Girlfriend Impress Shayari in Hindi

Girlfriend Impress Shayari: प्रिय मित्र, अपनी गर्लफ्रेंड को Impress करने के लिए सबसे अच्छा तरीका ईमानदार और सम्मानजनक बनना है। छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें, जैसे उसकी पसंद-नापसंद, उसके लिए फूल लाना आदि। उसकी बातों को सुनने और समझने का प्रयास करें। उसके विचारों और भावनाओं का सम्मान करें। उसकी ख़ूबियों की सराहना करें और उसे विशेष महसूस कराएँ। उसके साथ वक़्त बिताएँ और उसके साथ नए अनुभवों को साझा करें। रिश्ते में ईमानदारी और विश्वास बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी गर्लफ्रेंड आपसे प्रभावित होगी और आपका रिश्ता मजबूत होगा। और साथ में आप Girlfriend Impress Shayari in Hindi भी शेयर कर सकते हैं

girlfriend impress shayari

Aankhon se aankhein mila kar baat karna,
Dil ko chura lena teri baaton ka jaadu hai.

impress shayari

Agar is duniya mein Caste/Religion na hote,
To na jane kitni love stories Puri ho jati..

girl impress shayari

Ajeeb dastan hai pyar ki,
Ruth koi jaata hai aur tut koi jata hai..

girls impress shayari

Bohot choti si list hai meri khwahishon ki,
Pehli khwahish bhi tum akhiri bhi tum.

girlfriend impress shayari in hindi

Bohot cute hote hai, wo relationships,
Jaha ego attitude ka naam tak nahi hota.

love impress shayari

Chahe life mein kaisi bhi Situation aajaye,
Bas tum mera sath Kabhi mat chhorna.

impress shayari in hindi

Ek Tu Hai, Jise Parwaah Tak Nahi Meri,
Ek Main Hoon, Jo Pareshaan Hai Sirf Tere Liye.

girl impress shayari in hindi

Fikar to aaj bhi teri karte hain,
bas zikar karne ka haq nahi rha.

gf impress shayari

Gf/Bf होना ही प्यार नहीं होता,
कोई ऐसा हो जो आपसे ज्यादा आपकी केयर करे
वो भी प्यार है !!

ladki impress shayari

Guzar Jayega safar Kuch Is Tarah Basar Karke,
Teri Hasraton Ke Saath Reh-guzar Karke.

Haton Ki Lakiren Pad Kar Ro Deta Hai Mera Dil,
Sab Kuch Hai, Par Sirf Tera Naam Nahi.

Jaan pyari hai Magar
jaan se pyare Ho tum.

Jee bhar gaya hai to bta dena,
Hame inkaar pasand hai intezar nahi

Jindagi bhut khubsurat hai sab kahte hain,
jis din tujhe dekha yakeen bhi ho gaya.

Jo Nazren Rukti Nahi Dhoondte, Manzil-e-Aham,
Un Nazron Ki Giraft Me Ek Jamana Aaj Bhi Kaid Hai.

Kuch Log itne special hote Hai ki agar unse
baat ho jaye,To dil ko sukoon aa Jata hai..

Mei Lab Hu, Meri Baat Ho Tum,
Mei Tab Hu, Jab Mere Sath Ho Tum.

Mere dil mein rahoge tum Tab tak,
jab tak Meri dhadkan chalti hai.

Meri sirf ek wish puri ho jaye, Jo mere dil mein
rehte hai, Unse meri shaadi ho jaye.

Message पर तो हर रोज़ Baat होती है…. पर
Sukoon तो video call पर ही मिलता है…❣️❤️

Na Jane Kitni Naraz Hai Wo Mujhse,
Khwabon Mein Bhi Milti Hai To Bhi Baat Nahi Karti.

Naa Chand chahiye, na ye falak chahiye,
muje to bas tumhari jhalak chahiye.

Nahi thi hume kisi ko Dekhne ki bhi fursat,
Bas aap zindagi mein aaye Aur hum shayar ban gaye..

Shuruat kaise bhi ho… Lekin har relation ka end
Marriage par hi hona Chahiye.

