Flirt Shayari: फ्लर्ट करना एक कला है, सभी को थोड़ी बोहोत आती है, फ्लर्ट करना एक शब्दों का खेल है, पर सभी को यह खेल नहीं आता, और जिनको नहीं आता, उनके लिए पेश है फ्लर्टिंग के ऊपर कुछ शायरी। आप खुद से भले ही शायरी लिखकर अपने साथी को ना सुना सको, पर यह पढ़ कर आप उनका दिल बहला सकते हैं। फ्लर्टिंग वाली शायरी सुनकर आपका क्रश भी एक दीवाना हो सकता है, तो अभी और इंतजार किस बात का? यहां से Flirt Shayari उठाओ और अपने साथी को सुनाओ।
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम।
दिन बीत रहे है मेरे
सुहानी यादे बनकर जिंदगी
चल रही है कहानी बनकर !
मेरी हर सांस पर नाम है
तुम्हारा मेरे दिल की धड़कन
पर एहसास है तुम्हारा !
यह दिल तो मेरा है
तेरी याद आती है तो
धड़कता तेरे नाम से है !
#खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो,
जिन लम्हों में तुम_मुस्कुराती हो !
#सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखोगे तुम्हे_उतना ही प्यार आएगा.
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है..
अगर तुम चलते हुए थक जाओगे,
तुम्हारे क़दमों में फूलों के ढेर लगा देंगे।
एक बार तुम मेरी बन के तो देखो,
हर ख़ुशी तुम्हारे क़दमों में बिछा देंगे !!
अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जीया नहीं जाता !!
अगर मेरी आंखे कैमरा होती
है तो मै हर समय हर मिनट
आपकी फोटो लेता रहता !
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी,
किसी और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे..!!
अपने दिल को मजबूत करके रखना,
मेरी मौत की खबर भी सुननी है तुझे..💔
अपने प्यार का इज़हार तो कर,
नैनों से ही सही प्यार का इकरार तो कर !!
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।
अब तो हमारा #दिल भी यह कहने लगा है की अगर आप हमारी #
जिंदगी में आ जियेंगी तो हमारी “जिंदगी”
पहले से कई ज्यादा सवर जाएगी।
अरबों की गिनती तो हमें आती नहीं,
पर दिल का एक ख़याल आपसे कह दू.
अगर पानी की एक बून्द ख़ुशी बनती हैं तो,
तोहफे में आपको सारा समुंदर ही दे दू
आँखो की “चमक” पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की #मुस्कान हो तुम,
धड़कता है #दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी_जान हो तुम..
आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू मे,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम..
आंखों में तुझे बसाया दिल में तेरी यादों को,
मुझे दुनिया से क्या लेना देना मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को..!!
आंसू तेरे #निकले और आँखें मेरी हो, दिल तेरा “धड़के” और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी #दोस्ती इतनी गहरी हो, की नौकरी तुम करो और #सैलरी मेरी हो।
आंसू तेरे निकले और आँखें मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो..!!
आज “मौसम” में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे #खयालात हैं,
जी #चाहता है चुरा लूँ आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है #चोरी करना पाप है.
आज आसमान मे काली घटा छाई है
बादलो ने फिर से ली अंगड़ाई है
दिल तो चाहता है कि कुछ कहूं
पर पड़ोसन ने रोक लगाई है !
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यहीं शायद प्यार का पहला एहसास है।
आप दृष्टि से बाहर हो सकते हैं,
लेकिन आप मेरे दिमाग से कभी बाहर नहीं हैं।
आप हर दिन इतने खूबशूरत कैसे लग सकते हो ?
जब मैं आपकी ओर देखता हूं, तो मैं आपका दीवाना हो जाता हूं।
आप हो जो मेरे विचारों में निरंतर रहते हो,
और निश्चित रूप से आपने मेरे दिल में जगह बनाई है।
आपकी मुस्कान बहुत प्यारी है
जिसे मै हर रोज देखना चाहती हूं !
आपके बात करने और हंसने का
अंदाज मुझे बहुत फ्लर्ट लगता है !
आपसे मिलने से पहले मुझे पता ही नहीं था,
की किसी को देख कर बिना किसी कारण के हसना क्या होता है !!
इत्तेफाक से ही सही
उनसे मुलाकात हो गई
तुम्हे देखते ही दिल में
मोहब्बत की बरसात हो गई..!
इश्क़ को रहने दीजिये ज़नाब,
Flirt कीजिये सुकून मिलेगा।
इस कडी धूप में भी
तुम रोमानी महक लाती हो,
जब भी तूम छत पे कपडे सुखाने आती हो।
उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था,
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती..!!
उनकी नज़रों में कुछ खास बात है,
उनके चेहरे में कुछ अलग सा एहसास है,
आपसे दिल हम यूँ ही नहीं लगा बैठे,
इसलिए तो हमारी पसंद में सबसे अलग और कुछ खास है !!
उसकी जुल्फों ने कुछ यु झटका कर होश हमारा उड़ा के रख दिया,
दिल जो पत्थर सा था काटकर उसने उसमे भी एक घर कर दिया।
एक सच्चा प्रेमी वह है जो
हमेशा अपनी प्रेमिका के
साथ खुशी से रहता है !
कभी कभी अपनी किस्मत देख कर लगता है,
ऊपर वाले ने कही block तो नही कर रखा है !!
कभी दूर हो कभी पास हो तुम,
मेरी नमकीन सी ज़िन्दगी में मिठास हो तुम।
कभी यूँ भी आओ हमसे मिलने,
कि ये दिल्लगी भूल जाओ,
और बस दिल लगा बैठो।
कर देते हैं मैसेज हार कर सामने से
मन ही नहीं लगता नाराजगी का क्या करेंगे_!!
काश इक दिन ऐसा भी आये
हम तेरी बाहों में समा जाएँ
सिर्फ हम हो और तुम हो
और वक्त ही ठहर जाएँ
काश तुम 😍 पूछो मुझे क्या चाहिए ❤️
मैं पकडू हाथ 🤝 आपका और कहूं 😘
तेरा साथ चाहिए 🤗
काश मैं आपका दर्पण बन सकूँ,
ताकि मैं हर सुबह आपको देख सकूँ।
काश_इक दिन ऐसा भी आये,
हम तेरी बाहों में #समा जाएँ,
सिर्फ_हम हो और तुम हो
और वक्त ही #ठहर जाएँ.
कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये,
तो सब अच्छा लगता है..!!
किसी भी रिश्ते को खूबसूरत
बनाने के लिए आपको
मोहब्बत का सहारा लेना पड़ेगा !
किसी_इंसान की खूबी देखो तो इसे बयाँ करो
लेकिन अगर “खामी” मिल जाये तो वहां
तुम्हारी खूबी का #इम्तेहान है
कुछ यूँ उम्रकैद सा है रिश्ता अपना
जो जमानत भी रखे और रिहाई भी ना दे_!!
कॉफ़ी वाले तो सिर्फ Flirt करते है,
मोहब्बत करनी हो तो चाय वालो से मिलना।
कोई करिश्मा तो कर दो,
उनको मेरा तो बना दो !!
कोई न मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा
कोई न मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा
और भी चाहने वाले होंगे तेरे
लेकिन कोई न मेरी तरह तुझ पर प्यार लुटायेगा.
क्या आपके पास कोई सनस्क्रीन
है क्योकि तुम मुझे जला रहे हो !
क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..!!
क्यो किसी से #इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का “इंतज़ार” भी दुश्वार हो जाता है,
लगने_लगते है अपने भी पराये ,
और एक #अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…
खुदा करे वो लम्हें कभी खत्म न हो,
जिस लम्हें में तुम मुस्कुरा रही हो।
ख़ूबसूरत लड़कियां देख कर फिसल जाता हूँ,
पर तुझे देख कर संभल भी तो जाता हूँ।
खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की तरह खिला जाती हैं
खेलतें हुए बच्चों को देखकर तरस आता है
यार इनको भी एक-दिन मोहब्बत घेर लेगी..!!
गलत सुना था की इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है जो पलक तक नहीं उठाते..!!
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में..!!
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में,
और घर देर तक महकता रहा !
छोटी सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की,
पहले भी तुम और आख़िरी भी तुम।
जनाब जो इतना हसीन बनके आओगे,
हम सँभलते रह जायेंगे,
तुम फ़िरसे फिसलाओगे।
जब आप मेरे साथ बैठे,
तो मुझे लगा की में सांस लेना भूल गया !!
जब बात निकली है दिल से,
तो दूर तलक जाएगी,
तू बस ठहर जा कुछ पल,
तुझे तो मितवा की तलब लग जाएगी।
जब भी उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा देकता हूँ,
तब तब अपने सारे दुख दर्द भूल जाता हूँ !!
जब भी में किसी रोमांटिक गाने को सुनता हूँ,
में तुम्हारे बारे क्यों सोचने लगता हूँ !!
जब मै तुम्हारी आँखो मे देखता हूँ
तो मुझे जन्नत दिखाई देती है !
जब से “आपको” देखा हैं ना जाने क्यों हमारा दिल_
सिर्फ आपका ही हो बैठा है।
जबसे मैं तुमसे मिला हूँ,
तब से #खुद से बिछड़ गया हूँ.
जमाना रूठ जाए हमें फ़िक्र नहीं,
हमें कोई गम नहीं होगा इस बात का,
अगर तुम खफा हो गए हमारे से,
सफर आखरी होगा हमारी मोहब्बत का !!
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है..!!
जिंदगी में कोई मेरा साथ दे या ना दे,
पर मैं तेरा साथ हमेशा दूंगा !!
जिंदगी में मेरी हंसी का राज तुम हो.
मेरी हर ख़ुशी का नाम तुम हो.
कर लूंगा में ज़माने से तुम्हारे लिए शिकवा.
ज़माने की शिकवा का एहसास तुम हो
जिस #दिन से इस दिल को “प्यार” का रोग लगा है,
ना #नींद आती है, ना सो पाते हैं,
ना हंस पाते हैं और न ही रो_पाते हैं !!
जिस दिन से इस दिल को प्यार का रोग लगा है,
ना नींद आती है, ना सो पाते हैं,
ना हंस पाते हैं और न ही रो पाते हैं !!
जीवन में मुश्किलों भरी राह हो ,
चाहे जीवन में रुकावटें हज़ार हों ,
भगवान से एक चीज़ मांगता हूँ,
बस तेरा मुस्कुराता हुआ चेहरा मेरे साथ हो !!
टकराने लगे तेरे होंठ मेरे होठों से जब,
तेरे प्यार के शोले मेरे जिस्म में सुलगने लगे,
मुकम्मल जहां पा लिया सनम तेरे प्यार में आज,
तेरी चाहत के करार-ए-इश्क़ में हम पिघलने लगे
डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए।
तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
बुझती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ कुछ खास हो तुम..!!
तीसरी लहर आए न आए
तुम्हारी यादों की लहर जरूर आ गयी_!!
तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं,
करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए
तुम्हे दिल में छुप के अपनी जान बना के रखू मैं.
तुझे_देखु तो सारा जहाँ रंगीन_नज़र आता है,
तेरे बिना #दिल को चेन किसको आता है,
तुम ही हो मेरे “दिल” की धड़कन,
तेरे बिना यह संसार_आवारा नज़र आता है…
तुमसे मिल कर हो गया ज़िन्दगी से प्यार,
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी न पाएंगे,
तुम न होगे तो हम उल्लू किसे बनाएंगे..!!
तुम्हारी आंखे वो सितारे है
जिनमे मे रोज खोना चाहता हूं !
तुम्हारी स्माइल से शुरू हुई हमारी प्रेम कहानी,
स्माइल तुम्हारी कभी कम न हो यही है तमन्ना हमारी !!
तुम्हारी_अदा के हम इतने बड़े #दिवाने हैं
की हर वक़्त हमें सिर्फ “तुम्हारे” ही सपने आते है।
तुम्हारे मुस्कुराने पे मैं हर दर्द भूल जाता हूँ.
मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उनको पी जाता हूँ.
पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में
इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा भूल जाता हूँ
तू चाँद मे #सितारा होता,
आसमान के एक #आशियाना में एक आशियाना हमारा होता,
लोग_तुम्हे दूर से देखते,
#नज़दीक से देखने का हक़_बस हमारा होता…
तेरी आवाज़ पर मरते हैं,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन,
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं..!!
तेरी बातों के अफसाने बाकि है,
अभी मिलने को कई अनजान बाकि है,
हुआ तो हे अभी बस तेरा दीदार,
देखने को तो हर सुबह बाकि है..!!
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है..!!
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
पल भर की जुदाई सदियों सी लगती है,
पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है..!!
तेरे नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,
कैसे कहें कि तुझको कितना प्यार करते हैं।
तेरे मेरे प्यार के लम्हे कभी ख़तम न हो,
और हर लम्हें में तेरी मुस्कराहट कभी कम न हो !!
तेरे_नाम की हम दिन रात आहें भरते हैं,
कैसे कहें कि #तुझको कितना प्यार करते हैं।
दिन भर भटकते है अरमान मेरी आंखो
मे तुमसे मिलने के लिए ना यह दिल
रुकता है ना तेरा इंतजार होता है !
दिल की #धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और #आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे_चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की #इंतिहा है तू.
दिल की तमन्ना इतनी है,
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ,
बस तू ही तू मेरे करीब हो..!!
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू
दिल से आपका ख्याल जाता नहीं,
आपके सिवा कोई याद आता नहीं।
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे..!!
