कूष्माण्डा : नवरात्र के चौथे दिन माता कूष्माण्डा के दिन होता है। इस दिन हम माँ दुर्गा के कूष्माण्डा स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है। माँ कूष्माण्डा की पूजा-पाठ करने से हमें अपने आप को उन्नत करने अपने मस्तिष्क की सोचने की शक्ति को बढ़ाने में में मदद मिलती है।
सजा हे दरबार, ज्योति जगमगाई है,
सुना है नवरात्र का त्योहार आया हैं,
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करा कर आयी…
जय माँ दुर्गा..
हैप्पी नवरात्र 2023
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी।
शुभ नवरात्रि 2023
स्कंदमाता : नवरात्र का पांचवे दिन को माता स्कंदमाता का दिन होता है। नवरात्र का 5वें दिन हम माँ दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा आराधना किया जाता है। स्कंदमाता को भगवान कार्तिकेय की माता के रूप में भी जाना जाता है। स्कंदमाता की पूजा अर्चना करने से हमारे अंदर के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हम व्यावहारिक चीजों से निपटने में सक्षम होते हैं।
Also Read : Good morning Shayari in Hindi |Top Good Morning Quotes
Happy Navratri Images
Navratri pic
कात्यायनी माता : नवरात्र के छठवा दिन को माता कात्यायनी जी का दिन होता है। नवरात्र के छठवें दिन हम कात्यायनी माता की आराधना करते है। माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना करने से हमारे अंदर की नकारत्मक शक्तियों बड़ी आसानी से दूर हो जाती है और माँ के आशीर्वाद से हमें सकारात्मक मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्राप्त होती है।
happy navratri photo
Navratri images full hd
N means Navchetna
A means Akhand Jyoti
V means Vigna Nashak
R means Rajrajeswari
A means Anand Dayi
T means Trikal Drasti
R means Rakshan Krti
A means Anandmayi Navratri ki Shubhkamna. Happy Navratri Images Wishes
Happy Navratri images wishes
कालरात्रि माता : नवरात्रि का 7वा दिन को माता कालरात्रि का दिन होता है। इस दिन हम माता कालरात्रि के स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है। माँ कालरात्रि को काल का नाश करने वाली देवी के रूप में जाना जाता है। माँ कालरात्रि की आराधना करने से हमें यश वैभव और वैराग्य की प्राप्ति होती है।
Happy navratri images
माता महागौरी : नवरात्र के 8 वा दिन को माँ महागौरी के दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हम सभी महागौरी माता की पूजा अर्चना-आराधना की जाती है। हम सभी माँ महागौरी को सफ़ेद रंग वाली देवी के रूप में जानते है। माँ गौरी के स्वरूप की पूजा आराधना करने पर हमें अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण होने के वरदान प्राप्त होता है।
सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ…!!
Navratri images hd
सिद्धिदात्री माता : नवरात्र के 9वा दिन माता सिद्धिदात्री का दिन होता है। इस दिन हम सिद्धिदात्री माता की पूजा आराधना करते है। माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना से हमारे अंदर एक ऐसी ताकत/शक्ति उत्पन्न होती है जिससे हम अपने सभी कार्यों को आसानी से कर सकें और उनको पूर्ण कर सकें।
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
Happy Navratri Images Wishes
इस नवरात्री आपके लिए नए उपहार सुख, शांति, समृद्धि, संस्कार, सफलता, संयम, सरलता, स्वस्थ्य, संकल्प!!
कुमकुम भरे कदमों से मॉ दुर्गा आए आपके द्वार,
सुख संपत्ति सब मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार!
Happy Navratri 2023
Facebook Navaratri 2023 messages
May the great Goddess Durga Maa provide us strength, wisdom, and courage to overcome all problem in life. Have an happiness Navratri.
Let us pray that this Navratri, Durga Maa provide upon you and your family, All nine forms of her blessings. Happy Navratri
We pray that whatever trouble has come this year should be over quickly and Maa Durga maintains her grace on everyone
May the blessings of Maa Durga always stay with you and your family and help you celebrate a Happy Navratri
Mata ji Ke Nao Roopon Mein Chupa Srishti Ka Saar hai,
Jag Mein Nav Durga Ki Mahima Aapaar hai,
Gyan Badhaye, Vivek Badhaye, Baante Sabhi xko Pyar,
Teen Lok Mein Hoti Hai maa Durga Ki Jay jaykar.
!~ Happy Navratri ~!