Sukoon का मतलब,
आपसे Baat करना..!!❤️🥀

Tere husn ko dekh kar, dil mera yeh kahe,
Tu hai toh har raat ek nayi subah hai yahaan.

Tere ishq mein khud ko kho dena chahta hoon,
Teri baaton mein hi meri duniya basi hai.

Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi,
Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi..

Zaruri nhi mohabbat mein Roz baatein ho,
Khamoshi se ekdusre ki DP Dekhna bhi ishq hai..

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,
जिस के नीचे “आई लव यू” लिखा है!

अगर इस दुनिया में कास्ट / रेलिजन ना होते,
तो ना जाने कितनी लव स्टोरी पूरी हो जाती !!

अच्छा सुनों… जुड़े तो हम सबसे हैं,
पर डूबे सिर्फ तुम में हैं.!!❤️🥀

अजीब दास्ताँ है प्यार की,
रूठ कोई जाता है और टूट कोई जाता है !!

अनजान बनकर मिले थे मगर अब तुम
Jaan बन गए हो.. !!❤️

अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा ना हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल में बस जाए वफ़ा तेरी किसी,
और को ना देखु, मुझे इतना मजबुर कर दे।

अब वो मेरी बातों पर मुस्कुराने लगी हैं,
लगता हैं वो थोड़ा थोड़ा मुझे चाहने लगी हैं..!!❤️🥀

आँखो की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारे इन्तहां मे,
फिर कैसे ना कहूँ, मेरी जान हो तुम।

आंसुओं की बूँदें हैं या आँखों की नमी है,
ना ऊपर आसमां है ना नीचे ज़मी है,
यह कैसा मोड़ है ज़िन्दगी का,
उसी की ज़रूरत है और उसी की कमी है।

आखें खोलू तो चेहरा तुम्हारा हो,
बंद करू तो सपना तुम्हारा हो,
मर भी जाऊ तो कोई गम नहीं,
बस कफ़न के बदले आँचल तुम्हारा हो।

आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात है,
जी चाहता है चुरा लूँ आपको आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।

आजकल हर पल
मुझे यू सताते हो तुम,
ख्वाब हकीकत हर जगह
बस नजर आते हो तुम।

आपकी कातिल नज़रों से जो टकराया होगा,
मुझे नहीं लगता वो, अब तक घर पहुँच पाया होगा।

आपके दीदार के लिए दिल तरसता है,
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है,
क्या कहें इस पागाल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए तरसता है।

इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दिवाना है तुम्हारा,
लोग कहते है चाँद का टुकड़ा हो तुम,
हम कहते है चाँद ही टुकड़ा है तुम्हारा।

इश्क़ के ख्यालों का हसीं मंजर हो तुम,
मैं डूब जाता हूँ जिसमें वो समंदर हो तुम।

उनकी तारीफ में सारे लफ़्ज़ कम हे,
उनके सामने तो चाँद सितारे भी कम हे।

एक तू है जिसे परवाह तक नहीं मेरी,
एक मै हु, जो परेशान है सिर्फ तेरे लिए !!

एक सुकून सा हैं तुम्हारे साथ में,
जब भी पास होती हो दिल खुश रहता हैं..!!❤️

ऐ समंदर, मैं तुझसे वाकिफ नहीं हूँ,
मगर इतना बताता हूँ,
वो आँखें तुझसे ज़्यादा गहरी हैं
जिनका मैं आशिक हूँ।

कंधे तक तो आती नहीं, और
धमकी मुंह तोड़ने की देती है.!!😊🥀

करनी है खुदा से दुआ, तेरे सिवा कुछ ना मिले,
तू मिले तो मिले जिंदगी, वरना कुछ ना मिले..!!❤️🥀

कहना नहीं आता मुझे, पर
हां इश्क बेहद हैं तुमसे !🥀💯

काश उनकी जुबां पर भी ये बात आ जाय..
मै पसंद करता हूं उन्हें ये खयाल आ जाय …❤️🥀

कीमती चीजें मुझे बहुत ज्यादा पसंद है,
इसका सबसे बड़ा सबूत तुम हो..!!🥰❤️

कुछ नशा आपकी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
ये जो दिल पागल हो गया है इस पर
नशा आपकी पहली मुलाकात का है।

कुछ लोग इतना स्पेशल होते है की अगर उनसे
बात हो जाये, तो दिल को सुकून आ जाता है !!

