Motivational quotes in hindi – इंसान कभी भी रातोंरात सफल नहीं होता है उसे इस सफलता की एक रात को लाने के लिए कितनी रातें कुर्बान करनी पड़त है। सफल होने के लिए, आपको प्रत्येक दिन को अपने लक्ष्यों को थोड़ा करीब लाने के लिए, बेहतर करना होगा, हर एक छोटे से छोटे अवसर को पकड़ना पड़ेगा। यदि आप छोटे अवसर को छोड़ते है तो बड़ा नहीं कर पाएंगे, सफलता एक दिन में नहीं मिलती है उसके लिए आपको लगातार मेहनत करना होगा।
आपके पास सफलता की भूख है, आप इसे प्राप्त करने के लिए हमेशा आपके भीतर शक्ति रखेंगे। आज आपके लिए कुछ Motivational Quotes In Hindi लेकर आए है, उम्मीद करते है, इन Motivational Quotes In Hindi को पढ़कर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
Motivational Quotes In Hindi
तू अपनी खूबियां ढूंढ,
कमिया निकालने के लिए लोग है
अगर रखना है कदम तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग है
सपने देखने ही है तो ऊचे देख,
निचा दिखने के लिए लोग है
अपने अंदर जूनून की चिंगारी भड़का
जलने के लिए लोग है।
खुश रहना सीखिए
बाकि सब चलता रहेगा,
कोई अपना बिछड़ता रहेगा
कोई पराया मिलता रहेगा।
उम्मीद हमें कभी
छोड़ कर नहीं जाती
जल्दबाजी में हम
ही उसे छोड़ देते है।
Read also – life shayari in english
मरने के बाद भी जीना
चाहते हो तो एक काम जरूर कर जाना
या तो पढ़ने लायक
कुछ लिख जाना या
लिखने लायक कुछ कर जाना
Motivational Quotes In Hindi
दुआ करता हूँ मुझसे जलने वालो की उम्र
लम्बी हो ताकि वो मेरी सफलता को देख सके
जरुरत से ज्यादा अच्छे बनोगे
तो जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल भी किये जाओगे
ना कोई GF है ना IPHONE
ना बांग्ला है ना कार
फिरभी खुश हूँ बस
दिल में एक सपना है
कुछ बड़ा करना है
और अकेले इतिहास रचना है
इरादा आसमान की सतह पर है,
इस जमीन के इंसान क्या कहेंगे
फर्क नहीं पड़ता
मुझे नहीं पता की मेरी
लाइफ की स्टोरी क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नहीं लिखा होगा
“मैंने हार मान ली”
जिंदिगी के इस रण में खुद ही कृष्णा
और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है
रोज अपना ही सारथी बनकर
जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है
उन लोगो के बारे में सोचकर
अपनी राते ख़राब मत करो,
जिन्हे इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता,
की कल सुबह तुम उठोगे भी या नहीं
Read also – Pagal shayari
लोग आपसे नहीं बल्कि आपकी स्तिथि से हाथ मिलाते है,
यही जीवन का कड़वा सच है
ना हो परेशान बन्दे तेरे
मुकद्दर का सिकंदर भी जागेगा
अभी बेशक तेरा नसीब धीमा चल रहा है
पर वक्त आने पर सबसे तेज भागेगा
वक्त आने पर करवा देंगे हदो का एहसास,
कुछ तालाब खुदको समंदर समझ बैठ है
Read also – English attitude shayari
ये कलयुग है जनाब यहाँ
हर कोई अपना फ़ायदा देखता है
उन पर धयान मत दीजिये
जो आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है।
सबसे बेहतर बनने के लिए
आपको सबसे ख़राब
हालातों से लड़ना पड़ेगा
एक इंसान सफल दो चीज़ों से बनता है
एक किस्मत और दूसरी मेहनत,
किस्मत सबकी होती है और मेहनत सबसे होती नहीं
