दो सलामी इस महान तिरंगे को जिस से हमारी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इस तिरंगे का जब तक दिल में जान हैं
देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है
भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,
भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है
ये बात हवाओ को बाताए रखना,
रोशनी जरूर होगी बस चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हम सब ने की है
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना…
Happy Independence Day 2023
लड़ें थे वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
अब कहते हैं हम अलविदा इस जहान को,
जाकर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा,
हमने जो लगाई है आग इंकलाब की,
इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा
चिंगारी आजादी की सुलगी हमारे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी हमारी बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात हमारे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा हमारे कफन में हैं
हम सब आजाद हैं, ये आजादी हम कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
आज का दिन है बड़ा अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा खून व्यर्थ, वीरों के बलिदान का
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं