Holi shayari 2023 – आज हम होली के ऊपर कुछ बेहतरीन होली की शायरी happy holi shayari, love holi shayari शुभकामनाए बधाई, आपके लिए हिंदी में Happy Holi Shayari 2023 और हैप्पी होली एसएमएस का एक अद्भुत संग्रह लाए। हमारे रंगीन happy holi shayari hindi को हिंदी में पढ़ें और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक या व्हाट्सएप के रूप में साझा करें।
होली भारत के मुख्य त्योहारों में से एक है, जो की रंगो त्योहार है, वैसे तो ये मुख्य हिन्दू धर्म का त्योहार है लेकिन जैसा की भारत में हम एक दूसरे के त्योहार को दिल से मानते और मानते है, इसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस त्योहार के दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे को गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल और रंग लगाते हैं। सभी रंगों से खेलते हैं। फाल्गुन मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है। होली के साथ अनेक कथाएं जुड़ीं हैं। होली मनाने से ठीक एक रात पहले होलिका दहन होता हैं इसके पीछे एक बहुत पुरानी वर्षो से चली आ रही पौराणिक कथा है।
भक्त प्रह्लाद के पिता हरिण्यकश्यप खुद को देवता मानते थे। वह संसार के रचियता भगवान् विष्णु जी के विरोधी थे जबकि उनका पुत्र प्रह्लाद विष्णु भगवान का बहुत बड़ा भक्त थे। उन्होंने अपने पुत्र प्रह्लाद को विष्णु भक्ति और पूजा करने से कई बार मना किया, जब वह नहीं माने तो उन्होंने अपने ही पुत्र प्रह्लाद को मारने का प्रयास किया। प्रह्लाद के पिता हरिण्यकश्यप ने बहुत सोचने के बाद अपनी बहन होलिका से मदद मांगी। होलिका को एक बहुत ही विशेष वरदान प्राप्त था वो आग में नहीं जल सकती थी। होलिका अपने भाई की सहायता करने के लिए तैयार हो गई। होलिका प्रह्लाद को लेकर चिता में जा बैठी परन्तु विष्णु भगवान् की कृपा से प्रह्लाद पूरी तरह से सुरक्षित रहे और होलिका जल कर भस्म हो गई।
Happy Holi Shayari 2023
मेरी एक तरफ़ा मोहब्बत का किस्सा
पुरे शहर में मशूर था
रंग मैं भी लगाना चाहता था उसे
पर उसे किसी और के हाथों रंगना मंजूर था
होली पर बचपन की याद आई
ज़िंदगी के उन लम्हों में कितने रंग थे भाई
सुनो मैं गुलाल भेज रही हूँ
लिफ़ाफ़े में रखकर ख़याल भेज रही हूँ
तेरे आने से आबाद हुआ की जाने से बर्बाद
जहाँ में उठ कुछ सवाल भेज रही हूँ
सुनो मैं गुलाल भेज रही हूँ
होली ने उन को और भी दीवाना क्र दिया
दीवानो को बन आई है होली के रूप में
ये खुदा आज कुछ तो रहम क्र दे
मेरे दोस्त आज नहीं रह पायंगे
लगवा दे इन्हे किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पुरे साल नहीं नहाएंगे
