Smile shayari: प्यार करने वालों के लिए पार्टनर की मुस्कान ही सबसे बड़ी ख़ुशी होती है। एक मुस्कान से ही उनके दिन बन जाते हैं। प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को मुस्कुराते देखकर भरपूर आनंद का अनुभव करते हैं। जब प्रेमी अपनी प्रेमिका को मुस्कुराते हुए देखता है तो उसका दिन बन जाता है। वैसे ही जब प्रेमिका अपने प्रेमी को हँसते हुए देखती है तो उसे बहुत ख़ुशी मिलती है।
प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को मुस्कुराते देखकर प्यार का एहसास करते हैं। वे मुस्कुराते हुए एक-दूसरे की आँखों में खो जाते हैं। मुस्कान ही उनके प्यार की निशानी होती है। इस प्रकार, प्रेमियों के लिए मुस्कान सबसे बड़ा उपहार है। वे एक-दूसरे को मुस्कुराते देखकर बहुत प्रसन्न होते हैं। मुस्कान उनके प्यार को और गहरा बना देती है। इसलिए आज मैं आपके लिए Smile Shayari in Hindi लायी हु उम्मीद करती हु आपको पसंद आएगी
मुस्कुराहट शायरी
हॅंसना और हॅंसाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है!!
जब ईश्वर ने हम लोगों को यह गुण दिया है!!
तो फिर हॅंसने में हम कंजूसी क्यों करते है!!
हालात चाहे कैसे भी हो
अपने चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखो
हालात अपने आप संवर जाएंगे!!..
हाल हालात कुछ भी हो मुस्कुराते रहो मियां !!
क्या खबर कल कोई इस मुस्कुराहट पर फ़िदा हो जाये !!
हल्की-फुल्की मुस्कुराहट है और तेरा ख्याल !!
बड़ा अजीब होता है इश्क करने वालों का हाल !!
हर वक्त खुश रहना और मुस्कुराते रहना जिसको आता है…
समझ लो उसने अपने दुखों से ऊपर उठकर जीना सीख लिया है…
हर लम्हे को तुम कैद कर लो,
हर मुस्कान को तुम अपना बना लो,
हर सुबह प्यार भरी हैं,
तुम बस एक नया सपना बुन लो।
हर परिस्थिति में मुस्कुराना सीखो!!
इसे अपनी ताकत और!!
क्षमता को साबित करने के अवसर के रूप में देखो!!
हर चेहरे की खूबसूरती
उसकी मुस्कुराहट से होती है…
मुस्कुराहट एक ऐसा गहना है
जिसे पहनकर
हर सूरत खूबसूरत होती है…
हर कोई चाहता है मुस्कराहटें सजाएँ
सजाएँ बिलकुल बस किसी और के
चेहरे से न चुराएँ !!
हम ना गैर हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक मोहब्ब्त के साए हैं,
जब भी दिल चाहे आजमा लेना
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं
हमेशा मुस्कुराते रहें!!
क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि कौन देख रहा है!!
हमेशा खुश रहो आपके होंठो की,
हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है !
हमें समझो ना खुश इतना लबों की मुस्कराहट से !!
हमारी आँखों ने पहले हज़ारो हादसे देखे है !!
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते !!
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !!
हम तो खुशियां उधार देने का कारोबार करते हैं !!
कोई वक्त पर नहीं लौटाता !! इसलिए घाटे में हैं !!
हम गरीब लोग है किसी को मोहब्बत के सिवा क्या देंगे !!
एक मुस्कराहट थी वो भी मतलबी लोगो ने छीन ली !!
हम आदत रखते हैं
हर वक्त मुस्कुराने की…
फितरत नहीं किसी गम में
खुद को बदल देने की…
हंसी भी खुश हो जाती हैं
जब वो आपके होठो पर आती हैं
हंसने की इच्छा ना हो तो भी हंसना पड़ता है,
कोई भी पूछे कैसे हो जनाब?
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है।
हंसते हुए चेहरे
खुद का गम तो मिटाते ही हैं…
लेकिन देखने वाले को भी
एक ठंडक सी दे जाते हैं…
हंसता चेहरा और मुस्कुराती आंखें
भरी महफिल में
जश्ने शान बन जाती हैं…
स्माइल करा करीये!!
यह वह चाबी है!!
