Zindagi shayari? हमारी busy ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से मोड़ आते है जिससे हमें बहुत कुछ सिखने को मिलता है तो आज हम इसलिए आपके लिए कुछ ऐसी शायरी लाये है जो पूरी तरह से हमारी ज़िन्दगी का आइना है
अगर आप किसी भी image को अपने किसी चाहने वाले को शेयर करना चाहते है या download करना चाहते है तो आप इमेज पर है long press करके आसानी से डाउनलोड कर सकते
zindagi shayari in hindi
कुछ रिश्ते
किराए के घर जैसे होते है,
कितना भी दिल से सजा लो,
कभी अपने नहीं होते है..
दुनिया में तीन तरह के लोग होते है
दूसरों को दुःख से दुखी
दूसरों के सुख से दुखी
बिना बात के खामखां दुखी
मैं ना बहुत कंजूस हूँ यार
मुझसे किसी को धोखा नहीं दिया जाता है
जमाना कुछ भी कहे उसकी परवाह नहीं करता
जहा जमीर नहीं मानता
उन्हें सलाम नहीं करता
Read also – success shayari in english
मेरी ख़ामोशी को मेरा Attitude मत समझना,
बस कुछ ठोकर ऐसी खाई है,
की अब बोलने का मन नहीं करता
zindagi shayari in hindi
जिंदिगी में उन लोगो को कभी नहीं भूलना चाहिए
1.जिसने तकलीफ़ दी है
2.जिसने तकलीफ़ में साथ दिया
दिल समुन्द्र जैसा रखना साहब
नदियाँ खुद ही मिलने आयेंगी
Read also – Funny shayari
अगर करनी है मोहब्बात तो मरे रूह से करो,
इस चेहरे पर तो ना जाने कितने मरते है
कितना सब्र होता था
चिट्ठी के ज़माने में
रिश्ते टूट जाते है
आज तो Late reply आने से
रात भर करता रहा
तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला
सुबह तक सूरज हो गया
Read also Pyar mohabbat shayari
आसान नहीं है औरत का
किरदार निभा पाना
एक सफ़ेद चादर है और
दाग पानी से भी लग सकता है
Read also – Valentine day Shayari
एक आसान सी सलाह जिंदिगी की ए दोस्त
सह लो तो सुखी, कह दो तो दुखी
मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है
पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में
जिनकी नजरों में हम
अच्छे नहीं है..ना.. जनाब नेत्र दान कर सकते है…
Read also – Very sad shayari in english
बहार रिश्तों का मेला लगा है,
भीतर हर शख्स अकेला है
ज्यादा दूर देखने की चाहत में,
बहोत कुछ पास से गुजर जाता है
अब उनके साथ खुस रहना है,
जो मेरी ख़ुशी से खुश है
Read also: Sad shayari on zindagi
हर किसी को खुश रखना शायद
हमारे बस में ना हो पर
किसी को हमारी दुःख
ना पहुंचे यह तो हमारे बस में है
बस इतना करीब रहो,
बात भी ना हो तो
दूरी ना लगे
ख्वाहिशों ने बताया की मचलना कैसे है और
हकीकत ने चुप रहकर
जीना सीखा दिया
अब जब उसको चाँद कहा है,
तो ये दुरी भी सहनी पड़ेगी ना
Read also – Joker Quotes
डूबता सूरज हाथ में चाय,
तुम आ जाओ तो समां बन जाये
इश्क़ का जुआ खेल चुके है हम आज
वो रानी किसी और की
और जोकर बन गए है हम
रिश्ता रहे ना रहे
यादें तो आखिरी सास
तक साथ रहती है
हमसे भूल
हो गई दोस्ती करके,
माफ़ करना तुम तो
दुश्मनी के काबिल नहीं
हाथ क्या मिलाया कुछ दोस्तों से,
कमबख्त दुःख सारी लकीरे मिट गई
क्या फर्क पड़ता है
असल में हम कैसे है,
जिसने जैसी राय बना ली
उसके लिए तो वैसे है
Read also Pyar bhari shayari
तेरे बगैर इश्क़ हो तो कैसे हो,
इबादत के लिए खुदा भी तो जरुरी होता है