होली पर बचपन की याद आई
ज़िंदगी के उन लम्हों में कितने रंग थे भाई
सुनो मैं गुलाल भेज रही हूँ
लिफ़ाफ़े में रखकर ख़याल भेज रही हूँ
तेरे आने से आबाद हुआ की जाने से बर्बाद
जहाँ में उठ कुछ सवाल भेज रही हूँ
सुनो मैं गुलाल भेज रही हूँ
मोहब्बत का रंग चढ़ा था मुझे फ़रवरी में
लो अब रंगो का महीना फाल्गुन भी आ गया
हमने लगा दी है थाप फागुन की ढोलक पर
इश्क़ के गुलाल में रंगने का मौसम आ गया
फीकी है हर चुनरी फीका हर बन्धेज
जिसने रंगा रूह को वो सच्चा रंगरेज
हर वक्त मेरे खव्बों में आते रहते तुम,
खव्बों से बहार भी आओ मुझे रंग लगाना है
बात हो जाये तो बात बन जाए
बात बढ़ जाये तो कोई क्या करे
रंग लग जाए तो छूट जाये
रंग चढ़ जाये तो कोई क्या करे
रंग लगाते है वो किसी और को,
और रंग हमारा उड़ जाता है
वो मुझे देखते ही रंग जाती थी
लाल गुलाबी हया में;
उसे शायद होली के लिए
रंगो की जरुरत नहीं
इस होली सारे गिले-शिकवे मिटा देना
राह दुश्मन भी मिल जाए उसे भी गले लगाकर
2 चुटकी गुलाल लगा देना
हजार रंग इस दुनिया में मगर,
मैं रंगना चाहूँ सिर्फ तेरे रंग में
बात हो जाये तो बात बन जाए
बात बढ़ जाये तो कोई क्या करे
रंग लग जाए तो छूट जाये
रंग चढ़ जाये तो कोई क्या करे
हर वक्त मेरे खव्बों में आते रहते तुम,
खव्बों से बहार भी आओ मुझे रंग लगाना है
इस होली सारे गिले-शिकवे मिटा देना
राह दुश्मन भी मिल जाए उसे भी गले लगाकर
2 चुटकी गुलाल लगा देना
love holi shayari
इस होली हलाल का असर नहीं हुआ
उसके रंगो ने मेरे गालो को जो नहीं छूआ
मेरी एक तरफ़ा मोहब्बत का किस्सा
पुरे शहर में मशूर था
रंग मैं भी लगाना चाहता था उसे
पर उसे किसी और के हाथों रंगना मंजूर था
होली ने उन को और भी दीवाना क्र दिया
दीवानो को बन आई है होली के रूप में
ये खुदा आज कुछ तो रहम क्र दे
मेरे दोस्त आज नहीं रह पायंगे
लगवा दे इन्हे किसी लड़की के हाथो रंग,
कमीने पुरे साल नहीं नहाएंगे
आसमान भरा है रंगो से
पर ज़िंदगी मेरी बेरंग है
ना कोई मेरा अपना मेरे साथ है
ना ही खुशी मेरे संग है
शयद तेरे प्यार का
ऐसा रंग चढ़ा की
अब कोई रंग चढ़ता ही नहीं है
होली खेलो यार से
किसी के दिल के साथ नहीं
ज़माने के लिए तो एक साल में आती है होली
लेकिन मुझे तो हर रोज रंग देती है
तेरी यादें
ये होली के मजे कुछ खास नहीं ,
रंगना था जिन्हे वो पास नहीं
सात रंगो से बनी रंगोली
खुशियों से भर गयी मेरी झोली
रंगो का खेल है ये होली
रंगो में रंग जाते सब ऐसी है होली
हर साल ये फाल्गुन मॉस में
खुशियाँ ले आता होली
अपने साथ रंगो की उड़ान है लता होली
Apni to pehle hi HOLI
Par apko Happy Holi
Each and every color
Has its own significance.
