Good morning Shayari in Hindi :प्रत्येक सुबह हमारे जीवन की एक नई यात्रा है और दिन की यात्रा शुरू करने से पहले हम अपने करीबी लोगों को अपनी भावना व्यक्त करना चाहते हैं और Good Morning Shayari के माध्यम से अपनी भावना को वयक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए हमने अपने प्यार करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए Good Morning Shayari संग्रह साझा किया है
अगर आप Good Morning Shayari की तलाश कर रहे तो आप बिलकुल सही जगह है, हम आपके लिए हिंदी शायरी का बड़ा संग्रह प्रदान कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह शायरी संग्रह पसंद आएगा। शायरी कविता का एक रूप है, जो किसी व्यक्ति को शब्दों के माध्यम से दिल की गहराई से अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति देता है। ’आपको हिंदी Good Morning Shayari के सभी नवीनतम Shayari मिलेंगी । Good morning Shayari in Hindi
अपने पसंदीदा “गुड मोर्निंग शायरी” चुनें और अपने दोस्तों के साथ साझा करें। आप इन शायरी को बस एक बार जरूर पढ़िएगा। तो दोस्तों, इस “Best Morning Status and Quotes” को व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करें। विजिट करें और शायरी कलेक्शन का आनंद लें। प्रेमी के लिए हिंदी में रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, GF-BF हिंदी शायरी
Good morning Shayari in Hindi
पलक झुका कर सलाम करते है
दिल की दुआ आपके नाम करते है
कबूल हो तो एक बार मुस्करा देना
हम यह प्यार से दिन आपके नाम करते है
तेरे गमो ख़ुशी में बदल दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी भर दे
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है
मैंने सोचा मेरा दिल मजाक कर रहा है,
फिर आयी हिचकी, तब मुझे पता चला,
कोई अपना ही Good Morning के मैसेज का इंतज़ार कर रहा है
सुबह होते ही दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही मेरे दिल में आपकी याद होती है
हमेशा खुशियों के फूल हो आपके अंचल में
मेरे होटो पे ये ही हमशा फरियाद होती हो
Good Morning Shayari
सुबह होती रही शाम होती रही
उम्र यू ही तमाम होती रही
ये कलियाँ सुबह-सुबह सब खिल जाती है
हमे तेरी यादों की गलिया मिल जाती है
मुलाकात तो हमारी तुझसे होती नहीं
मगर सूरज की पहली किरण के साथ
एक आस तो मिल जाती है
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो
मीठी-मीठी परिंदो की आवाज हो
चेहरे पर आपके हमेशा मुस्कराहट हो और
ज़िंदगी में हमारी सिर्फ आपका साथ हो
मुस्कराहट का कोई मूल नहीं होता है रिश्तो का कोई टोल नहीं होता है
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर हमे
मगर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
नया है वक्त, नया है दिन
आपको दिल से मेरे good morning
Also Read : Shayari on Life
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए
की मेरा दोस्त कभी न उदास हो
मिले वो सब कुछ जिसकी आपको तलाश हो
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो
ज़िंदगी का हर लम्हा पसंद ए आपको
हर पल आपकी खुसियो से मुलाकात हो
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद हो जाती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद आ जाती है,
खुशियों के फूल हों आपके पैरों में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है
सुबह हुई हवाओं में सुगंध महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा मैसेज. ले आया है ढेर सारा प्यार
फूलों को ओस की बूंदे भीगा रही है
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है
आइये और आप भी जाइये आप भी इनमे शामिल
एक पायरी सी सुबह आपको जगा रही है
good morning shayari in hindi
Also Read: 50+ Joker Quotes On Success
कुछ पल सोचा तेरे नाम करता चलूँ
sms से तुझको एक सलाम चलूँ
सुबह-सुबह तुझको अपनी याद दिला दू
खुशियों की तमाम दुआए करता चलूँ
good morning shayari
हमपर बस आपका हक़ है ,
ज़िन्दगी भर बस आपका ही रहेगा
इश्क दारु नहीं जो ,
हर किसी को पिला दी जाये ..!!