दीवानगी में कुछ ऐसा कर जाएंगे,
मोहब्बत की सारी हदें पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएंगे।
दुनिया मे सबसे ज्यादा
अफसोस कि बात किसी
ऐसे इंसान से प्यार करना है
जो आपसे प्यार नही करता है !
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है..!!
दुप्पटे को #छुआ था तेरे पल भर के लिए..
खबर ना हुई_कब दिल तेरी ख्वाहिश करने लगा..
दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं..!!
दोस्त पूछते है तुमने ऐसा उसमें क्या देखा,
मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।
धड़कने मेरी बेचैन रहती है आजकल,
क्योंकि तेरे बिना ये धड़कती कम और तड़पती ज्यादा है।
धीरे धीरे वो दिल के करीब आते गए,
धीरे धीरे वो दिल की धड़कन को चुराते गए,
धीरे धीरे वो हमें अपना बनाते गए !!
न उनसे मिलते, न ये दिल धड़कता,
न ये दिल बेक़रार होता,
न नज़रें मिलती न इज़हार होता,
और न प्यार होता !!
नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं
ना चांद चाहिये ना
सितारे ना फूल चाहिये
मुझे तो मेरे हमदम
सिर्फ तेरा दीदार चाहिये.!!
ना जाने क्यों #हमेशा मेरे साथ ऐसा होता है
जब भी आप मेरे “करीब” आती हो
ये दिल बहुत तेज़ी से #धड़कने लगता है।
नाम आपका पल पल लेता हूँ में,
याद आपको पल पल करता हूँ में,
अहसास तो शायद आपको भी है,
कि हम आपसे कितना प्यार करते है..!!
नाम आपका पल-पल लेता हूँ मैं
याद आपको पल-पल करता हूँ मैं
अहसास तो शायद आपको भी है
कि आपसे कितना प्यार करता हूँ मैं।
पता नहीं कितना प्यार हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है..!!
पहली #मुलाकात अब भी याद है,
उनको देर हो रही थी, फिर भी मेरा हाथ_पकड़ रखा था !
प्यार एक एहसास है जिसमे छोटी से
छोटी चीज भी बहुत प्यारी लगती है !
प्यार में दिल टूटा कई बार,
ज़िन्दगी में उदासी आई कई बार,
हर बार यही सोचा की मोहब्बत में नहीं पड़ेंगे इस बार,
कम्बख्त नज़रों को फिर से कोई पसंद आ गई इस बार !!
प्यार_तब नहीं होता जब आप चाहते हो.., प्यार तब हो जाता है
जब_आप किसी में खुद को ढूंढ लेते हो..!!
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा..!!
भगवान ने मिट्टी बनाई
भगवान ने लड़के बनाए ताकि
लड़कियां फ्लर्ट कर सके !
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम,
दिन ब दिन बेहद दिलचस्प हो रहे हो तुम।
मुझे जलन तो तेरी बिंदी से भी होती है
यूँ रोज सुबह माथे पे कोई चूमता है क्या_!!
मुझे तो तुमसे नाराज़ होना भी नहीं आता,
ना जाने तुमसे कितनी मोहब्बत कर बैठा हूँ मैं।
मेरा दिल मेरा है लेकिन जब भी मैं आपके बारे में इसके साथ बहस करता हूं,
यह आपका पक्ष लेता है।
मेरा दीवानापन मेरा फरार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था वह प्यार बन गए हो तुम..!!
मेरा नाम बोल के सोया करो,
खिड़की खोल ताकिए मोड़ के सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे खयालों में,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़े सोया करो..!!
मेरी जिंदगी का एक
खूबसूरत पल हो तुम मेरे
सुकून का नया लम्हा हो तुम !
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दूसरा नाम हो तुम..!!
मेरी निगाहों में एक ख्वाब आवारा है
मैं चांद भी देखूँ तो चहरा तुम्हारा है_!!
मेरी मेहबूबा बहुत शर्मीली है,
मेरे दिल में हर पल उसकी तस्वीर है,
हर जगह, हर पल सूरत नजर आने लगी है
मोहब्बत अब तो ओर भी गहरी होने लगी है
मेरी साँसों पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा हैं।
मेरी हर “ख़ुशी” हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये #हयात तेरी हैं
दो_पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर #आवाज़ तेरी हैं
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं
मेरी_जात एक ऐसा फूल हुई जिससे #खुशबु तो सब ने चाहा
मगर पानी देने का “ख्याल” किसी को ना आया
मेरे इश्क की तू कर ले चाहे जितनी आजमाइश,
तू ही मेरा इश्क तू ही मेरी पहली और आख़िरी ख्वाहिश।
मै हर दिन तुम्हारी मोहब्बत
मे गिर रहा हूं मै हर पल
तुम्हारी चाहत मे मर रहा हूं !