कुछ लोग किस्मत से मिलते हैं
बस उनसे मुलाकात देर से होती है..!♥️💞

खयालों में मुझे तुम ही नज़र आये,
के मेरी आँखों में आँसू उभर आये,
गुज़र के नज़रो से जो दिल में उतरे तुम,
लगा ज़मीं पे तारे उतर आए।

खूबसूरत हो तुम, बड़ी नाज़ुक हो तुम,
शायद बड़ी नज़ाक़त से बनाया होगा,
खुदा ने तुम्हे हुस्न की मल्लिका हो तुम।

खूबसूरती तेरी लोगो को दीवाना बनाती हैं,
धुप में मानो ठंडक दे जाती हैं,
सलामत रहे तेरे होंठो पर हंसी,
क्युकी ये हंसी ही तुझको चाँद की
तरह खिला जाती हैं।

गुजर जायेगा सफ़र कुछ इस तरह बसर कर के ,
तेरी हसरतो के साथ रह गुजर करके !!

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में,
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता है ये दिल दुआ बार बार आपको।

चलो क़ायनात का बंटवारा करते है तुम
सिर्फ़ मेरे बाकी सब तुम्हारा..❣️

चाबी मेरे खुशियों के ताले की,
सिर्फ तुम हो.❤️💯

चाय में बना दिया करूंगा तुम बस
किचन में साथ खड़ी रहना..!❤️❤️

चाहे लाइफ में कैसी भी सिचुएशन आ जाये,
बस तुम मेरा साथ कभी मत छोड़ना !!

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!❤️🥀

जबसे तुम्हे देखा है,
दिल का हाल बेहाल है,
रातों को नींद नहीं रही,
बदले से हमारे ख़्याल है।

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ,
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ।

ज़रूरत नहीं मोहब्बत में रोज बाते हो,
ख़ामोशी से एक दुसरे की DP देखना भी इसक है !!

जल्दी से कोई भगवान को बुलाओ
क्यूकी एक परी खो गयी हैं,
और वो परी यहा मुझसे चेटिंग कर रही हैं!

जान प्यारी है मगर
जान से प्यारा हो तुम !!

जान हैं मुझको जिंदगी से प्यार,
जान के लिए कर दू कुरबान यारी,
अब आपसे हि क्या छुपाना,
आप ही तो है जान हमारी।

जानते हो ख़वाब क्या है
एक दुनिया जहा तुम सिर्फ मेरे हो…😍❤️😘

जिंदगी बहुत खुबसूरत है सब कहते है,
जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया !!

जुल्फे बांधा मत करो तुम,
हवाये नाराज़ रहती है।

जो नज़रें रूकती नहीं ढूँढ़ते, मंजिले ये अहम् ,
उन नज़रों की गिरफ्त में एक जमाना आज भी कैद है !!

तरसती नज़रों की प्यास हो तुम,
तड़पते दिल की आस हो तुम,
खत्म होती ज़िंदगी की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ मेरे लिए कुछ खास हो तुम।

तारीफ क्या करू में उस शख्स की,
बस इतना जान लीजिये की,
मेरी मुस्कराहट ही उससे शुरू होती हे।

तुझे पलकों पर बिठाने को जी करता है,
तेरी बाहों से लिपट जाने को दिल करता है,
ख़ूबसूरती की इन्तहा हैं तू,
तुझे अपनी ज़िन्दगी बनाने को जी करता हैं।

तुझे पलकों पे बिठा के रखू मैं,
करके हद से जादा प्यार सीने से लगा के रखू मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हे दिल में छुप के अपनी जान बना के रखू मैं।

तुम फूल हो गुलाब का
हमारा नशा है शराब का,
ये आँखे तो दिख रहीं है,
बताओ क्या फ़ायदा है नकाब का।