Good Morning..!!!
हम हर सुबह बस उनको ही याद करते हैं,
जो मेरे दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं
गुड मॉर्निंग
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास है,
नदियों के जल में भी है खनकती आवाज है,
ऐसे ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ महक गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ कम है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
सुप्रभात।
आपकी नई सुबह सुहानी हो जाये,
परेशानी की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
हो जाए चारों ओर खुशियां नया दिन में,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
जितनी खूबसूरत ये सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका पूरा दिन हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो
हर फूल आपको एक नया खुशियाँ दे,
सूरज की हर किरण आपको ऊर्जा दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे
बीत गई रात खिल गया है नया दिन,
हवाओं में फ़ैल रहा फूलों की खुशबुओं का बसेरा,
आकाश में चमक रहा सूरज का चेहरा,
हो मुबारक़ तुम्हे यह महकता सवेरा।
GOOD MORNING
good morning shayari
Har subah hum bus tumkpo hi yaad karte hain,
Jo is dil ki dhadkan mein har dam rehte hain…
Good morning.
Muskuraahat aapke laboon se kabhi chhoot naa paye,
Khuda kare aansu tumhaari aankhon mein kabhi naa aa paye,
Ho mukammaal har sapana tumhaara,
Zindagi tumhaari khushiyon se bhar jaaye…
Good Morning
Bankar khushboo har dam teri saanson mein rahenge,
Bankar lahoo teri har rago mein bahenge,
Chaahe jitne bhi door hum kyon na ho,
Har subah sabse pahli good morning hum hi kahenge..
Tazi hawa phoolon ki khushboo mehka raha hai,
Subah ki roshni ke saath chidiya chehchaha rahi hain,
Aankhein khol kar tum bhi le lo ye nazaare
Uthane tumhe khud jahaan ki saari khushiyan aa rahi hain…
Dua to dil se mangi jati hai jubaan se nahi,
Kabool to uski bhi hoti hai jiski jubaan nahi.
Dua to dil se mangi jati hai jubaan se nahi,
Kabool to uski bhi hoti hai jiski jubaan nahi.
Kon kisi se kya leta hai,
Kon kisi ko kya deta hai,
Thoda sa haash lete hain,
Thoda sa haasa dete hain,
Dosti main yhi to hota hai….
good morning..
Khushiyan Bhi Chali Aati Hain Mere Pass,
Jab Subah- subha Hoti Hai Meri bat Aapke Sath.
good morning..
तुम से ही शुरू हो मेरी हर सुबह तुम पर ही खत्म हो मेरी हर शाम तुमसे मेरा कुछ ऐसा रिश्ता बन जाए कि मेरी हर सांस पर हो सिर्फ तेरा नाम
सुबह-सुबह एक पैगाम देना है सुबह-सुबह हो जाएगा हम देना है आपको सुबह का पहला सलाह देना है गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में आपकी सुबह को खूबसूरत का नाम देना है गुड मॉर्निंग मॉर्निंग
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे मेरी
दुआ है कि तू जिसे भी मिले मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे
नई से सुबह नया सा सवेरा सूरज की किरणों में हवाओं का बसेरा खुले आसमान में सूरज का चेहरा मुबारक हो आपको यह हसीन सवेरा
उठ कर देखिए सुबह का नजारा हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यार हो गया है चांद और छिप गया तारा कबूल करो सलामी सुबह हमारा
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है सूरज ने गगन को सलाम भेजा है मुबारक हो आपको नई सुबह तहे दिल से हमने पैगाम भेजा है
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही हैं हो जाओ आप भी इसमें शामिल एक प्यारी सी सुबह आपको जगह रही हैं
दोस्तों उम्मीद है आपको यह good morning shayari in hindi का पोस्ट पढ़ कर अच्छा लगा होगा, यदि आप हमसे किसी और प्रकार की shayari, Quotes हिंदी या English का पोस्ट चाहते है, या किसी भी प्रकार की समस्या या सुझाव देना चाहते है तो निचे कमेंट करके बातए।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद
Read also – Jabardast shayari