Pyar me Pagal shayari hindi

पीठ पीछे बुराई करने वालो से एक ही बात केहनी है
लगे रहो हमे घंटा फर्क नहीं पड़ेगा

तुम जो भाव कहते हो बात-बात पर,
याद रखना ignore करने में तो हम भी तुमहरे बाप है

मोहब्बत और नौकरी दोनों एक जैसी होती है जनाब
इंसान करता रहेगा और रोटा रहेगा मगर छोड़ेगा नहीं

खुल सकती है गॉंठें जरा से जतन से मगर,
लोग कैंचिया चलाकर सारा फ़साना बदल देते है

Read also – Romantic Mausam shayari

हर सुबह जिसे देखने का मन करे
ऐसी मोहब्बत हो आप

*********************

हा मैं पागल हु
दुनिया मुझे पागल कहती हैं
और सिर्फ तुम्हारा प्यार ही
मुझे ठीक कर सकता हैं

हर रात बस यही ख्याल सताता है
क्या आपको भी मुझपे प्यार आता है

*********************

लोग कहते है
जमी पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन लोगो को DOST

कोई तुम सा मिला ही नहीं

pagal shayari
pagal shayari

तुम हमेशा कहती हो मैं Pagal हु
और ये भी कहती हो मैं तुमसे कम नहीं
मतलब तुम मुझसे भी जादा पागल हो

🤣 😃 😄 😅 😆

 हर रोज दुआ में माँगा है आपको
अब कैसे बताऊ कितना चाहता हु आपको

*********************

Read also Romantic love shayari

हाय उनका यु शर्मना फिर पलके झुकाना
थीमे से मुस्कुरा कर मेरे दिल पर तीर चलाना

*********************

इश्क की नासमझी में…..
हम अपना सबकुछ गँवा बैठे,
उन्हें खिलौने की जरूरत थी…..
और हम अपना दिल थमा बैठे।

सुना है जो देर से मिलता है
वो दूर तक चलता है

तूफ़ान में किस्ती और घमंड में हस्ती
अक्सर डूब ही जाया करती है

जो दरगाह बाँध आया हूँ
वो मन्नत हो हो तुम मेरी

तोड़ेंगे गुरुर इश्क़ का और इस कदर सुधर जायेंगे
साहब
मोहब्बत कड़ी रहेगी रस्ते पर और हम सामने से निकल जायेंगे

हम तेरे साथ जरूर खुलेंगे सब्र कर,
एक रोज अकेले मिलेंगे सब्र कर,
इजहारे इश्क़ में वक्त लगता है,
फिलहाल तो इतना कहेंगे सब्र कर

2 thoughts on “Pyar me Pagal shayari hindi”

  1. आज बरसो बाद मिली तो गले लगा कर खूब रोई
    वो कभी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारों मिलेंगे

    Reply
  2. कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यों ना हो,
    कभी ना कभी कोई रुला ही देता है।

    Reply

Leave a Comment