Lets celebrate this holi with all
Those significance of colors
Kabhi sirf manpassand rango se puri
Tasveer bani hi nhi, na toh yeh
Zindgi bhi sirf manpassand rango se kese
Bani rehegi
Don’t adjust with colors
Blend with it
Happy Holi
Happy Holi
Some colors are good to be
Permanent
May this colors fill colors in your life
To every shade of you, I wish
Happy and colorful Holi
In a city full of colors,
One who chooses to himself has either
Found his true colors left in life
Try to be a Rainbow
In someone’s cloud
Holi Shayari 2023
happy holi shayari
On this day delightful day of color
May god gift you lot of happiness
And love
जलती हुई होली की आग को
सिर्फ हाथ जोड़कर मत लौट आना
जब पूजा करो उसकी
तो असल में अपनी नफरत जलाना
Holi Shayari Image 2023
होली पर नहीं चहिये ये गुलाल
ना ही नीला ना ही चहिये लाल
बस भगवान् से ये मांगते है की
तुम्हरे साथ आए होली हर साल
May your smile be as bright
As the colors, I really hope for
Your happiness & all the wonders
हवाओं में खुसबू जहा रंगीन होगी वजह गुलाल होगी
भर मुट्ठी हाथो में गुलाल किसी मोड़ पर मुलाकात होगी
Holi Shayari Image 2023
बात ऐसी है
खुशियों के इस त्योहार में सब्र ना खोना
याद आ जाये हमारी तो थोड़ा सा
रंग लगा लेना
अबकी बार होली कुछ इस तरह मनायेंगे
ना तू दिखे ना मैं दिखूँ
सब एक से हो जाए
क्यों बेरंग पड़े हो, रंग जाओ खुशियों के संग में
भूल के सरे बैर रंग भर लो एक दूजे के जीवन में
Happy Holi
इसी घर में आएगी आपकी डोली
एंड विशिंग यू अ वैरी हैप्पी होली
मत बचा खुद को होली के रंगो से
बचा खुद को सिर्फ इंसान के रंगो से
May the bright colors of
Holi take all the darkness away filling
Lives with hopes & happiness
Warm wishes on Holi
Itne rang dekh liye logo ke
Ki holi berang se lag rehi hai
हर तरफ पानी और रंगों का पहरा
शायद इन्हे भी, इश्क़ गहरा है
Let yourself free to embrace
And to Feel every color in you
होली का रंग दो दिन में उतर जाता है,
इश्क़ का रंग चढ़ता ही जाता है
होली पर बचपन की याद आई
ज़िंदगी के उन लम्हों में कितने
रंग थे भाई !!
होली पर तुझे रंग लगाऊ
या तुझे तेरे रंग दिखाऊ
प्यार के रंग हजार
रंग बिरंगे रंगो की फुवार
आपकी ज़िंदगी में हो
खुशियों की बौछार
आओ हम सब मिलकर बनाये
होली का त्योहार
रंग लगाने के बदले
रंग दिखा देते है लोग
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाये आपकी झोली
आप सबको मेरी तरफ से
हैप्पी होली
happy holi shayari hindi
हर त्यौहारों का अपना मिज़ाज होता है
खुशियों का संदेशा हर एक को देता है
त्यौहारों का राजा हमारा देश है
साथ रहो, खुश रहो, यही होली का संदेश है
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
होली है
रंग से ना डरे
रंग बदलने वालो से डरे
भूल सारे झमेले
देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है दुनिया
Live in Colors
Happy Holi
होली का त्योहार रंगो से मांयेंगे
तू एक बार देख के मुस्करा दियो
हम यूँ ही लाल हो जायेंगे
कैसे रंगे हम खुद को इश्क़ के रंग में
जब तू है ही नहीं इस होली अपने संग में
बचपन क़ैद हो गया है
चलो आज़ाद करे
बेरंग सी ज़िंदगी में,
चलो कुछ रंग भरें
रंगों से भी कुछ सीखें
चलो दुश्मन को भी अपना बनाएं
छोटे छोटे पलों में,
होली के रंगो में
चलो खुशियाँ तलाश करें
होली के रंगो से बचने की जरुरत नहीं है
बस रंग बदलने वालों से बचकर रहना
Happy Holi 2023
एक रंग मोहब्बत का गालों पर सजा देना
जो रंग तुम्हे पसंद आए मेरे नाम का लगा लेना
उसने गुलाल क्या मल दिया गालों पर
अब की
होली पर नहाना नहीं हुआ
करीब आओ दूरिया को थोड़ा कम करो,
मुट्ठी भर गुलाल तुम अपने हाथो से मेरे बालों में भरो
मैं भी तुम्हरे गलो को चूम लू
तुम भी मुझे अपने दुपट्टे में छुपा के बहो में भरो
रंग भी बे-रंग हो गए है
रंग बदलने वालो के आगे
होली क्या वो खूब खेलती है
लगा कर गुलाल अपने लवों पे
मेरे लवों पर रख देती है
romantic holi shayari image
I hope you focus on refreshing
your soul with colors and look
How beautifully your life gets painted
ज़िंदगी का असली रंग तो तूने दिखाया है
ये वक्त तुझे भी होली मुबारक
Life is about
Using the whole
Box of crayons
This Holi focus on refreshing your soul
With colors and look how beautifully
Your life gets painted
Sometimes all you need
Is a little splash of color
This Holi let’s unite and paint
The heart with colors of happiness
नटखट सा त्योहार होली का यारो
चरित्र को अपने संभालो
रंग लगाओ मोहब्बत का उसको
टूटने से तुम गुल गुलाब बचाओ
Happy holi
रंग का त्योहार है होली
ख़ुशी ख़ुशी मना लेना
हम थोड़ी दूर है आपसे
थोड़ी गुलाल मेरी तरस से लगा लेना
सुनो
कोई और रंग अबे खरीदे तो नहीं ?
