जीवन अप्रत्याशित उच्च और चढ़ाव से भरा एक साहसिक कार्य है। नीचे आपको बेहतरीन प्रेरणादायक, विचारशील और हास्यप्रद जीवन उद्धरणों का संग्रह मिलेगा जो आपके लिए है। इसे पढ़कर आप जीवन में हमेशा खुश रहना सीख सकते है। यह Life Quote In Hindi आपको आपकी परेशानी से लड़ने में पका हौसला बढ़ाएगा। तो चलिए शुरू करते है बिना आपका ज्यादा समय लिए।
Life Change Shayari
चलो आज फिर से,
बेजवाह मुस्कराते है,
बिना माचिस के ही
लोगों को जलाते है।
एक प्रवाह ही बताती
ख्याल कितना है
वरना कोई तराजू
नहीं होता रिश्तों में।
वक्त पर भी छोड़ देने चाहिए
कुछ उलझनों के हल
बेशक जवाब देर से मिलेंगे मगर लाजवाब मिलेंगे।
कल धूप से परेशां
आज तकलीफ़ बारिश से ,
शिकायतें भी बहुत है
इंसान की आदत में
गलतफहमियों में कहीं
खो गया वो रिश्ता
वरना कुछ वादे
अगले जनम के भी थे।
गलतफहमियों में कहीं
खो गया वो रिश्ता
वरना कुछ वादे
अगले जनम के भी थे।
आज एक ख़्वाब ने बड़ी
नजाकत से पूछा मुझसे
प्यार करोगे या टूट जाऊ।
Read also – Very sad shayari in english
यू चेहरे पर उदासी
ना औढ़िये साहब,
वक्त जरूर तकलीफ़ का है
लेकिन कटेगा मुस्कराने से ही।
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
अपनों से मिलना और बातचीत करना जरुरी है
जनाब वरना कितना भी “एशियन पेंट”
करवा लो दिवार कभी नहीं बोलती
जिंदिगी–
कुछ आहटे भी बहुत है
नई रुकवाटे भी बहुत है
बस थोड़ा सा खुलकर देखो
मुस्कराहटे भी
बहुत है
शहर बसाकर अब
सुकून के लिए गांव ढूढते है
बड़े अजीब है लोग जनाब
हाथ में कुल्हाड़ी लिए
छाँव ढूढ़ते है
मैंने गीता-कुरान को कभी
लड़ते नहीं देखा
जो इनके लिए लड़ते है
उन्हें कभी पढ़ते नहीं देखा
उड़ा देती है नींदे कुछ
जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर
शख्स आशिक़ नहीं होता।
तभी तक पूछें जाओगे
जब तक काम आओगे
चिरागों के जलते ही
बुझा दी जाती है तीलियां।
सोच–
अच्छी होनी चाहिए जनाब
क्यूंकि नजर का इलाज तो मुमकिन है
मगर नजरिए का नहीं
सही वक्त पर पी गए
कडुए घूँट अक्सर जिंदिगी
को मीठी कर दिया करते है
जो किये ही नहीं कभी मैंने
वो भी वादा निभा रहा हूँ मैं,
मुझसे फिर बात कर रही है वो,
फिर से बातों में आ रहा हूँ मैं
मैं “किसी से” बेहतर करू
क्या फ़र्क़ पड़ता है
मैं “किसी का” बेहतर करू
बहुत फर्क पड़ता है
बहुत कुछ सिखाया
जिंदिगी के सफर अनजाने में,
वो किताबों में दर्ज था ही नहीं,
जो पढ़ाया सबक ज़माने ने
अपहरण के बाद भी
सीता महफूज थी
किस कदर सराफत थी
उस दौर के रावण में भी
गए थे सोचकर
बात बचपन की होगी
लेकिन मेरे दोस्त मुझे अपनी तरक्की सुनाने लगे
बर्तन खाली हो तो
ये मत समझाना की
मांगने चला है
हो सकता है सब कुछ बाटकर आया हो
मुद्दतों के बाद जब उनसे बात हुई
मैंने कहा कुछ झूट ही बोल दो
और वो हॅस के बोले
तुम्हारी याद बहुत आती है
उम्मीद करते है आपको ये Life Quote In Hindi पढ़ कर अच्छा लगा है और उम्मीद करते है की ये Life Quote In Hindi आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करेंगे। आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत धन्यवाद जल्द मिलते है एक नए Quote के साथ।