तुम्हारा Message आये या ना आये
तुम्हारी याद हर पल आती है Jaan.!❣️✨💫

तुम्हारी तस्वीर रवींची थी मैंने,
अब वो तस्वीर रवींचती हैं मुझें..!🥀💞

तुम्हारी नाक की नथ और
भी खुबसूरत लगती है,
जब तुम घुँघट के पीछे से
हल्का सा मुस्कुराती हो।

तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है !!❣️🥀✨

तुम्हे देखने का जुनून और भी होता है,
जब तुम्हारे मासूम चेहरे पर
ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है।

तुम्हे बारिश पसंद हैं मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हंसना पसंद हैं मुझे हस्ते हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद हैं मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है पर मुझे सिर्फ तुम।

तुम्हें पाने के बाद हर पल मुस्कुरा रहा हूँ,
तुम जो हुए मेरे, खुद पर इतरा रहा हूँ।

तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी बंदगी,
तू ही मेरा ख्वाब है तू ही मेरी ज़िन्दगी !!

तेरी आँखों के जादू से
तू ख़ुद नहीं है वाकिफ़
ये उसे भी जीना सिखा देती हैं,
जिसे मरने का शौक़ हो।

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
पल भरकी जुदाई सदियों सी लगती है,
पता नहीं क्यों जिंदगी में हर पल
तेरी जरुरत सी लगती है।

तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में,
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।

तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।

दिल अब बस तुम्हे ही चाहता है,
तेरी यादो में ये खो जाता है,
लग गयी है इसमें इश्क की आग ऐसी कि,
तुम्हे चूमने को दिल चाहता है।

दिल करता है, तुम पर ऐसा पासवर्ड लगाऊं,
कोई तुम्हें देखें भी तो, OTP मेरे पास आएं !!😍🙈

दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को ही सही तुझे मुझ से प्यार हो जाये।

दिल की हसरत ज़ुबा पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की इन्तहा थी या दीवानगी मेरी कि,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी।

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है,
वरना मुलाक़ात तो हजारों से होती है….!❣️❣️

दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो।

दिल धड़कने लगता है ख्यालों से ही,
ना जाने क्या होगा मुलाकात में..🥰🙈

दिल पर रहा ना काबू तेरी ही ओर जाने लगा,
मंजिल का पता नही लेकिन
सफर का मजा आने लगा।

दिल मे एक नाम तेरा,
इन आँखों को होना दीदार तेरा,
लबो पर ज़िक्र हर पल को तेरा,
अब क्या बाकी रह गया मुझमें मेरा।

दिल से चाहते हैं इसलिए massage करते हैं।
तुम्हें, वरना नखरे हमारे भी कुछ कम नहीं हैं..!.❣️🥀

दुनिया का कोई भी शख्स मुझे वो खुशी नहीं दे
सकता जो खुशी मुझे तेरी मौजूदगी से मिलती हैं..🥰

दूर रहकर भी तुम्हारी ही ख़ुशी का ख्याल रखते है
हम कुछ इस कदर आपसे मोह्हबत करते है.🤭❤️

दूरी तो जिस्मो की है,
रूह तो हमेशा तुझसे जुड़ी है।

देखने को पुरी कायनात है …
पर आंखो मे सिर्फ़ तुम बसे हो…❤️

नज़र से दूर हैं फिर भी फ़िज़ा में शामिल हैं,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल हैं।

नज़रे नहीं हटती अगर तेरा दीदार हो जाये,
तू जुल्फ़े गिरा दे तो बदलो में घटा छा जाये।

नज़रों को तो बहुत पसंद आई होगी
लेकिन दिल को सिर्फ तु पसंद आई.!❤️💯

नहीं थी तुम्हे किसी को देखने की भी फुर्सत,
बस आप ज़िन्दगी में आये और हम शायर बन गए !!

ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर वक़्त होगा!❤️

ना चाँद चाहिए, ना ये फलक चाहिए
मुझे तो बस तुम्हारी झलक चाहिए !!

ना जाने कितनी नाराज है वो मुझसे,
ख्वाबो में भी मिलती है तो भी ब्बत नहीं करती !!

ना सवाल बनके मिला करो,
ना जवाब बनके मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरी ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बनके मिला करो।

पल भर की भी तन्हाई नसीब ना हो,
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
कि तुम से बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो।

प्यार में शक और गुस्सा वही करता है,
जो आपको कभी खोना नहीं चाहता..!❣️❤️

फिकर तो आज भी तेरी करते है,
बस जीकर करने का हक नहीं रहा !!

फिकर तो होगी ना तुम्हारी
इकलोती मोहब्बत हो तुम जान हमारी !

बहुत क्यूट होते है, वो रिलेशनशिप,
जह ego attitude का नाम तक नहीं होता !!

बहुत खुबसुरत है आँखे तुम्हारी,
इन्हे बना दो किस्मत हमारी,
हमेँ नही चाहिए जामानेँ की खुशियाँ,
अगर मिल जाऐ मोहब्बत तुम्हारी।

बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है
और इज्जत भी.. 💯❤️🥀

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाइसों की,
पहली ख्वाइस भी तुम आखरी ख्वाइस भी तुम !!

बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारा घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।

बीवी भी हक जताती है, भी हक जताती है,
शादी के बाद आदमी माँ कश्मीर हो
जाता है..☺️❤️

भूल नहीं सकते वो दिन,
जब आपसे पहली बार बात की थी..!!❤️

मान लो तुम्हारी शादी मुझसे हो रही हैं।
तुम शादी करना पसंद करोगे या जहर खाना..!!🥰🥀

मुश्किल भी तुम हो,
हल भी तुम हो,
होती है जो दिल में,
वह हलचल भी तुम हो।

मुस्कान तेरे होठों से कहीं जाएं ना,
आंसू तेरी पलकों पे कहीं आए ना,
पूरा हो तेरा हर ख्वाब और
जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना।

मेरी जान कितनी क्यूट हो तुम,
रूठ कर भी लगती बेमिसाल हो तुम,
बड़ी गजब है तुम्हारी पर्सनल्टी,
की लगती सबसे धमाल हो तुम।

मेरी ज़िन्दगी का सबसे,
खूबसूरत हिस्सा हो तुम..😍❤️

मेरी मोहब्बत भी तू, मेरी इबादत भी तू..
मेरी सुकून भी तू मेरी आदत भी तू…❤️

मेरी सिर्फ एक विश पूरी हो जाये, जो मेरे दिल में
रहते है, उनसे मेरी शादी हो जाये !!

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये हयात तेरी हैं
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी हैं।

मेरे ख्वाबों की मल्लिका,
अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम
सदियों जिसे जमाना दोहराए,
वो अमिट कहानी बन जाओ तुम।

मेरे दिल में रहोगे तुम तब तक,
जब तक मेरी धड़कन चलती है !!

मै लव हु, मेरी बात हो तुम,
मै तब हु, जब साथ हो तुम !!

मैं अपनी कहानियों में
तेरी वजूद ढूँढता हूँ,
तेरी हिस्से के आसमान
में अपनी जमीन ढूँढता हूँ!

मोहब्बत 😘से ज्यादा मोहब्बत❤️ है तुमसे
अब तुम ही बताओ
तुम्हारे बिना रह पाएंगे कैसे.।🥀❣️

ये जो तुम दिल के साफ़ हो ना,
देख लेना दिमाग़ वालों से हार जाओगे।

ये दिल भी धड़कता है और
मेरी सासें भी चलतीं है,
बस ये दिल तुझे दे बैठा हूं,
इस दिल में अजीब सी कसमकस है,
ज़िंदा तो हूँ पर ये जान तुझे दे बैठा हूँ।

रब से और कुछ माँगा नहीं जाता,
तुम ही तो हों सब कुछ मेरा..!!❣️❣️

राज जाहिर ना होने दो तो एक बात कहूं,
हम धीरे-धीरे तेरे बिन मर जाएंगे।

लत तुम्हारी लगी हुई है,
और इल्जाम बेचारे फोन पर आता है..!!❤️🥀

लोगों की नजर में हम शादीशुदा नहीं है
But you are my wife..❣️🥀✨

वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लिया हजारों के बीच,
मेरी जान ‘आँखों’ से ही इश्क़ हुआ था हजारों के
बीच..❤️🥀

वो जो लाखों में एक होता हेंना
बस मेरे लिए आप वही हो.🥀💞

वो नाराज होकर भी मनाता हैं मुझें, और मैं
गलत होकर भी नखरे दिखाती हूं..!❣️❣️

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।

शुरूआत कैसे भी हो , लेकिन हर रिलेशन का एंड
मैरिज पर ही होना चाहिए !!