जो हर किसी के दिल के ताले को खोल सकती है!!
सौ गुना बढ़ जाती है खूबसूरती !!
महज़ मुस्कुराने से फिर भी बाज !!
नही आते लोग मुँह फुलाने से !!
सोचता हूं जी भर के रुलाऊं तुम्हे
एक दिन मगर दिल मेरा
तुम्हारी मुस्कुराहट पर मरता है..!
सुनो मुझे स्माइल करना,
बहुत पसंद है,
प्रॉमिस करो कभी रोने नहीं दोगे !
सुना है आजकल तेरी मुस्कराहट
गायब हो गई है
तेरी इजाज़त हो तो फिर से
तेरे करीब आऊँ !!
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की !!
उसे क्या मिटायेंगी गर्दिशे जमाने की !!
सिर्फ आप ही एक फरिश्ता की तरह मुस्कुरा सकते हैं!!
जबकि आपके अंदर इतनी सारी समस्याएं हैं!!
सारा जहां उसी का है जो मुस्कुराना जानता है !!
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है !!
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है !!
लेकीन इश्वर तो उसी का है जो !!
सर झुकाना जानता है !!
समस्या तो जिंदगी का एक हिस्सा है!!
और हमेशा मुस्कुराना तो हर एक व्यक्ति की कला है!!
सबको खुशियां बांटने का
हम व्यापार करते हैं…
शायद इसीलिए हम खाली होकर भी
मालामाल रहते हैं…
सब कुछ लुटा दु एक मुस्कान पर तुम्हारे,
बस यही देखकर जीने का बहाना ढूंढ लू !
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है !!
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी !!
मुस्कुराहट ही काफी है !!
शब्दों का भी कुछ अजीब सा खेल है..
कुछ देख कर मुस्कुराते हैं…
और कुछ मुस्कुरा कर ही देखते हैं!!..
शब्दो के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख !
व्यर्थ की बातो को नहीं सुनना है!!
सिर्फ खुशियों को बुनना है!!
और हम सभी को जमकर हसना है!!
वो मुझसे दूर रहकर अगर ख़ुश !!
है तो ख़ुश रहने दो उसे !!
मुझे वैसे भी उसकी चाहत से !!
ज़्यादा मुस्कुराहट पसंद है !!
विज्ञान सोचना सिखाता है!!
लेकिन प्रेम मुस्कुराना सिखाता है!!
वफ़ा के इस शहर में हम जैसे !!
सौदागर ना मिलेंगे तुमको !!
हम तो आंसू भी खरीद लेते हैं !!
अपनी मुस्कराहट देकर !!
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का,
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है !
वक़्त बहुत कुछ छीन् लेता है !!
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी !!
लोगो से मिलोगे तो मुझे भूरा ही पाओगे अगर !!
हमसे आकर मिलोगे तो मुस्कुरा कर जाओगे !!
कभी वक़्त हो तो हमसे आकर मिलो फिर !!
तुम बार बार हमसे मिलना चाहोगे !!
लोग मुस्कुराने की
वजह ढूंढा करते हैं
हम तो बस बेवजह ही
मुस्कुरा दिया करते हैं
हर चीज तो है महंगी यहां मेरे दोस्त…
एक मुस्कुराहट ही तो है
जो फ्री में मिल जाया करती है…
लोग कहते हैं पैसो से ख़ुशी नहीं मिलती
मैंने देखा हैं अमीरों को हसंते हुए
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी !!
का ग़ुलाम नहीं होता !!
फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त !!
क्यूँ थम सा जाता है !!
लाइफ के खेल को समझ से खेलना है !!
इसी में छुपा खुशियों का गहना है !!
रिश्ते बचा लेने की जिद में अक्सर !!
मुस्कुराहटों को घुटते हुए देखा है !!
ये नज़र नज़र की बात है कि किसे क्या तलाश है !!
तू हँसने को बेताब है मुझे तेरी मुस्कुराहटों की आस है !!
ये दूरियां कहां मायने रखती इश्क में साहिबा !!
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है !!
ये जो मुस्कुराहट का लिबास पहना है
मैंने दरअसल खामोशियों को
रफ़ू करवाया है मैंने !!
ये खिलखिलाता हुआ चेहरा
ये पैसा कहा से लाऊ
मैं गरीब के घर पैदा हुआ हु साहब
अमीरों वाली किस्मत कहा से लाऊ
यूं ही हर छोटी छोटी बात पर
आंसू ना बहाया करो…
दूर हो जाएंगे गम सारे
बस मुस्कुराने की आदत डाल दिया करो
यूं तो गमों के सागर में
पूरा संसार डूबा है…
एक मुस्कुराहट ही तो है
जो जीने का सहारा है…
यूँ ही अपने होंठों को झूठी हंसी से संभाल लेता हूँ !!
अंदर से कितना टूटा हूँ !! बस खुद पे पर्दा डाल लेता हूँ !!
यह चिड़िया की चेह्चहाती आवाज
आपके हाथ की चाय, दो चमच आपकी smile
और जरा से नखरेआपके
मेरी हर सुबह को जबरदस्त बना देती हैं
यदि आप कर सकें तो!!
एक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने से अधिक!!
मर्मस्पर्शी कुछ भी नहीं!!
यदि आप इंसान के रूप में पैदा हुए हैं!!
तो आप हर जगह खुशियां फैला सकते हैं!!
और हर किसी की मदद कर सकते हैं!!
अन्यथा मनुष्य के रूप में जन्म लेने का कोई अर्थ नहीं है!!
मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ !!
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले !!
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले !!
मैं थक जाता हु काम कर करके
पर जब घर जाता हु
अपनों की हंसी देखकर
थकान भूल जाता हु
मैं तमाम दिन का थका हुआ !!
तू तमाम शब का जगा हुआ !!
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर !!
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ !!
मैं जीने की तमन्ना लेके जाता हूँ
रोज़ उसके पास
वो रोज़ अपनी मुस्कुराहट से
मेरा क़त्ल कर जाती हैं !!
मैं इक फकीर के होंठों
की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत
अदा नहीं होती !!
मेरे सनम तुम्हे किस किस तरह !!
से छुपाऊँ मैं मेरी मुस्कान में भी !!
नजर आने लगे हो अब तो तुम !!
मेरे दर्द ए दिल की दवा
तेरे चेहरे की मुस्कान है…
खुश रहे तू इसी तरह जिंदगी में
बस यही दिल की तमन्ना है…
मेरी रूह तेरी मुस्कराहट से ऐसे कैसे !!
जुड़ गयी महसूस तक ना हुआ हमारी !!
ज़िन्दगी तुम्हारी कब हो गयी !!
मेरी खुशी के लम्हे इस कद्र छोटे है यारों,
गुजर जाते है मेरे मुस्कुराने से पहले !
मेरी आत्मा को मेरे दिल से मुस्कुराने दो!!
और मेरे दिल को मेरी आँखों से मुस्कुराने दो!!
क्योंकि मैं उदास दिलों में बहुमूल्य मुस्कुराहट बिखेर सकता हूँ!!
मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करती हैं !!
इंसान को देखना नहीं समझना सीखें !!
मुस्कुराहटें किस्मत में होनी चाहिये !!
तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है !!
मुस्कुराहट वह खजाना है,
जो फ्री में ही मिलता है…
लेकिन कुछ लोग इतने कंजूस होते हैं..
कि उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना
भी बड़ा महंगा लगता है!!
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से
होकर आती है !!
मुस्कुराहट तब ज्यादा खूबसूरत होती है !!
जब मुस्कुराने की वजह साथ होती है !!
मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है
जितना वो बताती है
उससे कहीं ज्यादा छुपाती है !!
मुस्कुराहट एक ऐसा नगीना है
जिसे पहनने के लिए
खर्च करने की जरूरत नहीं होती है…
दुनिया में हर चीज की
कोई न कोई कीमत होती है लेकिन…
मुस्कुराहट हमेशा बेशकीमती होती है…
मुस्कुराहट इसलिए नहीं कि खुशियां ज़िंदगी में ज़्यादा हैं !!
मुस्कुराहट इसलिए है कि ज़िन्दगी से न हारने का वादा हैं !!
मुस्कुराहट आपके सब दुखों को कम तो कर देती है!!
और हमें सफलता भी मिलती है!!
मुस्कुराहट आपकी सबसे प्यारी है !!
इसलिए हमनें आप पे जान वारी है !!
