Mood Off Shayari in Hindi | मूड ऑफ शायरी (2023)

Mood off shayari: दोस्तों, जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं। कभी हम खुश रहते हैं तो कभी दुखी। कभी-कभी ऐसे पल भी आते हैं जब हमारा मूड बिगड़ जाता है। उस वक्त हम निराश होने लगते हैं। कभी पापा से झगड़ा हो जाता है तो कभी मम्मी से। कभी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से लड़ाई हो जाती है। ऐसे में हमारा मूड ऑफ़ हो जाता है।

इसीलिए हम लेकर आए हैं mood off shayari 2 line, mood off shayari in hindi, mood off shayari love जो आप अपने मूड खराब होने पर स्टेटस या किसी को भेज सकते हैं। ये शायरी और स्टेटस आपके दिल की बात कहेंगे और आपको रिलेट करने में मदद करेंगे।

mood off shayari

उनके हाथो की लकीरे बनने
को तरसती रह गयी
मैं वो ख्वाब हूं जो उनका होकर भी
किसी ओर की आंखों
का ख्वाब बन गयी.!!

mood off shayari 2 line

अकेले रहने में और अकेले होने में फर्क होता है !

mood off shayari boy

अक्सर वही लोग हमें दर्द देते है
जिन्हे हम हद से ज्यादा चाहने लगते है.!!

mood off shayari in hindi

अजीब सबूत मागा उसने मेरी मोहब्बत का,
भूल जाओ तो मानू कि मुझसे मोहब्बत हैं…!!

shayari mood off

अफसोस होता हैं उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता हैं
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता हैं !!

mood off dp shayari

अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर !

mood off shayari girl

अब हद हो रही है बिना गलती के
सजा मिल रही है MOOD OFF😡

mood off shayari love

अरे ना संघर्ष ना तकलीफ तो क्या
मजा है जीने में
बड़े बड़े तूफान रुक जाते है जब
आग लगी हो सीने में !!

mood off sad shayari

आँसू तेरी यादो की कैद मे है तेरी
याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती है !

आज फिर Mood off हो गया !
Don’t call me ok 😒😢

आज भी चाँद को देखकर
मुझे अक्सर तेरी याद आती है,
ख्वाब में अब भी’तेरा चेहरा और
आईने में ‘तेरी सुरत नजर आती है।

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं.!!

आजकल मेरा मूड ऑफ हो रहा है
ना जाने इस जिंदगी में क्या कुछ खो रहा है..!!

आप हमें रुलादो हमें गम नहीं,
आप हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आप को भुला दिया,
समझ लेना इस दुनीया में हम नहीं

इन बादलो के बिच कहीं खो गया हैं,
सुना हैं मेरा चांद किसी और का हो गया है.

इश्क करने के लिए दोनों का बेरोजगार होना,
बहुत जरूरी होता है !

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए तुम मिले
नही और हम किसी और के हुए नही !

इश्क़ लिखना चाहा तो कलम भी टूट गयी,
ये कहकर अगर लिखने से इश्क़ मिलता तो,
आज इश्क़ से जुदा होकर कोई टुटता नहीं

इस दौर के लोगो मै वफ़ा ढूंढ रहे हो,
बड़े नादान हो सहाब, जेहेर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो।

उदास नजरो मे ख्वाब मिलेगे
कही कांटे तो कही गुलाब मिलेगे !

उस शहर मे ज़िदा रहने
की सजा काट रही हूं जहां
जज्बातो ​की कोई कदर ही नही !

उसकी आदत हो गई थी,
यही तो मुसीबत हो गई थी,
उसका जाना रास नहीं आया,
वो मेरी जरूरत हो गई थी !

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है
हर एक आँसू समंदर नज़र आता हैं
कहाँ रखु मैं शीशे सा दिल अपना
हर किसी के हाथ में पत्थर नज़र आता हैं !

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ !

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे
कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं !

एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे,
कहने लगा तू तो ठीक है बस मै ही खराब हूँ…!!

कई लोगों की आदत होती है,
दूसरों का Mood off करने की !

कब तक उसके फरेब को एक
हादसा समझूँ उसने तो मेरी
वफा का तमाशा बना दिया !

कभी टूट कर बिखरो तो मेरे पास आ जाना,
मुझे अपने जैसा लोग बहुत पसंद हैं !

कभी सोचा है कि मैं तुम्हारे बिना कैसे रह पाऊंगा,
देखो तुमने मुझे भी यही सिखाया !!

कसूर तो बहुत किए जिंदगी मे पर
सजा वहां मिली जहां हम बेकसूर थे !

कहना आसान है पर अकेले,
रहना बहुत मुश्किल काम है !

कहीं न कहीं रंग बदलते देखे है इंसानों के ,
अरे अपना काम निकालने के लिए ..
हद से ज्यादा ढंग बदलते देखे है मैंने इंसानों के … ।।

कांच जैसा था ये दिल मेरा कही टूटा पड़ा होगा
जब याद आयेगी उन्हे हमारी
तब उनका मूड खराब होगा..!!

काश यह जालिम जुदाई न होती , 🤨
ए खुदा तूने ये चीज़ बनाई न होती … 😟
न हम उनसे मिलते न प्यार होता ,
जिंदगी 🌎 जो अपनी है वो परायी न होती … ।। 😞😖

किसी का दिल जीतने के लिए
उसके पास दिल भी होना चाहिए !

किस्मत के तराजू में तोलो तो फकीर हैं,
हम और दर्द-ए-दिल में हम सा कोई नहीं !

कीमत चुकाई है तेरे प्यार की तभी
तो तुम हमारा दिल दुखा रहे हो !

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर जिन्दा नहीं रहता.

कुछ खास रिश्तो में
इस कदर उलझ कर रह गए
रिश्ते सुलझाते हुए शायद
खुद ही खत्म हो गए..!

कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है !

कोई पूछे तो मैं भी बताऊँ की अब
मैं भी अपने आप के साथ रहने लगा हूँ।

कोई मैसेज मत करो आज Mood off है !

कौन सा जख्म था जो ताजा न था
इतना गम मिलेगा इश्क
में हमें अंदाजा ना था !

क्या कमी थी मुझ में जो तुमने मुझे छोड़ दिया,
वफा करनी नही आई या मैं गरीब था !

खाली नही गम से दिल का कोना कोई
हम रहे या ना रहे हम पर मत रोना कोई !

खुद को बिखरते हुए
मैंने अल्फाजों को जोड़ा है
तू खुश रहे इसलिए
तुझसे रिश्ता तोड़ा है..!

खोने के लिए बहुत कुछ था लेकिन
मेरा टूटा हुआ दिल
चुप रहने की जिद में था.!!

ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो !

चाह कर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका,
डर है कहीं कह ना दे की ये हक तुम्हे किसने दिया.

छूट गया हाथो से वो मेरे कुछ इस
कदर ​रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से !

छूट गया हाथों से वो मेरे कुछ इस कदर,
रेत फिसलती है जैसे बन्द मुट्ठी से.

छोड़ दे जिन्दगी अब सताना तू हमे,
हम खफा हुए तो बहुत पछताएगी !

ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
दिन सँवर जाएंगे, तुम मिलो तो सही
रास्ते में खड़े दो अधूरे सपन एक घर
जाएंगे, तुम मिलो तो सही

जनाब वो क्या रोएगी मेरे दर्द पर जो
दिल लगाती है जमाने के हर मर्द पर.!!

जब तक यह आपके साथ नहीं होता,
तब तक आप नहीं जानते कि
यह कैसा लगता है।

जब रिश्ते मे आई गलतफहमियो
के जवाब तुम खुद बनाने लग जाओ
तो समझ लेना रिश्ता टूटने की कगार पर है !

जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है.

जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।
Mood Off Hai

जिंदगी गुजर गयी है,
दूसरों को प्यार जताने में लेकिन अब नही.

जिंदगी ना जाने मुझे किस ओर ले जा रही है
आजकल मेरे मूड को ऑफ कर रही है.!!

जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले !

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए ,
वो हम ही से बेगाने हो गए …
शायद उन्हें तलाश है अब नए दोस्त की ,
क्यूंकि उनकी नजर में अब हम पुराने हो गए … ।।

जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा…!!

जिसे रोज याद करता है ये दिल,
ओही आज भूल गया है.
आज फिर मूड ऑफ😂

जीने का मतलब पहली मुहब्बत में पा लिया ,
जिसका भी गम था उसे अपना लिया …
आप रो कर भी गम को हलका न कर सके ,
मैंने हसी के आड़ में हर गम को छुपा लिया … ।।

जो नसीब में नहीं होता
वो रोने से भी नहीं मिलता,
कभी कभी दिल चाहता है
कि दिल अब कुछ भी ना चाहे।

जो भी हमसे नाराज हुए हमने उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया.
😂 Mood off 😂

जो भी हमसे नाराज़ हुए, हमसे उन्हें बहुत मनाया,
आज हम खफा हुए तो कोई नहीं आया…!!

जो लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं न
दिमाग़ वाले उतना ही उनका फायदा उठाते हैं।

झूठी गवाही मांगेगा, सच को हकलाना पड़ेगा
तुम बहुत सच बोलते हो, तुम्हें पछताना पड़ेगा।
Mood Off

टूट गया है दिल
नए सपनों को फिर से क्यों सजाएं,
छोटी-सी जिंदगी है
इसे बार-बार क्यों आजमाएं।

ठुकराया था हमने भी बहुतो को,
तेरी खातिर तुझसे फासला भी,
शायद उन की बद दुआओ का असर है.

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे
धोखा दिया अफसोस तो ये हे की मेरा
यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !

ताले लगा दिए दिल को अब उसका अरमान नहीं,
बंद होकर फिर खुल जाए ये कोई दुकान नहीं.

तुझे चाहा, तुझे बताया,
पर हक कभी ना जताया.
कभी तुझसे दूर होकर खुद रोये बहुत,
पर तुझको कभी न सताया

तुम जिन्दगी मे ना आते तो ही अच्छा था,
कम से कम मोहब्बत पर शक तो ना होता !

तुमसे बिछड़ना 💔 एक पल भी गवारा नहीं था ,
पर रोकते भी कैसे तुम्हे ..
तू हमारा जो नहीं था … ।। 🤨😢

तुम्हे एहसास हुआ है इश्क का
हमे रुलाने के बाद
हमें दर्द हुआ है तुम्हें हंसाने के बाद !

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती थी,
ले आज तूझे वो भी दे दी.

तेरी दोस्ती ने दिया सकूं इतना , 😌
की तेरे बाद कोई अच्छा न लगे … 😲
तुझे करनी है बेवफाई 💔 तो इस अदा से कर ,
की तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे … ।। 😞🤨

तेरी याद कभी भी आती है,
और मूड खराब कर देती है !

तेरे सिवा कोई मेरे जज्बात में नहीं , 🤫
आंखों में वो नमी है जो बरसात 🌧️ में नहीं …
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर , 🤨
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं … ।। 😌😞

तेरे हिसाब से अब और दिखा न जाएगा
ज़ख्म अब नासूर बन गए है ज़िन्दगी
मुझसे अब दर्द ए दिल और लिखा न जाएगा !

दर्द ए दिल को ताब आ जाए
जिसमे तुम हो काश कही
से वो ख़्वाब आ जाए !

दर्द भरा दिल में जब इस बात का एहसास हुआ
क्या हमारी याद नही आती या फिर
तुम्हे किसी ओर से इश्क हुआ.!!

