Pyar me Pagal shayari hindi

Pagal shayari – क्या आपने कभी भी महसूस किया है प्यार धीरे धीरे शुरू तो होता है पर ये समय के साथ हर पल बढ़ता ही जाता है और शायद ही कभी ख़तम होता है और कभी कभी ऐसा भी होता है जब प्यार में पागल हो जाते है बस उन्ही का ख्याल आता है उनके बिना हर एक पल बिताना सजा काटने जैसे लगता है हमारे पास आपके लिए Pyar mohabbat shayari भी हैं Pagal shayari

pagal sahyari
pagal sahyari

दिल तो मेरा लोहे जैसे था
क्या पता था TUM चुम्बक बनकर आओगी
और मुझे पागल कर जाओगी

कब मिलेंगे आपसे
ये ख्याल हम करते है
आपकी दोस्ती पे,
हम जो मरते है
हो न जाये PAGAL हम डरते है
क्या करे यार आपको miss जो इतना करते है

Read also – Nice couple shayari

पागल नहीं था मैं जो तुम्हारी एक बात मानता था
मुझे सच्ची मोहब्बत थी तुमसे बस इतना जानता था

ऊपर वाले का शुक्रिया है
कि उसने ख्वाब बना दिये,
वरना तुम्हें देखने की
बस हसरत ही रह ही जाती

हसरतों के सिक्के के लिए
उजाले को खरीदने के लिए निकले थे हम
उम्र की पहली गली में ही जिम्मेदारियों ने लूट लिया

बेशक कुछ समय लगा हमको,
पर खुदा से बढ़कर यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी ‘जन्नत’ की,
मेरी जान तेरी मोहब्बत से
वो प्यार मिला हमको

Read also Dost shayari

वो AAPKA मुस्कुराना, जुल्फे सवारना
मेरी हर गलतियों को मुस्कुरा के टाल जाना
कभी आखे दिखाना अगले ही पल प्यार जाताना
कितनी मासूम हो तुम इश्क अगर आपसे न हो
तो PHIR किससे हो

माना अल्फ़ाज़ खूबसूरत होते है
पर ख़ामोशी की बात ही अलग होती है

उन्होंने पलके छुका ली थी
Purpose करने पर
और मैं उनकी हां समझ बैठा
पागल दीवाना आशिक

जब दो इंसान एक दूसरे के रूह को छू ले
तो उसे इश्क़ कहते है

दिल के पास वही है जो
दूर रहकर भी महसूस होता है

तुम ख्वाब नहीं हक़ीक़त हो…
वो हक़ीक़त हो जो खवाब है…

एक ऐसे रिश्ते को जीना कम नहीं
सिर्फ तेरा ही कहलाना,
और तेरा होना भी नहीं

जो मोहब्बत पूरी हो जाए
उसे मोहब्बत नहीं कहा करते है

ज़ज़्बात लिखे तो मालूम पड़ा की,
पढ़े लिखे लोग पढ़ना नहीं जानते है

हम वो नहीं की आपको भूल जाए ,
हम वो नहीं जो निभाया नहीं  करते हैं,
दूर रहकर भले ही मिलना मुस्किल हो,
पर याद करके तेरी हर सांसो में बस जाया करते हैं

अपनी मोहब्बत के लिए
और क्या दुआ मांगू खुदा से
खुदा तुम्हे खुशियाँ दे
और मुझे हमेशा आपका साथ

तुम बार बार क्यों चली जाते हो सुना है
खुद से बातें करने वाले आशिक
पागल हो जाते है 

shayari-on-pyar-me-pagal
shayari-on-pyar-me-pagal

अगर ज़िन्दगी हो तो सिर्फ तेरे साथ
और अगर मौत हो तो तुझसे पहले

2 thoughts on “Pyar me Pagal shayari hindi”

  1. आज बरसो बाद मिली तो गले लगा कर खूब रोई
    वो कभी जिसने कहा था तेरे जैसे हजारों मिलेंगे

    Reply
  2. कोई कितना भी हिम्मत वाला क्यों ना हो,
    कभी ना कभी कोई रुला ही देता है।

    Reply

Leave a Comment