मुस्कुराने के मकसद न ढूंढो!!
वर्ना ज़िन्दगी यू ही कट जाएगी!!
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो!!
आपके साथ-साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी!!
मुस्कुराने की कला हमने तुमसे सीख ली!!
इस मुस्कान पर लिखकर हमने डायरियां भर लीं!!
मुस्कुराने का हुनर सीख लो मेरे दोस्त!!
ये तब भी काम आएगा!!
जब महफ़िल में अकेले होगे तुम!!
मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है !!
मुस्कुरा वो ही सकता जो दिल का अमीर हो !!
मस्त रहो मुस्कुराते रहो !!
सबके दिलो में जगह बनाते रहो !!
मुस्कुराओ, यह उन लोगों को डराता है!!
जो आपको नष्ट करना चाहते हैं!!
मुस्कुराओ, मुस्कुराओ अपने मन में!!
जितनी बार संभव हो मुस्कुराओ!!
आपकी मुस्कुराहट आपके मन के तनाव को कम करेगी!!
मुस्कुराओ और अपने जीवित होने का सबूत दो!!
क्योंकि मृतक मुस्कुराते नहीं हैं!!
मुस्कुरा कर अपने हर गम को भुला देता हूं…
जिंदगी की हर तकलीफ को हंसी में उड़ा देता हूं…
जीने का यह भी एक निराला अंदाज है…
मुस्कुराकर गमों को हवा कर देता हूं…
मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना!!
मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना!!
सफलता का एक सूत्र याद रखना!!
चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कान मत गवाना!!
मुस्कान को तभी रोको!!
जब वो किसी को चोट पहुंचा सकती हो!!
नहीं तो खिलखिला कर हंसो!!
मुस्कान आपके झरोखे से आती हुई वह रोशनी है!!
जो दूसरों को बताती है कि!!
वहाँ अंदर एक सबका ध्यान रखने!!
और सबसे साझा होने वाला इंसान है!!
मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना !!
खरीदे पहन सकते हो और जब तक यह हीरा !!
आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये !!
किसी और चीज की जरुरत नहीं है !!
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता !
मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना!!
क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है!!
और एहसान जिंदगी भर का!!
मुसकुराहटे झुठी भी हुआ करती है !!
देखना नहीं समझना सीखो !!
मुश्किल हालातों से
कभी डरा नहीं करते
हालत कैसे भी हो
उदास रहा नहीं करते
मुस्कुराते रहो हरदम तुम
मुस्कुराहट से हौसले
कम हुआ नहीं करते
महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर!!
कोई हथियार नहीं है!!
जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं!!
मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ भी हो गये,
क्या जरूरत थी मुस्कुराने की !
मस्त नज़रों से देख लेना था !!
अगर तमन्ना थी आज़माने की !!
हम तो बेहोश यूँ भी हो जाते !!
क्या ज़रूरत थी मुस्कुराने की !!
मत किया कर ऐ दिल किसी
से मोहब्बत इतनी जो लोग बात
नही करते वो प्यार क्या करेंगे !!
भीगी आंखों से तो
हर चेहरा धुंधला नजर आता है..
अगर मुस्कुरा कर देखें
तो सारा जहां खुशहाल नजर आता है..
भाग्य कोई संयोग नहीं है!!
यह परिश्रम है!!
भाग्य से महंगी मुस्कान अर्जित की जाती है!!
बहुतो को देखा हैं मैंने खुद पर हसंते हुए
खुशनसीब समझता हु खुद को
कोई तो हसंता हैं मेरी वजह से
बहुतो के दिल टूटे हैं
जिन्होंने उनकी मुस्कुराहट को
मोहब्बत समझा हैं
संभल जाओ दिल के सौदागरों
दर्द की कहनिया बढती जा रही हैं
बहुत लोग अपने चेहरे में स्माइल रखते है,
वो गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं!
बहुत छुपाया हैं तुम्हे मैंने मगर
पकड़ा गया हु कई बार
मेरी मुस्कुराहट में तुम नज़र जो आ जाती हों
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट
पर तुम मुस्कुराते कम हो
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर
तुम नज़र आते ही कम हो !!
बहुत खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कुराहट !!
पर तुम मुस्कुराते कम हो !!
सोचता हूँ देखता ही रहू तुम्हे पर !!
