Happy Independence day 2023 | Independence day Shayari

Happy Independence day 2023| Independence day Shayari:- भारत में 15 अगस्त बहुत उत्साह और गौरव के साथ मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। तब से हमारे देश में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं। इस दिन सभी सरकारी कार्यालय जैसे बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि में अवकाश होता है। इसके साथ ही सभी स्कूल और ऑफिस में तिरंगा फहराया जाता है।

15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमरे देश की आज़ादी प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था। तब से ले कर आज तक 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मानते हैं।

जब जब देश में क्रांतिकारी या देश भक्ति की बात की जाए तो जवानो के रगों में खून उमड़ने लगता है, बुजुर्ग भी जवान होने लगते है, बच्चो में जोश आने लगता है, महिलाये भी देश के लिए घर का त्याग करने को तैयार रहती हैं, ऐसा महान देश हैं हमारा | ऐसे ही देशभक्ति से भरे दिन को मनाने के लिए हम स्वतंत्रता दिवस मानते हैं| इस दिन अलग अलग भारत के राज्यों अलग अलग तरह से ये पर्व मनाया जाता हैं| इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे दिल को छू जाने वाले स्वतंत्रता दिवस स्टेटस शेयर कर रहे हैं, जो आपको इमोशनल भी करेंगे, गुदगुदाएंगे भी और देश के प्रति जोश की भावना भी पैदा करेंगे, आपके रोंगटे भी खड़े होंगे | Happy Independence day Shayari फॉर व्हाट्सप्प, फेसबुक पर आपने अपने सभी मित्रो, परिवारजन और खास लोगो को सेंड कर सकते हो |


independence day
,
independence day india
,
independence day speech
110,000
,
independence day essay
,
independence day 2020
,
independence day resurgence
,
independence day about
Happy Independence day 2023

Happy Independence day 2023

कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मिटटी की शान का है
देश भर में लहरा रहा है ये
ये नशा हिंदुस्तान का है

दुश्मनों के कानों में भी “जय हिन्द” कह जायेगी
ये हिंदुस्तान की हवा है अब तिरंगा लहेरीयेगी

तिरंगा हमारा है शान-ए- ज़िंदगी
वतन परस्ती है वफ़ा-ए- जमी
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमे
अखंड भारत के स्वपन का जूनून है हमे

बस्ती-बस्ती शोर मचा है एक मस्ती सी छाई है
ये बीएस देश प्रेम है बोलो या सही में आजादी आई है
आजाद हुए थे गुलामी से खूब चला ये नारा है
तोड़ दो बाकी जंज़ीरे भी अगर वतन सही में पायरा है

ये बात हवाओं को बातये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की है
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना

शरीर के लाख कर लो चाहे
पर वतन के खिलाफ एक लफ्ज ना सुनूंगा
और शेर हु जनाब, अगर स्याही कम पड़ी कलम की तो
रक्त से भी अपने इस मिटटी पर जय हिन्द लिखूंगा

शहीद हो गया वो जो अपनी माँ का एकलौता सहारा था
उसको दुश्मनों ने नहीं दो मुल्को के बैर ने मारा था

हर मजहब से सीखा हमने पहले आप का नारा
मत बांटो इसे एक ही रहने दो हिन्दुस्तान हमारा

हमारे भारत का राष्ट्रगान “बंगा” से है
हमारे वतन की शान “गंगा” से है
जो वीर मर मिटे देश की मिट्टी पर
उन शहीदों का अभिमान तिरंगा है

Also Read: Pyar me pagal shayari hindi

एक कली मुरझाई बैठी अपने भाई के इंतज़ार में
सरहद गया था जो सालो पहले राखी के इंतजार में


independence day
,
independence day india
,
independence day speech
110,000
,
independence day essay
,
independence day 2020
,
independence day resurgence
,
independence day about
Happy Independence day Shayari

जो दुश्मनों को मिटा दे उसे जवान कहते है,
ये वीरो का देश है जिसे हिंदुस्तान कहते है।
हर शहर हसीं है हर मौसम सुहाना है,
तभी तो हम भारत को अपनी जान कहते है।
पहुंच गया वहां तक जहा कोई ना जा सका,
ऐसे अद्भुत विमान को हम चंद्रयान कहते है।
जो अभी तक धरती का सबसे बड़ा कानून,
उसे तो लोग भारत का संविधान कहते है।
पहाड़ों में सबसे ऊंचा जो है इस जहान में,
उस हिमालय को हम अपनी शान कहते है।
कहने को बहुत किस्से है लिखने को बहुत बहुत बाते है,
ये वतन है हमारा जिसे भारत महान कहते है
.

जो सो चुके है उनको जगाना है
देशभक्ति को अपनी सांसो में बसाना है
अपने तिरंगे को पुरे जहां में फैरना है

Happy Independence day 2023

पत्थर फेंक के कहते हो क्या तुझमे नहीं है लड़ने का दम
चल चल बेटा हवा आने दे बच्चो से नहीं लड़ते है हम

भारत वंश के वीर सपूत जवान पूजते है
तिरंगे को इबादत के साथ
वतन की सेवा कर तर जाते है
वो माँ भारती की गोद में इनायत के साथ
उनकी कुर्बानियों की बदौलत
हौसले बुलंद रहते है हर एक भारतवासी के
वीरो के शौर्य की गाथाएं भी अमर हो जाती है
उनके शहादत के साथ

नशा देश का है साहब, जान देने से भी नहीं घभराते
ये हिन्दुस्तान के बेटे है, मौत को जेब में रखकर मुस्कुराते है

इश्क़ भी कर लिया शराब भी आजमा लिया
सारे नशे को देख लिया
देश भक्ति को काट सके ऐसा कोई दवा नहीं

Also Read: Dosti Shayari In Hindi

देश के लिए कुछ करना है यही एक अरमान है
जिसकी माँ गंगा और हिमालय पिता महँ है
लाखो अपनी जान देकर अमर कर गए ये वही हिन्दुस्तान है

खाली पेट वाले झंडे बेच रहे है
और भरे पेट वाले मुल्क

छत पर चढ़कर आस्मां देखता हूँ,
परिंदो की ऊंची उड़ान देखता हूँ
तुम्हे हिन्दू और मुसलमान दीखते है
मैं अपने खून में हिन्दुस्तान देखता हूँ

सबर कर बरस के तेरा मानना है
ठहर जा आसमां तुझे जमीन पे लाना है

वतन ऐसा हमारा कोई ना छोड़ पाए
रिश्ता ऐसा हमारा कोई ना तोड़ पाए
दिल एक है जान एक है हमारी
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान है हमारी
Independence day Shayari

यह देश है अपना तो हमको ही संभालना है
प्यार से रखना इसको दुलारना इसको सजाना है
Happy
Independence day 2023

मुझमे कुछ तिरंगे का नशा है
कुछ मातृभूमि की शान का नशा है
और गौरव इस बात का है हिंदुस्तान का हूँ
और मुझमे हिन्दुस्तान बसा है
Independence day Shayari

Also Read: 50+ Joker Quotes On Success

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ
दुश्मन की सासे थम जाया आवाज में वो धमक रखता हूँ
Happy
Independence day 2023

फौजी भी कमाल के होते है अपने छोटे से बटुए में
पूरा परिवार छुपा के रखते है और दिल में पूरा हिंदुस्तान

Leave a Comment