मैं एक मामूली सा ख्याल हूँ,
कभी आऊँ तो मामूली सी स्माइल कर देना!!
मैं तो इस वास्ते चुप हूँ कि तमाशा न बने..
तू समझती है मुझे तुझ से गिला कुछ भी नहीं..!!
मैने खुद से भी कभी
इतनी मोहब्बत नही
की जितनी तुमसे की है !
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है और हमेशा होती रहेगी..!!
यह महसूस करने से कुछ नही होता
कि वह आपके लिए सब कुछ था
और आप उनके लिए कुछ भी नही !
यू तो दिल और नियत से तो साफ है हम,
बस शब्दो में थोड़ी शरारत लिए फिरते है हम।
यूं कातिल नजरों से मुझे मत देख,
कही तुम्हारी आंखो में खो ना जाऊं,
तुम्हारे प्यार के नशे मे पगली,
जागते जागते कही सो ना जाऊं।
ये इश्क़ भी टेस्ट क्रिकेट सा है..,😜😜
रन बने ना बने विकेट पर टिके रहना है..❤️
ये जिद्द है मेरी…
क़ि….तुम्हें जीत लूँ…औऱ..
ये भी…जिद्द है मेरी..
क़ि तुम पर…सब कुछ हार जाऊँ
ये तमन्ना है मेरी तुम्हें अपना बना पाऊँ,
और ये भी तमन्ना है तुम्हारी जिंदगी में सुख दे पाऊं !!
रब ना करे कि इश्क़ की कमीं कभी किसी को सताये,
लो कर लो जी भर के प्यार,
हम तुम्हारे लिए ही हैं आये।
रात तेरी बाहों में सिमटे तो सुबह बड़ी हसीं लगने लगी.,
आये जो तुम मेरी दुनिया में ये दुनिया रंगीन लगने लगी..
तेरे आने से बहार का आना और जाने से बहार का जाना.,
अब हर एक मौसम तेरी मौजूदगी बेहतरीन लगने लगी..
लत तेरी ही लगी है,
नशा सरेआम होगा,
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।
लफ्ज में इतना बिजी हो जाओ के उदास,
होने का वक्त ही ना मिले !!
वह मुझे अच्छा या बुरा नहीं लगता 🥺
वह मुझे सिर्फ मेरा लगता है 😍😘
वो कहती थी भागकर शादी कर लेंगे
वो भाग गयी But मुझे ले जाना भूल गयी_!!
वो तमाम हसरतें जो कभी पूरी नहीं हुई जिंदगी की
आती है हिसाब करने अभी भी कभी कभी ❣
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।
सांवला रंग गरम मिज़ाज मीठी आवाज कडक तेवर,
तुम अपना नाम बदल के चाय क्यों नही रख लेते..!!
सितम सारे हमारे छाँट लिया करों,
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करों।
सितम_सारे हमारे छाँट लिया करों,
नाराजगी से अच्छा है “डांट” लिया करों.
सुनो जान,
हम आपके मुस्कराहट के लिए कुछ भी
कर सकते है!!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ..!!
हकीकत में #फ़ायदा वही लोग उठायेंगे
जो #दुनिया में ही ज़ाग गए है
क्यूँ के “क़यामत” के दिन सभी की आँखें खुल जाएगी
हज़ार शिकवे कई दिनों की बेरुखी.!!
बस उनकी एक हंसी और सब रफा दफा.!!
हम उसकी आँखें देख कर फना हो गए,
न जाने वह आइना कैसे देखती होगी..!!
हम गमो को #छिपाने का कारोबार करते है,
कसूर बस इतना है की हम गम_देने वाले से ही प्यार करते है।
हम पीना चाहते है.. उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं.. उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं.. उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं.. उनकी बाहों में! ?
हमसे #जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो “खुद” की होती हैं पर चर्चे_हमारे होते हैं।
हमें तो राह तकने से है मतलब,
मसला तुम्हारा है , तुम आओ या ना आओ_!!
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ़ तुम्हारे हो जाए हमें इतना मजबूर कर दो।
हया है इन जुल्फो में
माया है इन निगाहो में
ये मुस्कुराहट तुम्हारी
बवाल मचाये दीवानो में..!
हर नज़र को एक नज़र की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ तो एह्साह है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है..!!
हर सुबह जब आंख खुले, तो तू मेरे सामने हो,
हर रात जब भी में सोने जाऊं, तो तू मेरे सामने हो !!
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं कि नाम तेरा आता हैं।
होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये..!!