तुम नज़र आते ही कम हो !!
बस दो चीजें जिंदगी में कभी जुदा ना हो
यह दुआ मांगता हूं.. एक तुम हो और
दूसरी तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट है…
बस एक छोटी सी दुआ है जिन !!
लम्हो में मेरे अपने मुस्कुराते हो !!
वो लम्हे कभी ख़त्म ना हो !!
बन जाओ ख़ुशी मेरी हसना है तुम्हारे साथ !!
बन जाओ खाव्हिश मेरी उड़ना है तुम्हारे साथ !!
नहीं रह सकता तुम्हारे बिना एक पल भी !!
बन जाओ ज़िन्दगी मेरी जीना है तुम्हारे साथ !!
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी!!
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी!!
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है!!
हार कर खुशियां मनाना भी है जिंदगी!!
फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाखों ही दिल लूटे हों,
मासूम मुस्कानें अक्सर रूह को छू ही लेती हैं।
पैसे वालो के पास मुस्कान नहीं होती
गरीब के घर कभी थकान नहीं होती
सब कुछ मिलता हैं पैसो से दुनिया में
अच्छा है मुस्कुराहट पैसो की, गुलाम नहीं होती
पूरे दिन भर की थकान
पूरे दिन की मायूसी
एक पल में दूर हो जाती है…
जब तेरा मुस्कुराता चेहरा
आंखों के सामने आ जाता है…
पहले तुम्हारी याद
मेरी आंखों में नजर आती थी..
अब तुम्हारा प्यार
मेरी मुस्कुराहट में दिख जाता है..
पलकों को झुका कर सलाम करते है !!
दिल की हर दुआ आपके नाम करते है !!
कबूल हो तो बस मुस्कुरा देना !!
आपक मुस्कराहट पर तो पूरी ज़िन्दगी कुर्बान करते है !!
ना पैसा लगता है, ना कोई खर्चा लगता है,
मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
ना जिंदगी से बड़े ख्वाब मांगता हूं
ना ही मैं पैसों की बरसात मांगता हूं..
लेकिन एक चीज है
जो खुदा से रोज मांगता हूं
बस तेरे चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान चाहता हूं…
ना चांद, तारे तोड़ लाने का
वादा करता हूं…
ना तेरी राहों में फूल बिछाने का
वादा करता हूं लेकिन…
तेरे चेहरे पर यह मुस्कुराहट
बरकरार रहेगी
बस एक यही मैं तुझसे
सच्चा वादा करता हूं…
ना खर्चा लगता है, ना टैक्स लगता है
एक मुस्कुराहट ही है जो फ्री में हर
गम को भुला देती है इसलिए सदा
खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए
नजरें झुका कर वो
नजरों से सलाम करते हैं…
इस दिल की हर दुआ
हम आपके लिए करते हैं…
कुबूल हो मेरा इश्क तो
बस मुस्कुरा के नजरें मिला देना…
तेरी मुस्कुराहट पे हम
ये जान निसार करते हैं..
न दिल की चली न आँखों की,
हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए।
न जाने फिर कब मिलेगी
एक झलक आपके मुस्कान की
बड़ी मुश्किल से देख पाया था
मुस्कुराहट तुम्हारी
न जाने कौन सा समय आ गया
यहाँ लोग दुसरो के गमो से
खुश होते हैं
न जाने कितने गमो के बाद
आज हंसने का मौका मिला हैं
कतरा कतरा लेती हैं ये ज़िन्दगी
एक मुस्कुराहट के लिए
न जाने कहा खो गयी थी आपकी हंसी
कितने समय बाद आज फिर आपको हंसी आई हैं
आपकी खुशबु फिर से हवा के संग आई हैं
न कोई गाडी चाहिए
न कोई आराम चाहिए
बस एक दुआ करता हु खुदा से
तेरे चेहरे पर चमकती हुई
मुस्कान चाहिए
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल,
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका !
देख लेता हु फ़ोन में,
तेरा हसंता हुआ चेहरा बार बार
यह इस जालिम दुनिया में
हर कोई दर्द देने ही बैठा हैं
देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवां बैठे !!
हम होश मे आने वाले ही थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !!
दुनिया में खूबसूरत चेहरे
तो हजारों होते हैं लेकिन…
जिन चेहरों पर मुस्कुराहट नहीं होती
वह खूबसूरत होते हुए भी
अपनी खूबसूरती
बरकरार नहीं रख पाते…
दिल में तूफान सा आ जाता है,
जब तुम एक नजर मुस्कुरा कर देखते हो !
दिल में चाहे कितना भी गुस्सा क्यों ना हो,
चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए बस !
दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान!!
यही है जीवन जीने की पहचान!!
दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें!!
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें!!
थोड़ी मुस्कुराहट उधार दे दे
मुझे ऐ जिन्दगी
कुछ अपने आ रहे हैं मिलने
की रस्म अदा करनी है !!
तोड़ कर हमारा दिल सितमगर ज़िन्दगी !!
के मजे ले रहा है कोई ज़ालिम से इतना !!
तो पूछे किस खता की सजा दे रहा है !!
तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं।
तेरे होठों पर ये जो मुस्कान है,
उसकी वजह कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से प्यार है तुम्हे,
कही वो खुशनसीब मैं तो नहीं !
तेरे होठों की लाली और
आंखों की शरारत ने
मुझे पागल बनाया है तेरी
इस मुस्कुराहट ने !!
तेरे साथ जीने की तमन्ना लेकर
रोज तेरे पास आता हूं लेकिन..
तुम अपनी मुस्कुराहट से
हर रोज मेरा कत्ल कर देती हो!!..
तेरे लबों पर मुस्कराहट का
साज़ अच्छा है
शायद इन आँखों में मेरी तस्वीर
का आगाज़ अच्छा है !!
तेरे प्यारे से चेहरे पर
यह सादगी सी मुस्कुराहट है जो तेरी…
बस तेरी यही अदा कातिल है
जो जान ले लेती है मेरी…
तेरे चेहरे पे आ जाऊँगा एक मुस्कुराहट बनकर !!
बस अपने लबों से मेरा नाम बुलाकर तो देख !!
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर😀😀
ऐसा लगता है कि बागों में 🌺🥀🌹💐
हजारों फूल खिल गए हों…🌸🌷🌻
तेरे चेहरे की मुस्कुराहट देखकर
जिंदगी का हर गम भी कह उठता है… माशाल्लाह…
तेरे चेहरे की प्यारी सी मुस्कान देखकर
जी करता है इन्हें नजरों में कैद कर लूं
डर लगता है कहीं इस हंसते चेहरे को
मेरी नजर न लग जाए!!…
तेरे चेहरे की प्यारी मुस्कान देखकर
हमें तुझ पर ऐतबार हो गया!!…
बस एक अजनबी सा चेहरा
देखते ही देखते मेरा प्यार हो गया!!…
तेरे ख्यालात मुझे गुलाबी बनाते हैं !!
यकीं न हो तो इन मुस्कुराहटों से पूछ लो !!
तेरे खूबसूरत से चेहरे की
तेरी प्यारी सी मुस्कान पर
यह दिल कुछ इस तरह से फिदा है
कि मरते दम तक
हम इस मुस्कान की हिफाजत करेंगे…
तेरी मुस्कान का दीवाना, खुद खुदा हो जाए
बस इतनी दुआ, हम हर रोज किया करते हैं
तेरी मुस्कान इस दिल को भाने लगी है
तेरी आंखो में मुझे जन्नत नजर आने लगी है..!
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि !!
तुझे बार बार हंसाने को जी चाहता है !!
तेरी मुस्कराहट की हिफाज़त खुद खुदा करे!!
बस यही दुआ हर रोज़ हम खुदा से करते है!!
तेरी बेवफाई ने हमे
भर भर कर जख्म दिए
पर जब भी मिले तुमसे
बस किसी तरह हंस कर मिले
तेरी प्यारी सी मुस्कान
मेरे होश उड़ा देती है
तेरी हंसती हुई आंखें
यह जहां भुला देती है…
फिदा हूं मैं इन आंखों और मुस्कान
पर दुआ है कि बरकरार रहे
तेरी मुस्कान आखरी सांस तक…
तेरी प्यारी सी बातें जब याद आती है
तो चुपके से मुस्कुरा लिया करते हैं
तेरे साथ जो बीताए थे जिंदगी में लम्हे
उन पर हम खुद को लुटा लिया करते हैं
तेरी प्यार भरी नजर से
हम यूं ही घायल थे…
उस पर तेरी मुस्कुराहट
कहीं जान ना ले ले हमारी!!…
तेरी पसंद, मेरी चाहत
तेरी मुस्कान, मेरी राहत
तेरी खुशी, मेरा जहां
तुझे हर पल हंसाना, मेरी आदत….
तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है!!
तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है!!
तेरी धीमी मुस्कान
तुझे और भी खुबसूरत बना देती हैं
तेरे होठो की लाली
मेरे दिल में मोहब्बत जगा देती हैं
तेरी एक मुस्कुराहट पर
यह दुनिया तेरे नाम कर दी…
यह मुस्कुराहट यूं ही बरकरार रहे
मैंने अपनी हर खुशी तेरे नाम कर दी…
तुम्हें दीखना है अगर सुंदर
तो चेहरे पर मेकअप ना लगाया करो…
बस एक प्यारी सी मुस्कान
अपने चेहरे पर रखो हर वक्त…
अपनी मुस्कान से चेहरा सजाया करो..
तुम्हें दिल से जुदा होने नहीं देंगे !!
हाथ अपना कभी छोड़ने नहीं देंगे !!
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है !!
हम मर भी जाएँ पर तुझे रोने नहीं देंगे !!
तुम्हे खुद से दूर कभी जाने नहीं देंगे
साथ अपना कभी तोड़ने नहीं देंगे
आपकी Smile ही इतनी प्यारी हैं
हम मर जायेंगे पर आपको रोने नहीं देंगे
तुम्हारे मुस्कान से ही,
शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यूँही,
यही आखरी तमन्ना है हमारी।
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी !
तुम्हारी एक मुस्कुराहट
हमारे होश उड़ा ले जाती है!!
हम होश में आने ही वाले होते हैं
की तुम फिर से मुस्कुरा देती हो!!
तुम्हारा ये हंसता हुआ चेहरा
जैसे बागों में खिलता हुआ
फूल सा लगता है…
जब शरमा के तुम नजरें झुका देती हो
तो बागों में आई बहार सा लगता है!!
तुम्हारा आज फिर से ख्याल आया है
तुम्हारी हंसी देखकर फिर से
तुम पर प्यार आया है..!
मुस्कान एक ऐसा साधन है जो किसी को भी खुश कर सकता है। मुस्कान देना और लेना दोनों ही ज़रूरी है। मुस्कान से न केवल दूसरों का मन प्रसन्न होता है बल्कि खुद का भी।
जब हम किसी को मुस्कुराते हुए देखते हैं तो उसकी ख़ुशी हम तक भी पहुँचती है। मुस्कान दिल को प्रकाशित कर देती है। मुस्कान किसी के चेहरे पर आते ही उसका सकारात्मक प्रभाव हम पर पड़ता है।
कई बार थोड़ी सी मुस्कान से ही काम बन जाता है। लेकिन मुस्कान करना भी किसी कला की तरह होता है। मुस्कान को दिखावटी नहीं होना चाहिए। असली दिल से आने वाली मुस्कान ही अच्छी लगती है।
मुस्कान से न केवल दूसरों का मनोबल बढ़ता है बल्कि अपना भी। ख़ुश रहने का राज़ है मुस्कान। इसलिए अगर हम ख़ुश रहना चाहते हैं तो हमें भी मुस्कुराते रहना चाहिए।
बच्चों के चेहरे पर आसानी से मुस्कान आ जाती है। लेकिन बड़े होते-होते हम भूल जाते हैं कि मुस्कान कितनी शक्तिशाली हो सकती है। इसलिए हमें फिर से बचपन जैसी मुस्कान सीखनी होगी।
कोई भी काम मुस्काते हुए करें तो निश्चित रूप से अच्छा परिणाम मिलेगा। मुस्कान ही जीवन को खुशनुमा बना सकती है। इसलिए हमें अपने चेहरे पर मुस्कान बिखेरनी चाहिए और दूसरों के चेहरे पर भी।
मुस्कान से बड़ा कोई उपहार नहीं। मुस्कान ही एक ऐसी भाषा है जो सबको समझ में आती है। आइए, हम सब मिलकर दुनिया को मुस्कुराते हुए बनाएँ।
Check also-