किस्मत मेहनत करने से बदलती है
घर बैठ कर सोचने से नहीं
जवान हो बेशक जवानी के मजे लो,
लेकिन मजे लेना और भविष्य बर्बाद करने में
फर्क पता होना चाहिए
लोग आपके विचारो को गलत बताते है तो
ये आपकी जिम्मेदारी है की आप
इसे सही साबित करके दिखाए
ऊपर वाले मेरी तकदीर संभाले रखना
जमीन के सारे खुदा से उलझ बैठा हूँ
आज गवाई गयी नींद,
कल आपको अच्छे से सोने का मौका दे सकती है
नींद और निंदा पे जो व्यक्ति विजय पा लेता है
उन्हे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पायेगा
बुरा वक्त बुरा लोगों से बेहतर होता है
सराफत का जमाना नहीं रहा साहब,
किसी को ज्यादा इज्जत दो तो वो चुटिया समझ लेता है
बार बार जितने वाला जब जीतता है तो हैडलाइन बनती है,
लेकिन जब हरने वाला जब जीतता है तो इतिहास बनता है
चिंता में रहोगे तो खुद जलोगे,
निश्चिन्त रहोगे तो दुनिया जलेगी
सोचो मत जो भी करना है,
ज़िंदगी में बस शुरू कर दो
आपका बुरा समय
आपके success की सीढ़ी है
हरकते बदल दीजिये वरना
हम हालत बदल देंगे
ख़राब परस्तिथियों में साथ छोड़ कर जाने वाले,
ये तो तुम्हे वक्त बातयेगा की तुमने क्या खोया है।
बुरी आदते अगर वक्त पर नहीं बदली जाये
तो वह आदते आपका वक्त बदल देती है
लोगो से डरना छोड़ दो
इज्ज़त ऊपर वाला देता है लोग नहीं
जिंदिगी आसान नहीं
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है
आँखे चाहे कितनी भी छोटी क्यों ना हो
ताकत तो उनमे पुरे आश्मान को देखने की होती है
वक्त आने दो जवाब भी देंगे
हिसाब भी लेंगे
जिन्हे शौक था अखबारों के पन्नों पर छाए रहने का
वक्त गुजरा और वही लोग रद्दी के भाव बिक गए
बहुत खूब लिखा था
एक कब्रिस्तान के बहार
सैकड़ों दफ़न है जो सोचते थे,
दुनिया हमारे बिना चल सकती
जरा संभलकर कदम रखिए
कुछ लोग बेसब्री से आपकी
गलती का इंतजार कर रहे है
जब अकेला चलने लगा
तब समझ में आया की
मैं किसी से कम नहीं
मेरे हालात पर हस मत ए दोस्त
जितनी बार तूने कोशिश भी नहीं की
उतनी बार मैं हार के खड़ा हो चूका हूँ
तूफान और लहेरे तो आती रहेगी
तू वो अटूट चट्टान बन,
जिसका कोई कुछ ना उखाड़ पाए
आईने के सामने खड़े होकर selfie लेना
बंद करो, इतने काबिल बनो हजारो लोग
तुम्हारे बंगले के सामने तुम्हारे साथ selfie लेने के लिए खड़े हो
वो जो शोर मचाते है भीड़ में वो भीड़
बनकर रह जाते है वही पाते है जिंदिगी में
सफलता जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते है
अपनी आलोचना को धैर्य से सुने,
ये हमारी जिंदिगी की मैल हटाने में साबुन
का काम करती है
Read also – Romantic love shayari
अपने problems को खुद face करो,
ना की Facebook पे शेयर करो
ये मत सोचो कभी की मुझसे नहीं हो पायेगा,
बल्कि ये सोचो की मेरे अलावा
और कौन कर पायेगा
कोई विश्वास तोड़े तो उसका भी धन्यवाद करो
क्यूंकि वही हमे सिखाते है की विश्वास बहुत सोच
समझ के ही करना चाहिए
धीमा ही सही दोस्तों चलो तो सही,
मंजिल मिल जाएगी,
काबिल बनो तो सही
जिनके पास उम्मीद हो
वो लाख बार हार के भी नहीं हार सकता
कामयाबी पाने के लिए तीन चीज़ो का होना जरुरी है
सही समय, सही तरीक और सही सोच
किसी की सलाह से रस्ते जरूर मिलते है
पर मंजिल तो दस्तो खुद की मेहनत से ही हासिल होती है