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।

सब में कुछ ना कुछ कमियां होती हैं,
मुझमें भी हैं… तेरी कमी!!😛😉

सबको मेरे बाद रखना,
तुम मेरे हो ये बात याद रखना…☺️❣️

साथ दो पल का हो या जिंदगी भर का,
मगर मेरा हाथ कभी मत छोड़ना.!!🥰☺️

सारी दुनिया की मुलाकाते एक तरफ,
तेरे साथ बैठना और तुझे देखना एक तरफ..’😍🥀

सारी मोहब्बत एक तरफ और,
दोस्ती से शुरू हुई मोहब्बत एक तरफ.!😍❤️

सारे सोलह श्रंगार; एक तरफ़ ❤️
और आपकी काज़ल की धार;एक तरफ़

सुकुन मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है।

सुनो थोडा जल्दी Online,
आ जाया करो ना,😍💞

सुबह होते ही जो इंसान हमे सबसे
पहले याद आता है वह सिर्फ तुम हो.!❣️🥀

सुरत तो फिर भी सुरत है मुझे तो तेरे
नाम के लोग भी अच्छे लगते है🤭🙈🙈🤭

हम तुम मिलकर सुकून
की जिंदगी ढूंढेंगे,
तुम खुद में मुझे ढूँढना,
हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे!

हम सिर्फ तुम्हे बताएंगे हमारी
मोहब्बत की गहराई,
पूरे दुनिया को नही क्योंकि हम तुमसे
मुहोब्बत करते हैं, पूरी दुनिया से नही।

हमने एक ही इंसान पर सारी चाहत ही खत्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते हैं हमें नहीं मालूम..!❤️🥀💯

हमारे यहाँ इश्क ताउम्र निभाया जाता है,
जिसका हाथ थाम लिया जाये,
उसके कदमों में खुशियों को बिछाया जाता है।

हर नज़र को एक नज़र की तलाश रहती है,
हर चेहरे में कुछ ना कुछ खास बात होती है,
आपसे दोस्ती हम यूं ही नहीं कर बैठे,
क्या करें हमारी पसंद ही सबसे खास है।

होंठ कह नहीं सकते जो फ़साना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाये,
इस उम्मीद में करते है इंतज़ार रात का,
की शायद सपने में मुलाक़ात हो जाये।

होटो की लकीरें पड़ कर रो देता है मेरा दिल,
सब कुछ है पर सिर्फ तेरा नाम नहीं !!

अंतिम शब्द

प्रिय मित्र, किसी को प्रभावित करने के लिए निम्न सुझाव हैं:

  • सबसे पहले उस व्यक्ति की पसंद-नापसंद, रुचियों और व्यक्तित्व को समझने का प्रयास करें। उसकी बातों को ध्यान से सुनें।
  • उसके साथ समय बिताएं और उसे विशेष महसूस कराएँ। उसके प्रति वास्तविक रुचि दिखाएँ।
  • उसकी खूबियों और प्रतिभा की सराहना करें। उसकी उपलब्धियों पर उसकी प्रशंसा करें।
  • उसके विचारों और भावनाओं का सम्मान करें, भले ही आप उससे सहमत न हों।
  • उसके लिए छोटी-छोटी चीज़ें करें जैसे उसके लिए दरवाज़ा खोलना, चाय-कॉफ़ी लाना आदि।
  • उसके साथ वादे कभी न तोड़ें। जो बात कही है उस पर अमल करें। ईमानदार रहें।
  • उसकी मदद करने में हिचकिचाएँ नहीं। उसकी ज़रूरत के समय उपस्थित रहें।
  • उसके सामने उसकी बुराई न करें। उसका सम्मान करें।

इन बातों का ध्यान रख कर आप किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं। शुभकामनाएँ!

Leave a Comment