पिछली दफा जो रंग लगा के गए थे
इश्क़ का वो रंग अब तलाक
उतरा नहीं है
मैं रंग हूँ अपने दोस्तों के चहेरे का
जितना वो खुश रहेंगे उतना मैं निखरता रहूँगा
friendship holi shayari in hindi for friends
आया त्योहार रंगो का
रंग है खुशियों का
बुराई पे अच्छाई का
अच्छाई में प्यार का
ज़िंदगी के रंग तो कही उड़ गए है
बचपन के साथ कहीं खो गए
फिर आया ये त्योहार हमे याद दिलवाने
की रंग अब भी बाकि है ये समझाने
बचपन कही गया नहीं उम्र के साथ
ये भी यही छिपा है उस एहसास के साथ
ज़िंदगी को जीना मत छोड़ो
ज़िंदा हो तो बचपन मत छोड़ो
मनाओ हर पल ज़िंदगी का
जैसे दिन हो रंगों की होली का
Happy holi wishes
friend lover holi shayari
Happy holi quotes
Happy holi wishes in hindi
love holi shayari image
Holi Shayari
नई होली नए रंगो का नया पैगाम लेकर आयी है
त्योहार की इस खुशी में ये घर में खुशिया लाई है
यू तो रंग लगता है हर कोई मेरे गालो पर
मजा तो उसके हाथो के रंग में है
और आसा है रंग लगाना उसके गालों पर
मुझे रंगना तो उसके रंग में है
होली के सतरंगो से जीवन में तू रंग भर दे
आके तू मेरी जीवन में मेरी जीवन को रोशन कर दे
पिचकारी की धार और रंगों की बौछार
संग हो अपनों का प्यार यही है
यही है दोस्तों असली होली का त्योहार
Read also – Sad shayari in english
एक मेरे ही रंग बेरंग थे शायद
एक मेरे ही रंगो ने छोड़
बाकी सब ही सब ही के रंगो ने रंगा
उसको
बेख्याली में भी एक ही ख्याल आए
क्यों जानवरो पर रंग डालते है
ये सवाल आए
आज उसे भी रंग किसी ने लगाया होगा,
जो कल मेरे सारे रंग था
देखने होते है रंग के भी जरुरी
ये दिल भी किस बात से तंग था
तुम्हे भी होली मुबारक हो
जो हमारी ज़िंदगी में अँधेरा करके
खुद रंगो से खेल गयी
इतनी इनायत करदे मेरे मौला
तेरे रंगो के आगे हर रंग फीका पद जाये
पलकों पे सारे रंग है
तो ख्याल क्यों बे-रंग है
तेरे इश्क़ के रंग में मुझे कुछ यू रंग दे
के ता-उम्र न छूटे
ना रंग रहे पहले जैसे, न चेहरा उनके जैसा
कैसे खेले हम होली ,उनके संग का एक वादा
कोई रंग उसे लगा रहा था
और चेहरा मेरा लाल हो रहा था
वो किस्से पुराने है
वो बाते पुरानी है
वो बचपन की खुशियों
की बात निराली है
वो रंगो से खेलना
वो पानी से भिगोना
वो दोस्त के साथ
होली मानाने की
याद निराली है
ज़िंदगी हर रोज नया रंग दिखा रही है
और हम होली का इंतज़ार कर रहे है
मीठा हो हर एक बोल आपका
खुशियों से भर जाये आपकी झोली
इस साल भी हमारी तरफ से
आपको और आपके परिवार को
Happy Holi
वो कहते है की
होली में सब कुछ बुरा जल जाता है
अरे चलो छोड़ो
तुम तो अभी मेरे सामने हो