Pyar mohabbat ki shayari – क्या आपने कभी सोचा है अगर प्यार का नामो निसान न होता तो क्या होता, जी हा ये दुनिया आगे बढ़ ही नहीं पाती इसलिए ऊपर वाले ने हम इंसानों के लिए एक बहुत ही ख़ूबसूरत चीज़ बनाई जो हमें जीने के लिए सबसे बड़ी वजह देता है
आज हर कोई अपनों के लिए जी रहा है क्योकि उनकी ख़ुशी में ही हमारी ख़ुशी है जब हम अपने से जादा किसी और के बारे में सोचने लगते है तो सही मायेने में यही प्यार होता है
इश्क मोहब्बत सब एक ही नाम है बस शब्द अलग है आज मै आपके लिए सबसे best प्यार मोहब्बत शायरी लाया हु अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे.
कभी कभी तेरा बेवज़ह मुस्कुराना ACHA लगता है……. :
मुझ पर आँखों ही आँखों से तेरा हक़ जताना अच्छा LAGTA है……💘
सांसो को प्यारी AAP की चाहत,
धड़कनो को प्यारी आपकी मोहब्बत,
जिंदगी को PYARI आप की मुस्कुराहट
इसके लिए करते रहे उमरभर खुदकी इबादत.
AGAR खता इश्क की …
हुई है तो सजा भी आशिकाना हो…
SAJA उम्रकैद की हो और…
दिल उनका कैदखाना हो..
Read also – success shayari in english
Aapki is dil lagi me hum apna dil kho baithe
Kal tak us khuda k the aaj apke ho baithe.
Pyar suna to tha diwana kr deta hai
Aaj khud krke hum bhi hosh kho baithe
TERE रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो TUM।
Gum💛💛 Na Ho Wahan Jahan Ho Aafsana Apka;
Khusiyan Dhundti💛💛 Rahe Asshiyana Aapka;
Wo💛💛 Waqt Hi Na Aaye Jab Aap Udas Ho;
Ye Duniya Bhula💛💛 Na Sake Muskurana Åp̊k̊å
खूबसूरत ये SARE नज़ारे हो गए,💞💕💞💕
जिस घडी से HUM तुम्हारे हो गए
Read also best shayari for zindagi
Yahi jid hai ki teri mohbbat me had se gujar jau
Tujhe baho me bharakar duniya ko bhul jau
TUM से रूठने का हक है मुझ को,
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं LAGTA…
एक बार TU मेरी हो जा…🌹♡
♡फिर तू ख़ुद आगे से कहेगी.♡
“🎺🎸आयें हो मेरी ज़िंदगी में TUM बाहर बन कर”
सुन PAGLI 😘
जैसे फूलों 🌷में हमेशा ख़ुशबू😍
रहती है वैसे ही MERI जान,💃
मेरी बातों में TERA 💃👈✔ज़िक्र
हमेशा रहता है💋😘💃
बहुत रुलाया है लोगो ने अगर तू SATH दे
तो सबको रुलाने का इरादा रखता हूँ
Read also – Pagal shayari
न MERA नाम था
न दाम था बाजारे मोहब्बत मे,
तुमने भाव पूछकर अनमोल KAR दिया
हमे क्या जरूरत खुशबू लगाने की..
तेरी MOHABBAT में महक कर गुलाब हुए है..
Read also Romantic pyar bhari shayari
तुम्हारे दूर ….रहने से हमें तकलीफ होती है,….
आज इतना करीब आ जाओ …….की HUM बहक जाये…
कुछ लोग
कुछ बातें
कुछ लम्हे
कुछ यादें
कभी नहीं भूलती
तस्वीर में हम कई बार मिल चुके है
मुलाकात तो क्या आगे की कहानी भी लिख चुके है
मेरे दिल के टुकड़े को तुम्हारे
दिल के टुकड़ो को पनाह मिलता है
थक के बैठा हूँ हार के नहीं
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकला है ज़िंदगी नहीं
ना जाने कैसी नज़र लग गयी ज़माने की,
जो अब कोई वजह ही नहीं मिलती मुस्कराने की
यह भी पढ़े : अनमोल दोस्त शायरी
ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती है,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नजरिया है
वरना दोस्त भी प्यार से कम नहीं होती
मुझे इतना न चाहो इश्क में जानेमन
मैं इश्क़ के बाजार में बदनाम हो जाऊं
चार-चार बेटियाँ विदा हो गयी जिस घर में खेल कूद कर
बहू ने आते ही नाप कर बता दिया की घर छोटा है
चल तू अपना हुनर आजमा के दिखा
निकाल दिया तुझे अपने दिल से तू वापस उत्तर के दिखा
मेरा एक तरफ़ा इश्क़ ही काफी है
प्यार में हूँ मैं तेरी हवस में नहीं
नाम में क्या रखा है रो तो वो भी लेती है
जिसका नाम मुस्कान है
अगर जाना ही चाहती हो तो बेशक चली जाओ
हमे वो मोहब्बत पसंद नहीं है जहा जोर आजमाइश हो
बिखरते तो सब है इस दुनिया में जनाब
पर जो खड़ा हो सके बिखरने के बाद
वही ज़िंदगी जीत जाता है
शायद इसलिए शायरी इतनी खूबसूरत होती है,
कभी सच छुपा लेती है कभी शख्स
जो समझे भी…. और समझाए भी जनाब
बस वही अपना है… बाकि सब दुनिया है