दर्द भरे है दिल में पर होठो पर
मुस्कान लेकर हम चल रहे है
इस मतलबी दुनिया में
खुद की ही तलाश में..!

दर्द होता है यह देखकर कि तेरे पास
सबके लिए वक्त है बस मुझे छोड़ कर !

दिन तो बांट लेता हूं पर ये रात बांटू किससे मैं
अंधेरा ही अंधेरा है जिंदगी के हर हिस्से में
मेरे इसीलिए रहता हूं अपने ही मूड में मैं..!!

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

दिल जीतने का हुनर नही आता हमे
वो बात अलग है के यहाँ दिल किसके पास है !

दिल नहीं लगता आपको देखे बिना
दिल नहीं लगता आपके बारे में सोचे
बिना आँखें भर आती हैं यह सोच कर
कि किस हाल में होंगे आप हमारे बिना

दुनिया 🌎 की इस भीड़ में खुद को अकेला समझता हूं ,
गुजरता हूं करीब से तेरे …
और तुझे ही देखने 👀 को तरसता हूं … ।। 😒☹️

दुनियां में सब के साथ सब रहा,
बस तुम्हारे साथ मेरा रिश्ता नहीं रहा.

दूरियां जब बढ़ी तो गलत फहमियां भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना, जो मैंने कभी कहा ही नहीं।

देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफिल से उठ गए.

न ख़ुशी खरीद पाता हु न गम बेच पता हु
फिर भी न जाने क्यूँ हर रोज़ कमाने जाता हूँ !

न वो आ सके न हम कभी जा सके
न दर्द दिल का किसी को सुना सके
बस खामोश बैठे है उसकी यादों में
न उसने याद किया न हम उसे भुला सके !!

न हमारी ख़ुशी किसी को पसंद
न हमारी दुःखो का किसी को गम
इसलिए हर लम्हा अकेले ही जी लेते है हम !

नजरे बिछाकर मै तुम्हें यूँ हीं देखती रहुँ,
जो दर्द छुपा रहे हो वो मै सहती रहुँ।

नहीं करनी अब मोहब्बत किसी से
एक बार करके ही पछता लिए हम
उसी ने दे दिए हमें जिंदगी के सारे गम !!

नहीं है हम इतने हसीन की
हर किसी के दिल में बस जाए
पर जिसके साथ चल पड़े
जिन्दगी उसी के नाम कर देते है

ना करे बात कोई मुझसे मुझे कोई गम नही,
एक शख्स रोज मिलता है मुझे आईने में
हूबहू मेरे जैसा जो किसी से कम नही

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमे
कोई बुराई थी सब नसीब का
खेल है बस किस्मत मे जुदाई थी !

ना समझ तो वो ना थे इतना,
के प्यार को हमारे समझ ना सके.

ना हमारी खुशी किसी को पसंद,
ना हमारे दुखो का किसी को गम,
इसलिए हर लम्हा अकेले ही जी लेते है हम !

नींद भी नीलाम हो जाती है बाजार ए इश्क में,
किसी को भूल कर सो जाना आसान नहीं होता !

पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती
दिल मे क्या है वो बात नहीं समझती !

पहले लगा था तुम दुनिया हो,
अब यह लगता है तुम भी दुनिया ही हो !

प्यार गया तो सही मगर Mood off कर गया.

फ़रियाद कर रही हैं तरसती हुई निगाहे,
देखे हुए किसी को जमाना गुजर गया…!!

बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम
ज़माना है यहाँ मतलबी रिश्ते है
क्या करे फिर भी निभाना है !

बहुत अंदर तक तबाही मचाता है
वो आंसू जो आँख से बह नही पाता है।

बहुत अकेले होते है वह लोग जो
खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते है !

बिछड़ कर आपसे हमको खुशी 😞 अच्छी नहीं लगती ,
लबों पर ये बनावट की हसी अच्छी नहीं लगती .. 😌
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते 🤔 है हम ,
की मुझको क्यों मेरी ये जिंदगी अच्छी नहीं लगती … ।। 😞😞

बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है !!

