिन..!!
कोशिस होनी चाहिए किसी को पुकारने की,
पल तो यू ही मिल जाएगे वक्त होना चाहिए
किसी से मिलनें के बहानें तों अपने आप मिल जाएगें,
शादी की बहुत बहुत बधाइयाँ !
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को !
खुश है दूल्हा खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता नया है जीवन,
करते है हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो आपका जीवन !
खुश है दूल्हा, खुश है दुल्हन,
नया है रिश्ता, नया है जीवन,
करते है हम शुभकामना,
शादी करके सुखी हो जीवन…!
खुशियां बांटना एक-दूजे के संग !!
अपनाना एक-दूसरे के सारे रंग !!
रखना न कभी गलतफहमी दरमियां !!
न पड़ने देना कभी रिश्तों में कड़वाहट की भंग !!
गुल ने गुलशन से पैगाम भेजा है,
सितारों की छांव में शादी का वरदान भेजा है,
खुश रहो तुम जीवन भर यही दुआ है हमारी,
शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई..!
चांद-तारों-सी जोड़ी तुम्हारी !!
फैली है चमक घर में तुम्हारी !!
दोनों को मिले संसार का सारा सुख !!
बस यही कमाना है ईश्वर से हमारी !!
चारों ओर खुशियों की उमंग है,
सदा खुश रहो यही हमारी दुआ है,
भाई आपकी शादी है हमारी तरफ से
आपको ढेर सारी बधाई है…!!
जिंदगी एक लंबा सफर है,
एक-दूजे का जीवन बनकर,
जिंदगी भर साथ निभाना,
खुशियों के साथ जीवन बिताना,
शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..!
जीवन की नई खुशियां मिलने वाली है,
रीत, प्रीत संग मिलने वाली है,
बजाओ ढोल, पटाखे और शहनाई,
शादी है आज आपकी आपको हो बहुत-बहुत बधाई..!!
जोड़ी ये प्यारी कभी न टूटे !!
एक-दूसरे से दोनों कभी न रूठें !!
लगे न नजर दोनों के इस प्यार को !!
हमेशा खुशी तुम्हारे दरवाजे ढूंढे !!
तारों की बारात है खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की बहुत बहुत सुभकामनाएँ !
तुम्हें मिले सागर जितना प्यार !!
बड़ों का झोली भर कर आशीर्वाद !!
साथी का जीवनभर का साथ !!
और हमारी तरफ से मुबारक !!
तेरी शादी पर मैंने शायरी लिखी है,
जरा ध्यान सुन शायरी छोड़
जाकर शादी की तैयारी कर !
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे,
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे,
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे,
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे !
दूर कहीं बागों से एक तितली आयी है,
महकते हुए फूलों सा संदेश लायी है,
बज रहे है ढोल और गूँज रही शहनाइयां,
शादी है आज आपकी आपको लख-लख बधाइयाँ..
दूर देस से संदेसा आया है !!
महका है गुलाब गेंदा भी मुस्काया है !!
बजते हैं ढोल-नगाड़े और शहनाइयां !!
शादी की तुमको लाखों बधाइयां !!
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए धड़ रहा है,
बज रहा है शादी का संगीत,
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
सलामत रहे ये प्यारी जोड़ी आपकी,
शुभ विवाह की ढेर सारी शुभकामनाएं..
दूल्हे का सेहरा, दुल्हन का श्रृंगार,
चमक रहा है खुशियों से सबका चेहरा,
बस यूं ही खुशियों से भरा रहे जीवन आपका,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत मुबारकबात.!!
दो दिलों के फासले दूर हो गए,
शादी हो गई है अब तुम्हारी,
हीरे से अब तुम कोहिनूर हो गए,
भाई तुमको शादी की शुभकामनाएं..!
परम परमात्मा की कृपा बनी रहे,
खुशियों से भर जाए घर आपका,
आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
शादी की बहुत-बहुत बधाई..
प्रेम है, प्यार है, आज है शादी का दिन,
दूल्हे का दिल दुल्हन के लिए बेकरार है,
दुआ है हमारी मिले सबका प्यार
और बड़ों का आशीर्वाद आपको,
शुभ विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं.!!
बड़ी मुद्दतों के बाद आया है यह समां !!
दोस्तों के आंगन में बिछा रहे यह जहां !!
दुआओं से भरा रहे दामन तुम्हारा !!
मेरे यार ऐसा नजारा फिर कहां !!
बधाई तुझको मेरे यार !!
खुशियां हैं आईं तेरे घर-बार !!
बांहों में भरकर देते हैं हम बधाई !!
शादी मुबारक हो तुझे मेरे भाई !!
बूंद की प्यास हो और समंदर मिल जाए
वर-वधु को पूरे जहां की खुशियां मिल जाए
और हमें एक प्यारी सी भाभी मिल जाए
भाई आपको शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !
महकता रहे जीवन आपका जैसे खुशबू गुलाब की,
खुशियां मिले उतनी जितने तारे आसमान में,
जोड़ी सलामत रहे तुम्हारी जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ मुबारक हो शादी आपको..!!
मुबारक दिन है आज दोस्तों की शादी है आज,
बने हैं हम भी बराती सजी है बहारों की डोली आज !
मुबारक हो आपको,
यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम,
ये दुआ है हमारी,
शादी की बहुत-बहुत बधाई…!
मुबारक हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी !
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
मुबारक हो मेरे यार,
शादी का ये अनुपम उपहार,
दुआओं में याद रखना हमको भी यार,
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में,
भाई आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..!
मेरी भाभी घर आयी है,
खुशियों की सौगात लायी है,
रब सलामत रखे आप की जोड़ी,
शादी मुबारक हो भाभी जी !
मेरी यार की शादी का दिन आया है,
मेरी तो दुआ यही है कि
आपको ढेर सारी खुशियां मिले और
ये रिश्ता जन्मो जन्मो सलामत रहे,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां..
ये प्यार का बंधन है दो दिलों का मिलन है,
बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,
इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां !
Happy Married Life
राम जी ने जोड़ी बनाई ये कमाल !!
मचाना जिंदगी भर संग में धमाल !!
जी लो ये दिन आज जी भर के दोनों !!
फिर रह न जाए कोई दिल में मलाल !!
रास आएं तुमकों शादी के रंग !!
रहो तुम हमेशा अपने साथी के संग !!
रहना दोनों एक दूसरे के पूरक बन कर !!
बना लेना खुदको परिवार का अहम अंग !!
विवाह केवल दो दिनों का जश्न नहीं,
अगर इसे अच्छे से निभाया जाए
तो ये उम्र भर का जश्न बन जाता है !
शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार,
सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान,
शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..
शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात,
रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार,
सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार,
शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे यार !
शादी की इस शुभ घड़ी में !!
तुमको मिले ईश्वर का आशीर्वाद !!
जिंदगी तुम्हारी खुशियों से भर जाए !!
यही है ऊपर वाले से हमारी फरियाद !!
सर पर सेहरा शादी का है दिन,
पहना है कोट आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को शादी का ये दिन !
सर पर सेहरा, शादी का है दिन
पहना है कोट, आज के दिन,
सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
मुबारक हो आप को
शादी का ये दिन…!!
सितारों की चमक जितनी,
खुशियों की धमक बनी रहे,
दुआ है रब से आप दोनों
की जोड़ी यूं ही बनी रहे,
विवाह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!
है दुआ मेरी रहो तुम खुश हमेशा,
सलामत रहे जोड़ी हमेशा,
दुआ में हमें भी याद रखना,
मैं भी दुआ करूंगा तुम्हारे लिए हमेशा !
हो रहा है दो दिलों का मिलन,
जैसे दो नदियों का संगम,
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ,
रब से बस यही है फ़रियाद,
आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं..