Happy new year 2023 shayari in hindi:- Shayari 2023- पूरे विश्व में New year मनाया जाता है। इसे एक त्यौहार की तरह ही मनाया जाता है। (अगर आप new year shayari पढना चाहते हैं तो थोडा निचे जा सकते है ) या आगे पढ़ सकते है नए साल से पहले की आखिरी शाम को लोगो द्वारा अलग ही मजा उठाया जाता हैं
यह दुनिया भर में लाखों लोगों के चेहरे पर खुशी लाता है। बच्चों, किशोरों, बुजुर्गों और दुनिया भर के लोगों द्वारा नया साल मनाया जाता है। लगभग सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में, सर्दियों की छुट्टी की घोषणा क्रिसमस के दिन से की जाती है। 1 january को नया साल का पहला दिन होता है और यह क्रिसमस से शुरू होने वाली सर्दियों की छुट्टियों का आखिरी दिन होता है।
नव वर्ष को सबसे महत्वपूर्ण और अद्भुत Holiday माना जाता है। इस दौरान एक नया कैलेंडर वर्ष शुरू होता है। इस कार्यक्रम को बहुत खुशी और धूमधाम से मनाया जाता है। ग्रेगोरियन calender का नया साल, आज दुनिया भर में उपयोग में आता है, जो 1 जनवरी को पड़ता है।
नया साल लोगों के लिए अपने दुख और बुरे अनुभवों को पीछे छोड़ने और आने वाले नए Year में अपने और अपने प्रिय व्यक्ति के सुख, अच्छे स्वास्थ्य (health) और भाग्य की कामना करने का समय है।
नया साल सभी का पसंदीदा holidays का मौसम है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाले दिनों में से एक है। इस दिन को अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं से मनाया जाता है। प्रत्येक संस्कृति इस holidays को अपने अनोखे तरीके से मनाती है। लोग कम से कम 1 week दिन पहले ही की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। Gifts खरीदने, सजाने की सामग्री और नए कपड़े बनाने से तैयारी शुरू होती है।
नए साल का जश्न मनाने के लिए अलग-अलग लोगों के पास अपना अलग तरीका है।
> यह एक ऐसा दिन है जहां लोग Holiday का आनंद लेते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताते हैं।
> कुछ लोग आधी रात को आतिशबाजी (Crackers) का आनंद लेते हैं, जबकि कुछ family के बाहर होने का आनंद लेते हैं।
> लोग नए कपड़े पहनते हैं और खेल, Party, गायन, नृत्य आदि जैसे मज़ेदार गतिविधियों में शामिल होते हैं।
> नए साल से पहले की आखिरी शाम को पार्टी की जाती हैं
> वे Greeting card, उपहार और संदेशों का भी आदान-प्रदान करते हैं।
> लोग एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं (wishes) देते हैं और वह शुभकामनाये भेजने के लिए शायरी भेजते है इसलिए आज हम आपके लिए happy New year shayari लाये है
New Year Shayari 2022
2020 को विदा कुछ ऐसे करते हैं,
ज़ो हर कोई नहीं करता हम करते हैं,
New year आने की ख़ुशी
तो सब मनाते हैं,
चलो हम, इस बार बीते साल की
यादो के साथ जश्न मानते है
—————————-
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमारे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”
—————————-
बीत गया जो साल चलो उसको भूल जाए
आओ इस नए साल को
हम सब गले लगाए
दिल से दुआ करते है हम अपने रब से
सारे सपने आपके इस साल सच हो जाए
—————————-
January गई , February गई ,
गये सारे त्यौहार
नये साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था
बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2022 का साल
—————————-
पुराना साल अब हो रहा है दूर,
क्या करें यही है ऊपर वाले का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
—————————-
हम आपके दिल में रहते है
सारे दर्द आपके सहते है
कोई हमसे पहले wish ना कर दे
आपको इसलिए पहले
Happy New Year कहते है
—————————-
##################
Read also Best shayari 2022
##################
इन रिश्तो को यूँ ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिराग जलाए रखना
बहुत pyara सफर रहा 2022 का बस
ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाए रखना
HAPPY NEW YEAR 2022
—————————-
नए साल आपके घर हो
खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी
आप हो जाए मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
जरुर पढ़े Best shayari 2022
सूरज की तरह चमकती रहे
आपकी Zindagi और
सितारों की तरह झिलमिलाए
आपका आँगन
इन्हीं दुआओं के साथ देते है हम
नए साल की शुभकामनाए
HAPPY NEW YEAR 2022
—————————-
सुनहरे सपनो की झंकार लाया है नववर्ष
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों खुसबू लाया है नववर्ष
—————————-
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए saal की
शुभकामनाएं देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे
—————————-
इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो
नया सवेरा नयी किरण के साथ,
नया दिन एक Pyari सी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओ के साथ
HAPPY NEW YEAR 2022
—————————-
##################
Read also Udas shayari
##################
साल की ये है आखिरी रात,
सुबह के नए सूरज के साथ,
करनी है एक दिल की बात,
क्यों ना खुशिया बाटे साथ-साथ
Happy new year
—————————-
पुराना साल हो रहा है दूर
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
बीती यादे सोचकर उदास न हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
–—————————
खुशी के आशू रुकने ना देना गम के आशू
बहने ना देना ये जिंदिगी ना जाने कब रुक
जाएगी मगर ये प्यार भरा रिश्ता
कभी टूटने ना देना
—————————-
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिये
पहला दिन है नए साल का आनंद लीजिये
New year 2022 shayari in Hindi
Read also उदास शायरी
आपके सारे गम खुशियों में तौल दूँ,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,
इसलिए Socha क्यों ना आज ही आपको
Happy new year बोल दूँ
—————————-
तेरे होठों को चूम कर
दिल की इच्छा पूरी कर लू आज
देर ना करू पल भर
उठा के तुझे बाँहों में भर लू आज
करके तुझसे बेइंतहा मोहब्बत
तेरा हर साल खुशियों से आज
—————————-
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर
पुरानी यादे सोच कर उदास ना हो तुम
नया साल आया चलो धूम मचा ले धूम
—————————-
happy new year 2022 shayari in hindi
नए वर्ष में नई पहल हो,
कठिन ज़िंदगी और सरल हो
सब लोग माने आपको Dear,
आपका हर दिन हो Clear,
God आपको दे इस बार
जबरदस्त न्यू ईयर
आ गले लग जा मेरे यार
दे दूँ झप्पी दो चार ऐसे ही कट
जाए ज़िंदगी without any risk
इस उम्मीद के साथ
wish you happy new year
—————————-
ज़िंदगी हो जाए सुहानी
नए साल में बात हो दिल की ज़ुबानी
नए साल में हर दिन हसीन
और राते रोशन हो
खुशियों की हो रवानी
HAPPY NEW YEAR 2022
—————————-
नए साल में हर किसी के दिल में हो
सबके लिए प्यार, पूरी हो अधूरी कहानी
नए साल में करते है हम ये दुआ
सर को उठा कर मिले
गरीब को रोटी और पानी
—————————-
इससे पहले की
पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये
और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाए
इससे पहले की
किसी और की दुआओं में
आप शामिल हो जाए
हम दुआ करते है
की आने वाला साल
आपके लिए जबरदस्त रहे
नए साल की बहुत बहुत शुभकामनाए
—————————-
कदम- कदम पे फूल खिले खुशिया आपको
इतनी मिले कभी ना हो दुःख का सामना
यही आपके लिए नववर्ष की शुभकामना
—————————-
नए साल से पहले की आखिरी शाम
हमेशा खुशियों के साथ पल बिताना,
हर पल में आप खुशियों के गीत गाना,
नए साल की यही दुआ है हमारी,
सबसे पहले आपको नए साल की शुभकामना हमारी
Read also Best life shayari 2022
अपनी आँखों का हमे ख्वाब बना लो,
दिल में हमारी जगह कुछ खास बना लो,
इस साल मोहब्बत की शुरुआत करके
हमसे जन्मो का साथ बना लो
—————————-
दिल से निकली दुआ है हमारी ज़िंदगी में
मिले आपको खुशियाँ सारी
गम ना दे खुदा
आपको कभी चाहे
तो ख़ुशी कम कर दे हमारी
—————————-
नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन एक पायरी सी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो ढेर साड़ी
दुआओं के साथ
—————————-
चाँद को हो चढ़नी मुबारक
आसमान को हो सितारे मुबारक
हमारी तरफ से आपको ये नया साल मुबारक
—————————-
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना कभी तनहइयों से
हर अरमान हर ख्वाब आपका पूरा हो
यही दुआ है दिल की गहराहियों से
—————————-
तेरे pyar ने जिंदगी से पहचान कराई
मुझे वो तूफानों फिर लौटा के लाई
बा इतनी से दुआ करते है इस नव वर्ष
में बुझे ना यह शमा जो हमने जलाई है।
—————————-
##################
Read also Romantic shayari
##################
कुछ kadam हम चले
कुछ kadam तुम चले
बस फर्क इतना रहा
हम चले तो दुरी घटती
गयी और तुम चले तो
दुरी बढ़ती गयी
—————————-
शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुझदिल कभी खुल कर वॉर नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के
लिए 1 जनवरी का इंतजार नहीं करते
—————————-
आसमान का चाँद बाहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी रहो में हो ,
हर वो ख्वाब हो पूरा निगाहों में हो
और खुशी की महक तेरी पनाहों में हो
Happy New Year
—————————-
काश खुशियों की दुकान होती और
उसमे हमारी पहचान होती
ले लेते आपके लिए सारी खुशियाँ
चाहे कीमत मेरी हमारी जान ही होती
Happy New Year
–—————————
कुछ इस तरह से
नए साल की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर कोई गम की बात होगी क्यूंकि
नए साल में खुशियों की बरसात होगी
—————————-
कोई दुःख ना हो कोई गम ना हो,
कोई आँख कभी भी नम ना हो,
कोई दिल किसी का ना तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये 2022 काश ऐसा हो
—————————-
भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लेना आने वाले कल को,
मुस्कराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आएगा आने वाला कल
—————————-
दुआ करते है
आपकी आँखों में ना हो ‘कभी Tear
नजरों से बेशक दूर रहो
दिल के रहो Near
हर मुकाम हासिल हो
ऐसा हो आपका New Year
—————————-
हर साल आता है हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
—————————-
नव वर्ष 2022 की मंगल कामनाएँ
बड़ा ही अजीब रहा
आखिरी सफर इस साल भी
जो मरते थे मेरे लिए
पहले अब पूछते नहीं हाल भी
हम उम्मीद करते है ये नया साल
आपकी जिंदगी में भी खुशिया भर दे
—————————-
यह भी पढ़े
> जिंदगी शायरी इन हिंदी
> प्यार भरी शायरी
खुदा करे ये साल आपको रास आए
जिसे तुम चाहते है वो तुम्हारे पास आये
—————————-
सभी दिलों में हो सभी के लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाए खुशियों
का त्योहार इस उम्मीद के साथ
आओ भूल के सारे गम
New year 2022 को हम सब करे welcome
—————————-
Day by Day तेरी खुशियां हो जायें
Double,
तेरी जिंदगी से Delete हो जायें सारे
trouble,
खुदा रखे हमेशा तुझे Smart and Fit,
तेरे लिये New Year हो सुपर डुपर हिट
—————————-
दस्तक दी,
किसी ने कहा Sapne लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा,
इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा SMS
आपको “Happy New Year” Wish करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें 2022
—————————-
मुबारक हो तुम्हे New Year का महिना,
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझर न आये तेरी Zindigi में,
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना
—————————-
Kabir जी ने कहा था,
कल करे सों आज कर,
आज करे सों अब,
Network फेल हो गया
Wish करेगा कब
2022 नव वर्ष की शुभकामनायें
—————————-
जो पूरा न हुआ पिछले साल
वो सपना पूरा होगा इस साल
इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो
आपको नया साल
—————————-
Happy New Year Shayari For Love
अगर Pappu पास हो सकता है;
Munni बदनाम हो सकती है;
Sheela जवान हो सकती है;
7 Khoon माफ़ हो सकते हैं;
Anar Kali डिस्को जा सकती है;
तो फिर मैं 3 दिन पहले मुबारकबाद नहीं दे सकता क्या?
Happy New Year In Advance
—————————-
DIL करता है Apke सारे ग़मों को
खुशियों में तोल दूं, अपने DIL के
सारे राज़ Apke सामने खोल दूं,
मेरी जान कोई मुझसे पहले Apko न
बोल दे, इसलिए एक दिन पहले ही
आपको Happy New Year बोल दूं
—————————-
पहली Mulakat में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे bahut ख़ास
आखिरी Mulakat में कुछ तो कहना ही था Unse
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
Happy New Year 2022
—————————-
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे
आप का नाम होगा, आपके हर कदम
पर देश दुनिया का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हम सब की दुआ है,
की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.
Happy New Year 2022
—————————-
जब से ये New Year आया
जुबा पे Tera नाम लाया
छुपते – छुपते मिलना हैं होता
मुहब्बत में कैसा Mukam लाया
—————————-
हर Naya Saal आएगा,
हर Purana Saal जाएगा,
पर Tera यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा
—————————-
भुला कर सारे गम भरे पल
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्काराओ और भूल जाओ पिछले गमों का पल
क्योंकि खुशिया ही खुशिया आएगी इस नए वर्ष
दस्तक दी है , किसी ने कहा मैं सपने लाया हूँ,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लेकर लाया हूँ,
नाम है मेरा मैसेज,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` wish करने सबसे पहले आया हूँ,
नव वर्ष की शुभकामनायें
सभी के दिलों में हो सभी के लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशिया हजार,
इस उम्मीद के साथ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2022 को सब करें वेलकम।
Wish you Happy New Year
मुझे तेरे ख्वाबों से Payar इतना हैं
की Khud ko उनके लिए निसार कर दूँ
करू बस Tujhse मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूँ
Happy New Year 2022
—————————-
DIL में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का Sawal हैं
करते हैं Tera इंतजार हम Aaj भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
—————————-
चलता रहेगा ये Zindigi का कारवाँ
यूँही Saal गुजरते जायेंगे
मगर वो लम्हे जो संग Apke बिताये है
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे
Happy New Year 2022 Shayari in Hindi
—————————-
तेरे होठों को चुमकर
DIL की ख्वाहिशे पूरी कर लू Aaj
देर ना करू Pal भर की भी
उठा के Tujhe बाहों में भर लू Aaj
कर के Tujhse बेइंतहा मोहब्बत
तेरा हर साल खुशियो से भर दू Aaj
Happy New Year Shayari
—————————-
दिन बीता अँधेरा Hua, घड़ी की सुईयां आगे बढ़ने लगी
नया साल आते ही, आपके Ghar खुशियां बरसने लगी
नए साल के शुभ अवसर पर, DIL से दुआ हज़ार मिले
तुम मुझे मिलो दुआओं सी और मुझको तुम्हारा प्यार मिले
Happy New Year To My Love
—————————-
पानी का एक कतरा पलकों पे छा Gaya
ये मौसम हाल-ए-DIL आपका बता Gaya
उदास हो रहे थे ना आप मेरे New year SMS के बिना
चलो अब मुस्कुराओ Humara नया साल का SMS आ गया
Happy New Year
—————————-
वक़्त के Sath बदले तुम भी
वक़्त के Sath बदले हम भी
बीते साल ज़िंदगी, Dosti में बदल ली
चल नए साल को Payar में बदले हम भी
Happy New Year
—————————-
पल पल से banta है एहसास
एहसास से banta है विश्वास
विश्वास से bante है रिश्ते
और रिश्ते से banta है कोई ख़ास, जैसे आप
Happy New Year My Love
—————————-
आप humare करीब ना sahi पर DIL में रहते है
इसलिए हम हर Dard को सहते है
कही Aap हम से पहले ना Wish कर दो
इसलिए Apko पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है
Happy New Year My Love
—————————-
एक रंग Naya सा, रूप Naya सा
Dil में है आज एहसास Naya सा
नयी चाहते हैं और नयी उमंगें
मन में है एक ख्वाब Naya सा
नयी है साल, Naya हैं दिन
रखो अंदाज़ ऐसे जीने का प्यारा सा
—————————-
नया साल Apka बीते एकदम Bindass,
दुआ है के Aap कभी न हो उदास,
God बनाये रखे Apke मन का विश्वास,
और मिल जाये Apko एक गर्लफ्रेंड झक्कास
—————————-
Apki आँखों में सजे हैं जो भी सपने,
और DIL में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
Apke लिए यही है Humari शुभकामनाएं!
नव वर्ष 2022 की मँगल कामनाएँ
—————————-
हो पूरी DIL की ख़्वाहिश Apki
मिले खुशियों का जहां सारा
आप मांगो एक तारा,
Khuda दे दे आसमां सारा
—————————-
ये Saal अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको Humse मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे DIL की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल magar कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं।
—————————-
शाखों पर Sajta नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो Taraf बहार
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार
—————————-
हजारो दुआ और बेशुमार वफा
अन-गिनत मोहब्बतों बे-पनाह
चाहतों और खुशियों के
बेशुमार खजाने के साथ आपको
नया साल मुबारक हो
—————————-
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक Sapna, एक सच्चाई
एक Kalpana, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे Saal की शुरुआत
—————————-
नयी उम्मीदों से भरा यह Naya Saal मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी Is बरस में पुरे हो
दुआएं DIL से तुम्हे, यह साल मुबारक हो
—————————-
Naye Saal में तू फिर से संभल,
गलत काम में न तू करना पहल,
ज़माने में सब Kuch मिलेगा Tujhe
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल
—————————-
सूरज उगता है पूर्व के और से ,
New year मुबारक हो आपको हमारी और से .!!
—————————-
हमेशा दूर रहो दुखो की परछाइयों से,
जिंदगी में कभी सामना न हो तन्हाइयो से ,
हर सपना हर मुराद पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
—————————-
आज से हर दिन आपका बदल जाये
हर ख़ुशी आपको मिले
Happy new year 2022
—————————-
जिंदगी का एक और साल कम हुआ
कभी ख़ुशी थी तो कभी गम था
पर जो भी था ये साल बड़ा अच्छा रहा
उम्मीद करते है ये साल भी ऐसा ही रहे
Happy new year
—————————-
चारो तरफ होती है खुशियाँ ही खुशियाँ,
मिठाई और पुड़ी सब्जी
हर कोई सजाता है
आँगन सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में होती है पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
—————————-
ये नया वर्ष अगर इतनी मोहलत दिलाए तो अच्छा हैं,
ये नया वर्ष अगर हमको हमसे मिलवा दे तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये नया वर्ष अगर कुछ फूल नए खिलाए तो अच्छा हैं।
—————————-
शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की हर तरफ होती है बहार।
मीठी बोल से करते, एक दूजे का दीदार
चालो खुशियों के साथ मनाए नया साल इस बार।
—————————-
आया हैं बहार, नाचे हम और तुम,
पास आए सारी खुशियाँ और दूर जाए सब ग़म।
हर तरफ नए साल की खुशियाँ हैं छाई
नए साल 2022 की बहुत बहुत बधाई।
—————————-
मुबारक हो तुम्हे नए साल का महिना,
चमको हर जगह तुम जैसे फागुन का महिना।
पतझड़ ना आए कभी तेरी जिन्दगी में
यही हैं तुम्हारे दोस्त अपनी तम्मना।
—————————-
उम्मीद करते है आने वाला साल
जाने वाले साल अच्छा होगा
हर किसी के सपने जो पिछले साल
पूरा नहीं हुए इस साल पूरा होगा
Happy new year dear
—————————-
पता नहीं खुशिया मनाऊ
या दुख बया करू मेरे दोस्त
आज मेरी उम्र का एक साल फिर कम हो गया
Happy new year
—————————-
हर साल से अच्छा साल हो ये
हर ख़ुशी मिले जो कभी मिली नहीं
नया साल मुबारक हो
—————————-
रात को चाँद सलाम करे आपको,
परियो करें आदाब करे आपको
पूरी दुनिया को खुश और सुखी रखने वाला खुदा,
New Year के हर पल मे खुश रखे आपको
—————————-
नई उमंगें नई खुशियाँ नए तराने लेकर आया
हैप्पी न्यू ईयर दोस्तों साल नया यह फिर से आया
—————————-
नहीं आप से प्यारा कोई दिल में बस है आप बसे
हर ख्वाहिश हो पूरी और हर घड़ी बस आप हंसे
—————————-
नए साल में हर मंजिल आसानी से यूँ तय हो जाए
जहां रुकावट आई अब तक वहां आपकी जय हो जाए
—————————-
मिले तुम्हें हर पल सफलता शोहरत की ऊंचाई मिले
अब तक किसी को ना मिली हो तुम को हर मंजिल मिले
—————————-
रात में चंदा दिन में सूरज जैसे उजियारा करते हैं
मिले खुशियां आपको वैसे दिल से हम दुआ करते हैं
—————————-
फुलझड़ियां छूटे रात हुई रंगीन Dear
सबसे पहले तुम को बोलो हैप्पी न्यू ईयर
—————————-
आलू है सड़े सड़े टमाटर सड़े सड़े नया साल
मुबारक हो आपको रजाई में पड़े पड़े
—————————-
उंगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना और जो नए साल
पर जो दोस्त उपहार ना दे उसे कहते हैं कमीना
—————————-
सज रहे खुशियों की महफिल सज रहे
खुशहाल हमारा प्यार बढ़ता रहे और भी
गहराई से क्योंकि आने वाला है नया साल
—————————-
साल जाते-जाते कई नए मुकाम दे गया कुछ अपनों
को बेगाना और कुछ बेगानों को दिल का सलाम दे गया
*****************************
ये फूल बहारे आपको मुबारक हो गगन के चांद
सितारे आपको मुबारक हो दुआएं हैं कि सारे जहां
की खुशी आपको मिले इस नए वर्ष की फिजाएं आपको मुबारक हो
*****************************
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है खुशियों की बस एक
चाहत है नया जोश नया उल्लास खुशियां फैले करे
उजास नववर्ष के प्रथम प्रभात दो सबको अच्छी सौगात
*****************************
नवंबर गए दिसंबर गए, गए सारे त्यौहार नए साल
की बेला पर झूम रहा संसार अब जिसका
आपको था बेसब्री से इंतजार मंगलमय हो
आपके लिए 2022 का साल आप सभी को नए
साल की ढेर सारी शुभकामनाएं
*****************************
पल-पल से बनता है एहसास,एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते हैं रिश्ते और रिश्तो से बनता है कोई खास जैसे
कि आप मुबारक हो आपको यह नया साल
*****************************
नई उम्मीदों से भरा या नया साल मुबारक हो,
खुशी की मस्तियों की यह चाल मुबारक हो,
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पूरे हो,
दुआएं दिल से तुम्हें यह साल मुबारक हो
*****************************
नया साल हर साल आता है
हर साल जाता है
पर इस नए साल में
आपको वो सब मिले
जो आपका अपना दिल चाहता है
नया साल मुबारक
*****************************
मुबारक हो जी आपको नया साल का महिना
चमको तुम हमेशा जैसे फागुन का महिना,
कभी पतझर न आये आपकी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त हमारी तम्मना
happy new year 2022 dear
*****************************
नए सपनो से भरा नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों का यह साल मुबारक हो।
तुम्हारे सपने इस बरस में जरुर पुरे हो
बहुत दुआएं दिल से तुम्हे,
यह साल मुबारक हो
*****************************
नयी उम्मीदों से भरा यह नया साल मुबारक हो,
ख़ुशी की मस्तियों के यह चाल मुबारक हो।
तुम्हारे ख्वाब सभी इस बरस में पुरे हो
दुआएं दिल से तुम्हे, यह साल मुबारक हो।
*****************************
शाखाओ पर सजता है नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दुसरे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
*****************************
सुनहरी धुप होती है बरसात के बाद
थोड़ी सी हंसी होती है हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक हो 2022 आपको दिल से
2020 के बाद, विश यू अ हैप्पी न्यू इयर
*****************************
आ गले लग जा मेरे यार तू , दे दूँ जादू की झप्पी दो
चार ऐसे ही कट जाए ज़िन्दगी without एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ
wish you a very happy new year 2022
*****************************
नए साल के इस नए दौर में, कभी तो एक ऐसी भी हवा चले
कौन कैसा हैं, ये सब पता तो चले।
wish you a very happy new year 2022
*****************************
ये गरीब क्या दे नए साल पर तोहफा, बिना तोहफा के भूल ना जाना,
दिल से ज्यादा कुछ भी नहीं पास मेरे, इस दिल को ही लेती जाना।
*****************************
12 महीनो का इंतजार, फिर तुम आते हो हर साल
दिलो के बीच दूरियां, कुछ पलों के लिए ही सही
मिटा देते हो हर साल
wish you a very happy new year
*****************************
हर कोई एक दूसरे से, happy new year
कहने को ह बेक़रार, महफ़िलें जमा देते हो
नचा देते हो हर साल
happy new year 2022
*****************************
नया साल भी क्या नया रंग लाएगा
नया साल भी यूँ ही सताएगा
*****************************
ख़्वाब नए दिखायेगा, कदम बेहकहायेगा
ठोकरे खिलाकर फिर संभालना सिखाएगा
*****************************
याद फिर दिलाएगा, हमे रुलाएगा
दे के कसम फिर से चुप कराएगा
*****************************
नया साल भी क्या नया रंग लाएगा
दिल में नई आरज़ू जगायेगा, नीदें उड़ाएगा
सपने दिखाकर हमे फिर से सुलाएगा
*****************************
यादे महकाएगा, गीत नया लिखवाएगा
आंसू छलका के फिर अकेला छोड़ जायेगा
*****************************
नयी उमीदें लाएगा, हसरते जगायेगा
जीना सिखाएगा, और कुछ यादे छोड़ जायेगा
*****************************
नया साल भी क्या नया रंग लाएगा
नया साल भी यूँ ही गुजर जायेगा
*****************************
जान है – JANUARY
प्यार है – FEBRUARY
मस्त है – MARCH
आशा है – APRIL
मिलान है – MAY
जुदाई है – JUNE
जखम है – JULY
आशकी है – AUGUST
सितम है – SEPTEMBER
OK है – OCTOBER
नग्मे है – NOVEMBER
दीदार है – DECEMBER
Meri Jaan ko – Happy New Year
*****************************
इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
*****************************
हम दुआ करते हैं की इस नए वर्ष पर हर
सुबह आपके लिए नई उम्मीद लाये, हर दोपहर विश्वास दिलाएं
हर शाम खुशियाँ लायें, और हर रात सुकून से भरी हो
*****************************
मुझे तेरे ख्वाबों से इतना है प्यार
की खुदको कर दू उनके लिए निसार
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू
*****************************
हजारो दुआओं बेशुमार वफाओं
अन-गिनत मोहब्बतों बेपनाह
चाहतों और खुशियों के
बेशुमार खजाने के साथ आपको
मुबारक हो ये नया साल
*****************************
दिल में है तेरा ही अरमान
और तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान
तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देख
ज़िन्दगी की एक और नई रात
नया साल हैं
नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
*****************************
New Year 2022 Love Wishes Shayari
मछली को English में कहते है Fish
हम आपको बहुत करते है Miss
हमसे पहले कोई कर ना दे आपको Wish
इसलिए सबसे पहले आपको
कर रहे है दिल से Wish…
Happy New Year 2022
*****************************
लक्ष्मी जी का हाथ हो सरस्वती जी का हमेशा साथ हो
गणेश जी का निवास हो और भोले बाबा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
नया साल मुबारक हो, Happy New Year 2022
*****************************
दुआ मिले सभी से
साथ मिले अपनों से
रहमत मिले ऊपर वाले से
प्यार मिले सब से
यही दुआ है मेरी ऊपर वाले से की
आप खुश रहे सबसे
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
*****************************
आपकी आंखों में हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी आशाए
इस बार नया साल सच कर जाए..
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
*****************************
इस नए साल में जो आप चाहे वो आपका हो
हरदिन खुबसूरत और राते जबरदस्त हो
हर ख़ुशी रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
*****************************
नया साल तुम्हे दे .
खुशियों का मेला.
जिंदगी हमेशा चमकती रहे.
हर सुबह सवेरा.
*****************************
2022 का साल आप को मुबारक हो.
आज खुशियो से आप पागल हो.
*****************************
2022 का ये साल कुछ ऐसा हो.
सारी खुशिया आपकी हो.
2022 आने वाला है..
हर तरफ खुशिया छाने वाला है.
*****************************
मुझे न्यू इयर wish करना है.
वो भी सबसे पहले करना है.
रह जाऊ ना सबसे पीछे.
इसी लिए Advance में.
2022
*****************************
सूर्य निकलता हैं पूर्व की ओर से,
नया साल मुबारक हो हम सबकी ओर से।
सोचा किसी अपने से हम बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला New year की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न आपसे शुरुआत करे.
*****************************
नया साल इसलिए नहीं आता
की पिछले साल को भुला दिया जाए
बल्कि इसलिए आता हैं
की बचे हर सपनो को पूरा किया जाए
दोस्तों अगर ये पोस्ट अच्छा लगे तो एक बार अपने दोस्तों को जरुर share करे और आप के सभी परिवार को हमारी तरफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनाये
हर वर्ष आता है, हर वर्ष जाता है,
इस नये वर्ष में आपको वो सब कुछ मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नये साल की हार्दिक शुभकामनाये…
New Year Shayari