भरोसा नहीं है मुझपे
ये कहते – कहते उसने घोखा दिया।

भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये
आपकी तरह मतलबी बनने में
थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमे।

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे
से कह गए ये दुनिया की रस्म है
इसे मोहब्बत ना समझ लेना !

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए.
😒 Mood off 😒

मिलने को तो हजार मिल जाए,
पर तुम साथ हो तो जीने की वजह मिल जाए !!
Mood off 😒😒😢

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं
Aaj Mood Off

मुझे प्यार आज भी है तुमसे
बस फर्क इतना है कि मुझे
उससे है ओर उसे किसी ओर से.!!

मुझे मालूम है ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं,
फिर भी हसरत रहती है कि तुम याद करोगे !

मुश्किल कोई आ जाए तो डरने से क्या होगा ..
जनाब कोई तरकीब निकालो ,
यूं डर डर के मरने से क्या होगा .. ।।

मूड ऑफ होने के बाद दुनिया का हर शख्स
पता नही क्यो पराया सा लगने लगता है !

में हाथ में खंजर लिए फिरता हूं,
मुझे क़त्ल करना है नसीब का.

मेरा मूड बदलने की कोशिश करना
दीवार में सिर मारने के बराबर है !

मेरी दिल की किताब को
अपनी नज़र से पढ़कर तो देखो
कही आप की याद तो कही आप मिलेगे !

मेरी फ़ितरत में नहीं कि अपना
गम बयाँ करू
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूँ तो महसूस
कर तकलीफ मेरी !!

मेरे अकेलेपन को मेरा शौक ना
समझो यारो बड़े ही प्यार से तोहफ़ा दिया है
किसी चाहने वाले ने !!

मेरे ख्वाबों 💭 में आना आपका कसूर था ,
आपसे दिल 💔 लगाना हमारा कसूर था …
आप आए थे ज़िन्दगी में पल दो पल के लिए ,
आपको जिंदगी समझ लेना हमारा कसूर था … ।

मैं खुद से ही दूर होता जा रहा हूं
तुम सब तो फिर भी गैर हो।

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दुगा
तू सिर्फ किमत बता मुस्कुराने कि !!

मोहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं,
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं,मुद्दतें
बीत जाती है किसी के इंतज़ार में,
यह सिर्फ पल दो पल का काम नहीं।

मोहब्बत की मिसाल मे बस
इतना ही कहूंगा बेमिसाल
सजा है किसी बेगुनाह के लिए !

मोहब्बत में करने लगा हूं
उलझनो में जीने लगा हूं दीवाना
तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना अब होने लगा हूं !

मौसम की तरह मेरा मूड बदल रहा है
पता नही जिंदगी मे क्या चल रहा है

मौसम बदल गया जमाने बदल गये
जो कहते थे कि हम आपके है
वही वक्त बदलने पर अपने रास्ते बदल गये.!!

यह दुनिया नहीं समझ पाएगी उस दर्द को,
जो दिल टूटने पर होता है किसी मर्द को।

यह मूड भी ऐसे ऑफ होता है,
जैसे बिना बैटरी के मोबाइल स्विच ऑफ होता है

ये तो ज़मीन की फितरत है की
वो हर चीज़ को मिटा देती है
वरना तेरी याद में गिरने वाले
आंसुओं का अलग समंदर होता।

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों 💔 को तोड़ देते है ,
तुम मंज़िल की बात करते हो …
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते है .. ।। 😌😞

रिश्ते हमेशा दो वजह से खराब होते है,
ऐक अहम औऱ दूसरा वहम.

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेगी !

रुलाया न कर हर बात पर ए-जिंदगी,
जरूरी नहीं हर इंसान की किस्मत में,
चुप करवाने वाला हो !

Check also-
Dosti Shayari
Matlabi Shayari

Leave a Comment